अनार का हर एक छोटा दाना कई गुणों से भरपूर होता है। अनार सौ बीमारियों की एक दवा है। इसका रस अगर कपड़ों पर लग जाएं तो यह असानी नही छूटता। मगर अनार खाकर आप अपनी कई बिमारियों को दूर कर सकते हैं।अनार कई रोग में गुणकारी है।

पित्तनाशक, कृमि का नाश करने वाला, पेट रोगों के लिए हितकारी तथा घबराहट को दूर करने वाला होता है।- अनार स्वरतंत्र, फेफड़े, यकृत, दिल, आमाशय तथा आंतों के रोगों पर काफी लाभकारी है। अनार में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीवायरल और एंटी-ट्यूमर जैसे तत्व पाये जाते हैं। अनार विटामिन्स का एक अच्छा स्रोत है। इसमें विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

अनार के छिलकों को पानी में उबालकर, उससे कुल्ला करने से सांस की बदबू समाप्त हो जाती है।अनार के छिलकों के चूर्ण का सुबह-शाम एक-एक चम्मच सेवन करने से बवासीर ठीक हो जाता है। खांसी में अनार के छिलके को मुंह में रखकर उसे धीरे धीरे चूसना शुरू कर दें

अब अनार खाने के तो अनगिनत फायदे हैं, पर क्या आपको पता है कि सेहत के लिए जितना फायदेमंद अनार है, उतना ही उसके छिलके. अनार का छिलका इतना गुणकारी होता है कि अगली बार आप जब भी अनार खाएंगे, उसके छिलके कचरे के डब्बे में फेंकने से पहले 20 बार सोचेंगे.

ब्लैक रैसिन्स औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

https://waapp.me/wa/9XKooVWE

https://cutt.ly/kjIoDI0

पेट की तकलीफ के लिए औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

shakti mantraऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

https://waapp.me/wa/cdWjTnZk

https://cutt.ly/LjIoZip

ROKO -Gऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

https://waapp.me/wa/acnBNUPy

https://cutt.ly/zjIoVH9

 

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.