हरी मिर्च आपके भोजन में तीखापन और स्वाद लाने के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य को अनेक तरह से बेहतर बनाए रखने में भी मदद करती है।हरी मिर्च में अनेक प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जिनमें विटामिन ए, बी सी, आयरन, कॉपर, पोटेशियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट प्रमुख होते हैं। इनके साथ साथ हरी मिर्च मे बीटा कैरोटीन, क्रिप्टोक्सान्थिन, लुटेन जक्सन्थिन आदि स्वास्थ्य वर्धक चीजे भी मौजूद होती है।हरी मिर्च में ऐसे पोषक तत्व होते है जिनसे हार्ट को बहुत फायदा होता है जिससे हार्ट अटैक होने के चांस कम हो जाते है। यह शरीर में खराब कोलेस्ट्रोल को कम करके धमनियों के सख्त होने को रोकती है। यह शरीर में फिब्रिनोल्प्टिक की गतिविधि को बढ़ाती है जिससे दिल का दोरा आने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

2. आँख, दाँत और हड्डियों के लिए हरी मिर्च बहुत फायदेमंद होती है क्योंकि इनमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

3. हाई ब्लड प्रेशर ( उच्च रक्तचाप) की शिकायत होने पर हरी मिर्च का सेवन करके इसे सामान्य किया जा सकता है। शोध के अनुसार हरी मिर्च रक्त में जमने वाले थक्कों की समस्या ठीक करती है साथ ही हृदय से संबंधित बीमारियों में फायदेमंद है।

4. हरी मिर्च में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में मौजूद होते है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। इसके सेवन से आप छोटी छोटी बीमारियों से बच सकते है।

5. हरी मिर्च में एंटी-ओक्सिडेंट होते है जिनके सेवन से पाचन क्रिया चुस्त दुरुस्त रहती है। हरी मिर्च में फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं जो भोजन को जल्दी पचाने में सहायक होते हैं। हरी मिर्च का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत कर पाचन क्रिया को दुरुस्त करती हैं।

क्या आप झड़ते बालों औ गंजेपन से परेशान अब अपनाएं शिलाजीत युक्त Dr Nuskhe Shikakai Oil घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें 

https://waapp.me/wa/EKUUCVPv

शहद भी सूखी खांसी को कम करने में मददगार है।

एक चम्मच शहद में अदरक को मिला कर इसका सेवन करें। इसे सूखी खांसी से राहत मिलेगी।

अदरक का इस्तेमाल सूखी खांसी से निजात पाने के लिए बहुत फायदेमंद है। सर्दी-जुकाम होने पर आप अदरक वाली चाय तो जरूर पीते ही होंगे जितनी ये स्वाद में अच्छी है उतने ही अदरक के फायदे गजब के है। सूखी खांसी में अदरक के सेवन से राहत मिलती है। अदरक के टुकड़े छोटा-छोटा काट कर इसे एक कप पानी में डालकर गैस पर थोड़ी देर के लिए उबालें। इस पानी को दिन भर में थोड़ा-थोड़ा करके पीते रहें। सूखी खांसी दूर करने के लिए इससे बेहतरीन सिरप कुछ और नहीं हो सकता है।

क्या आप झड़ते बालों औ गंजेपन से परेशान अब अपनाएं शिलाजीत युक्त Dr Nuskhe Shikakai Oil घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें 

https://waapp.me/wa/EKUUCVPv

मुलेठी किसी औषधि से कम नही है यह बलगम कम करने का काम करती है। मुलेठी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। एक कप गर्म पानी में दो चम्मच मुलेठी की जड़ डालें। इसे 15 से 20 मिनट तक अच्छी तरह से उबालें। दिन भर इसे थोड़ा-थोड़ा पिएंगे, तो खांसी कम होने लगेगी।

क्या आप झड़ते बालों औ गंजेपन से परेशान अब अपनाएं शिलाजीत युक्त Dr Nuskhe Shikakai Oil घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें 

https://waapp.me/918860714752

ड्राय कफ के क्या हैं खतरे

क्या आप झड़ते बालों औ गंजेपन से परेशान अब अपनाएं शिलाजीत युक्त Dr Nuskhe Shikakai Oil घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें 

https://waapp.me/wa/Aw7dJ84j

 

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.