फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें और पाएं रोज़ाना घरेलु उपचार
खट्टा आंवला कई लोग खाना पसंद करते हैं और कई लोगों को यह अच्छा नहीं लगता। वैसे आपने भी आंवले को जरूर खाया होगा। आंवला खाने के कई फायदे है जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो।
तो चलिए जान लेते है आंवले से होने वाले फायदे
आंवले में बहुत गुण होते है। इससे उम्र भी लंबी होती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है। बालों की मजबूती में भी फर्क पड़ता है।
सर्दी के मौसम का आगाज हो गया है। इस मौसम में फल और सब्जी खाने का अपना एक अलग ही आनंद मिलता है। कई नई तरह की चीजें बाजार में आती हैं, जो सेहत के बेहद फायदेमंद होती हैं। उन्हीं में से एक आंवला। हम आपको बता दें कि एक आंवले में विटामिन सी की मात्रा 600 मिलीग्राम होती है। ध्यान दें कि विटामिन सी की अन्य चीजें, जैसे नींबू या ऑरेंज में इस विटामिन की मात्रा हवा या धूप के सम्पर्क में आने से कम हो जाती है, लेकिन आंवला इस विटामिन का एक सोर्स है, जिसमें विटामिन सी हमेशा मौजूद रहता है। यदि आप रोज एक आंवले का सेवन करते हैं, तो आपकी सेहत में इसके चमत्कारिक परिणाम देखने को मिलते हैं। एक आंवले के सेवन से सेहत में पडऩे वाले वो दस फायदे क्या हैं…यहां जानिए जिन व्यक्तियों को हार्ट की शिकायत होती है, उन्हें आंवला रामबाण की तरह काम करता है। जी हां, रोज एक आंवले के सेवन से न सिर्फ खराब कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है, बल्कि यह हार्ट प्राब्लम से भी बचा के रखता है।जो लोग मोटापे से परेशान हैं और मोटापा कम करने के लिए न जाने क्या-क्या जतन करते हैं, उनके लिए भी आंवला किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है। बस, रोज एक आंवला खाएं, फिर देखें इसका चमत्कार…इसके सेवन न सिर्फ मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, बल्कि वजन भी बड़ी तेजी से कम होने लगता है।
ब्लैक रैसिन्स औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
पेट की तकलीफ के लिए औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
shakti mantraऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
ROKO -Gऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे