फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें और पाएं रोज़ाना घरेलु उपचार
बेल का शरबत गर्मियों में पेट को ठंडक पहुंचाता है. इसके रस के शहद के साथ मिलाकर पीने से पेट की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. सके साथ ही इसका सेवन लू से बचाने में भी मदद करता है बेल का नियमित सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को संतुलित बनाए रखता है सिर्फ बल ही नहीं बेल की पत्तियां भी सेहत के लिए फायदेमंद हैं. इसकी पत्तियां ब्डल प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करती हैं. इसके लिए पत्तियों को पानी में उबाल कर छान लें और इस पानी को पिएं. ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाएगा. साथ ही अस्थमा का अटैक आने या दिल की धड़कन असामान्य हो जाने पर बेल की जड़ का काढ़ा आराम देता है. फिर भी ऐसा करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें बेल थियामाइन, रिबोफ्वेलिन और बीटा-कैरोटीन का अच्छा स्त्रोत है. ये सभी तत्व लिवर संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं. साथ गर्मी में होते वाली जलन के लिए भी बेल फायदेमंद है. इसके लिए कच्चे बेल की गिरी को तोड़कर तिल के तेल में दो-तीन दिन के लिए डालकर रख दें, फिर इससे शरीर की मालिश करें,यह ठंडक देता है.किसी भी प्रकार के रक्त विकार को दूर करने में बेल फायदेमंद है. सदि रक्त दूषित हो जाए तो इसे साफ करने के लिए बेल के रस को गुनगुने पानी में मिलाए और शहद की कुछ बूंदे मिलाकर इसे नियमित रूप से पिएं. कुछ समय में रक्त साफ हो जाएगा.
बेल कई रोगों की रोकथाम कर सकता है तो कई रोगों को ठीक करने के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है। आप कफ-वात विकार, बदहजमी, दस्त, मूत्र रोग, पेचिश, डायबिटीज, ल्यूकोरिया में बेल के फायदे ले सकते हैं। इसके अलावा पेट दर्द, ह्रदय विकार, पीलिया, बुखरा, आंखों के रोग आदि में भी बेल के सेवन से लाभ मिलता है। आइए बेल के सभी औषधीय गुणों के बारे में जानते हैं।बेल (bael tree) बहुत ही पुराना वृक्ष है। भारतीय ग्रंथों में इसे दिव्य वृक्ष कहा गया है। इस वृक्ष में लगे हुए पुराने पीले पड़े हुए फल, एक साल के बाद पुनः हरे हो जाते हैं। इसके पत्तों को तोड़कर रखेंगे तो 6 महीने तक ज्यों के त्यों बने रहते हैं। इस वृक्ष की छाया ठंडक देती है और स्वस्थ बनाती है। बेल का पेड़ मध्यमाकार, और कांटों से युक्त होता है। इसके तने की छाल मुलायम, हल्के भूरे रंग से पीले रंग की होती है। नई शाखाएं हरे रंग की, और टेढ़ी-मेढ़ी होती हैं। इसका पत्ता हरे रंग का होता है, और पत्तों के आगे का भाग नुकीला और सुगन्धित होता है।
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शिलाजीत के फायदे : शुद्ध शिलाजीत घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें मूल्य 698rs
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ROKO -Gऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे