आज के समय में बहुत लोग पान खाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह हमारे मुंह के स्वाद को बदल देता है और जिससे हम ताजगी का अनुभव करते हैं। परंतु उसके अलावा भी पान के पत्तों के बहुत सारे फायदे हैं जो आपकी दिनचर्या में होने वाली जो भी परेशानी है उन्हें यह दूर करने में लाभदायक है। इसलिए आज हम आपको पान के पत्तों के फायदे के बारे में बताते हैं जिसका अगर आप उपयोग करेंगे तो यह आपके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद रहे पान के पत्तों में औषधीय गुण होता है जिसके कारण अगर हमें कहीं चोट लग जाती है, तो उस घाव में पान की पत्तियों को पीसकर लेप लगाने से घाव के जितने भी दर्द है, उन्हें यह दूर कर देता है। उसके बाद आप चाहे तो एक पान के पत्ते को निकालकर उस घाव को बांधे, इससे वह घाव पूरी तरीके से धीरे धीरे ठीक हो जाएगा। पान के पत्तों को पानी में उबालकर इसे पीने से सर्दी, खांसी, कफ, जुकाम से राहत मिलता है। पान खाने से हमारे पाचन क्रिया को भी यह सही करता है क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जिसके कारण यह कब्ज की समस्या, एसिडिटी इन सब को दूर करता है। इससे पेट के विकारों को भी यह दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कहते हैं कि अगर किसी काम में सफलता न मिल रही हो या मुश्किल हालातों से जूझना पड़ रहा हो तो सबकुछ ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए। लेकिन हिंदू धर्म में हर बात का संस्कार है। यानी कि जब आप ईश्वर को सबकुछ अर्पित करते हैं तो उनकी प्रतिमा या फोटो के सामने बैठकर उन्हें प्रणाम करें। इसके बाद हाथ में गंगा जल लेकर मन में जो भी उलझनें हैं उसे व्यक्त करें और कहें कि अब सब आपको समर्पित है। इसी के साथ हाथ का जल भूमि पर डाल दें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देवी-देवताओं को पान क्यों चढ़ाया जाता है। दरअसल इसलिए अर्पित करते हैं कि वह आपकी सारी तकलीफों और परेशानियों का जिम्मा अपने सिर ले लें और आपको सफलता दिलाएं। आइए जानते हैं कि कौन से भगवान को पान चढ़ाने का क्या फल मिलता है
शिकाकाई ऑयल कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
गुड़हल कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
केश आरोग्य कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे