Bottle Gourd  Benefits: रोजाना एक गिलास लौकी का जूस पीने से घटेगी पेट की चर्बी, Diabetes में ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल!
लौकी का जूस पेट की चर्बी के लिए (Gourd Juice For Belly Fat) रामबाण साबित हो सकता है. साथ ही लौकी का जूस डायबिटीज में (Bottle Gourd Juice In Diabetes) भी फायदेमंद माना जाता है. लौकी उन फूड्स में एक है जो आपके वजन घटाने (Weight Loss) और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए जाने जाते हैं.

वजन घटाने के लिए कारगर हो सकता है एक गिलास लौकी का जूस!
खास बातें
लौकी के जूस में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है.
लौकी का जूस वजन घटाने के साथ डायबिटी में भी देता है फायदे!
रोजाना करें लौकी के जूस का सेवन, जानें लौकी का जूस बनाने की विधि.
Bottle Gourd For Weight Loss: वजन घटाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, ताकि एक फिट बॉडी पाई जा सके, लेकिन आपके पास लौकी (Bottle Gourd) जैसी चीज होने के बाद भी आप वजन घटाने के उपायों (Weight Loss Remedies) के बारे में सोचते रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि वजन घटाने के लिए लौकी की जूस (Bottle Gourd Juice For Weight Loss) सबसे ज्यादा असरदार हो सकता है. लौकी की न सिर्फ सब्जी बनाई जाती है बल्कि लौकी का जूस पीकर आप पेट की चर्बी (Belly Fat) भी घटा सकते हैं. हमेशा घर पर रहने और शारीरिक रूप से एक्टिव न रहने से हमारा वजन तेजी से बढ़ने लगता है और बॉडी फैट (Body Fat) में भी तेजी आ जाती है. इससे हमारा शरीर न तो दिखने में अच्छा लगता है और ही हेल्दी रहता है.

डॉ नुस्खे Thyroid weight loss kit ऑर्डर करने के लिए नीचे https://waapp.me/wa/1Fq7fvLu

मोटापा कई बीमारियों का कारण बन जाता है. वजन बढ़ने से हम आत्मविश्वास भी खो देते हैं. अगर आप भी हमेशा फिट रहना चाहते हैं तो गर्मियों के इस मौसम में लौकी का जूस (Bottle Gourd Juice) पिएं. घिया या लौकी लगभग सभी जगह मिलने वाली एक आम सब्‍जी है. न सिर्फ लौकी की सब्‍जी पोषक तत्‍वों से भरपूर होती है, बल्कि लौकी का जूस आपके वजन घटाने में मददगार हो सकता है. लौकी के जूस के फायदे (Bottle Gourd Juice Benefits) जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे! लौकी का जूस पेट की चर्बी के लिए (Gourd Juice For Belly Fat) रामबाण साबित हो सकता है.

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ेगी और वीर्य होगा गाढ़ा, बढ़ेगा सम्भोग समय or ताकत,, तनाव दे भरपूर, डॉ नुस्खे वीर्यशोधन चूर्ण ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/CtDS

लौकी का जूस डायबिटीज में (Bottle Gourd Juice In Diabetes) भी फायदेमंद माना जाता है. लौकी उन फूड्स में एक है जो आपके वजन घटाने और ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल करने के लिए जाने जाते हैं. शुरुआत में लौकी के जूस को हफ्ते में 3 दिन पी सकते हैं. इसके साथ ही एक्सरसाइज करने से आपको अपने शरीर में खुद बदलाव दिखने लगेगा!

लौकी का जूस कैसे घटाता है वजन |

कुछ फूड्स होते हैं जिनका सेवन कर वजन को कंट्रोल में रखा जा सकता है. यह फूड्स हर सीजन में मौजूद होते हैं. गर्मियों का सीजन भी वजन घटाने के अनुकूल है. वजन को तेजी से कंट्रोल करने के लिए लौकी का जूस काफी कारगर हो सकता है. लौकी में मौजूद विटामिन बी, पानी और फाइबर मिलकर आपके शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाते हैं और पाचन तंत्र को सक्रिय करते हैं. यह आपकी भूख को कंट्रोल करने और कब्ज संबंधी समस्याओं को कम करने में भी मदद करता है. ये कारण वजन घटाने के लिए सबसे

ब्रेस्ट बढ़ाने के लिए यह पूरी तरह से एक प्राकृतिक प्रॉडक्ट है। अगर आप अपने स्तन को सही आकार और टाइट करना चाहती हैं तो इस तेल से 5 से 10 मिनट तक हल्की मसाज करें। घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://waapp.me/wa/jhVBNNPT

महत्वपूर्ण हैं.
वजन को तेजी से कम करने में लौकी का जूस काफी फायदेमंद माना जाता है

शायद बहुत से लोगों को यह सुनकर यकीन न हो कि लौकी का जूस वजन घटाने में रामबाण साबित हो सकता है. अगर हफ्ते में 3 दिन लौकी का एक गिलास जूस का सेवन किया जाए और रोजाना एक्सरसाइज की जाए तो आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लग सकता है. लौंकी में विटामिन बी के अलावा, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन ए, विटामिन ई, आयरन, फोलेट, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं. जो वजन घटाने को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं.

मर्दाना ताकत,यौन की समस्या से है परेसान अभी ऑर्डर करे डॉ नुस्खे कामदेव churan ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://waapp.me/wa/rMk7Biwu

डायबिटीज रोगियों के लिए कमाल है लौकी का जूस |
लौकी एक ऐसी सब्जी है, जिसमें काफी मात्रा में पानी और फाइबर होता है. इसलिए ये डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे हेल्दी सब्जी मानी जाती है. लौकी में कार्ब्स की मात्रा बिल्कुल नहीं होती है इसलिए डायबिटीज रोगियों के लिए लौकी का जूस फायदेमंद हो सकता है. लौकी का जूस पीने से ब्लड शुगर को कंट्रो में रखा जा सकता है. लौकी आपकी नींद में सुधार कर सकती है. लौकी का जूस शरीर में इंसुलिन लेवल को मेनटेन रखने और ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है.

डॉ नुस्खे stone cure kit ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/vFZ2DyPT

 

लौकी का जूस ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकता है
कैसे बनाएं लौकी का जूस? | How To Make Bottle Gourd Juice?
लौकी का जूस बनाने के लिए आप 1 या 2 ताजी लौकी लें और उसे मीडियम टुकड़ों में काट लें.
अब आप कटे हुए टुकड़ों को जूसर में डालें और लौकी का रस निकाल लें.

शुद्ध शिलाजीत ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://waapp.me/wa/kB87KYuz

इस ताजे लौकी के रस में आप एक चम्‍मच नींबू का रस, दालचीनी और हल्‍का काला नमक मिलाकर सेवन करें.
ऐसा आप हर रोज करें, इससे आपको ब्‍लड शुगर भी
कंट्रोल रहेगा और वजन घटाने में भी आपको मदद मिलेगी.

घर बैठे डॉ नुस्खे काली किशमिश black raisin ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 555rs (400gm) https://waapp.me/wa/wGkkgca1

डॉ नुस्खे अश्वगंधा powderऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://waapp.me/wa/ZcgjiDNr

लौकी के जूस के स्वास्थ्य लाभ |
सनटैन से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद.
कब्ज से दिलाए राहत
शरीर को डिटॉक्स करने में.
हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में लाभदायक.
लीवर की सूजन दूर करें में असरदार.
लौकी का जूस बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.
लौकी का जूस स्किन को ग्लो दे सकता है.

शुगर मधुमेह की समस्या की आयुर्वैदिक उपचार डॉ नुस्खे
शुगर कंट्रोल टी ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://waapp.me/wa/1URoJRk5

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.