तरबूज के छिलके उपयोगी होते हैं। यदि कब्ज की शिकायत रहती है तो तरबूज को छिलके समेत खाएं। छिलका मुलायम होना चाहिए। इससे कब्ज़ में राहत मिलती है। इसके साथ ही दाद, एक्जिमा आदि की समस्या होने पर तरबूजज के छिलकों को सुखाकर जला लें। राख बन जाने पर सरसों के तेल में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं, आराम मिलेगा
https://chatwith.io/s/5feaf6e5a300b
जिनकी त्वचा हमेशा खुश्क होती है उनके लिए ये फायदेमंद हैं। पपीते के छिलके त्वचा पर लगाने से उसकी खुश्की दूर होती है। फटी एड़ियों पर लगाने से वे मुलायम बनी रहती हैं। पपीते के छिलकों को धूप में सुखाकर बारीक पीस लें। इस पाउडर को ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लेप बनाएं और चेहरे पर लगाएं। त्वचा चमकदार हो जाएगी।
चमकती त्वचा के लिए आयुर्वेदिक औषधि के लिएऔषधि घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5feaf87d85c18
संतरों के साथ ही इनका छिलका भी बेहद फायदेमंद होता है। यह हडि्डयों को मजबूती देने के साथ ही कब्ज में भी राहत देते हैं। छिलकों के सुखाकर पाउडर बना लें। इसकी चाय बनाकर पिएं। इसका लेप तैयार कर चेहरे पर लगा सकते हैं, यह स्किन को चमकदार बनाता है। संतरे के छिलको को धूप में सुखाकर पीस लें। इस पाउडर को कच्चे दूध व हल्दी में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे न केवल मुंहासों का ख़ात्मा होता है बल्कि त्वचा भी चमक उठती है। नींबू का छिलका दांत पर मलने से मसूडे मजबूत बनते हैं। नींबू व संतरे के छिलके सुखाकर महीन पीसकर चूर्ण बना लें। इन्हें दांतों पर घिसने से दांत चमकदार बनते हैं।
चमकती त्वचा के लिए आयुर्वेदिक औषधि के लिएऔषधि घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5feaf87d85c18
जिन महिलाओं को अधिक मासिक स्राव होता है वे अनार के सूखे छिलकों को पीसकर एक चम्मच पानी के साथ लें। इससे रक्तस्राव कम होगा और पेट दर्द में राहत भी मिलेगी। जिन्हें बवासीर की शिक़ायत है वे 4 भाग अनार के छिलके और 8 भाग गुड़ को कूटकर छान लें और बारीक-बारीक गोलियां बनाकर कुछ दिन तक सेवन करें। अनार के छिलकों को मुंह में रखकर चूसने से ख़ासी शांत होती है। अनार के छिलकों को बारीक पीसकर और उसमें दही मिलाकर सिर पर मलने से बाल मुलायम होते हैं।
बवासीर आयुर्वेदिक औषधि के लिएऔषधि घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5feaf99ab8ae3
तोरई की सब्जी खाना तो आम है पर इसके छिलके से बनी सब्जी पेट के विकारों को दूर करती हैं। तोरई का ताज़ा छिलका त्वचा पर रगड़ने से त्वचा भी साफ होती है। इलायची के छिलकों को चाय के साथ उबालकर पीने से सर्दी- जुकाम में आराम मिलता है। साथ ही इन छिलकों को चाय पत्ती के डिब्बे में डालकर भी रख सकते हैं। इससे चाय का स्वाद बढ़ेगालौकी और उसके छिलकों की सब्जी कई लोगों को पसंद होती है। पर इसके छिलकों को पकाने के बजाय बारीक पीसकर पानी के साथ पिएं। दस्त की समस्या में लाभ मिलता है।
- नारियल की जटाओं को जलाकर उसे महीन पीस लें, इसमें थोड़ा नमक मिलाकर मंजन करें।
- टमाटर और चुकंदर के छिलको चेहरे पर लगाने से चेहरे में चमक आती है और होंठों की लालिमा बढ़ती है।