पुदीने की पत्तियों को मुख्य रूप से चटनी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसकी चटपटी चटनी खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है. पुदीना मुख्य आहार तो नहीं है लेकिन इसकी मौजूदगी से खाने का स्वाद बढ़ जाता है. इसके अलावा पुदीने की पत्ती औषधीय गुणों से भरपूर होती है.
हाजमे के लिए ये एक अचूक उपाय है. इसके सेवन से पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है.
पुदीन के औषधीय गुण:
1. अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो पुदीने की कुद पत्तियों को चबा लें. नियम से इसके पानी से कुल्ल करने पर भी बदबू चली जाएगी.
2. पुदीना त्वचा से जुड़ी कई बीमारियों में भी एक अचूक उपचार है.
ब्लड प्रेशर किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5fe9e134c00e6
3. गर्मी में लू से बचने के लिए भी पुदीने का इस्तेमाल किया जाता है. इसके रस को पीकर बाहर निकलने से धूप लगने का डर भी कम रहता है.
4. हैजा होने पर भी पुदीने का इस्तेमाल किया जाता है. हैजा होने पर पुदीना, प्याज का रस, नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से फायदा होगा.
ग्रपेस जेली कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5fe9e0057d11f
5. उल्टी होने पर आधा कप पुदीना का रस पीने से उल्टी आना बंद हो जाएगी.
6. पेट दर्द होने पर भी पुदीने को जीरा, काली मिर्च और हींग के साथ मिलाकर खाने से आराम होता है
डॉ .नुस्खे आयुर्वेदिक Tenswin kit , मानसिक तनाव ,नींद न आना सभी को करेंगे जड़ से ख़त्म ऑडर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे Whatsapp 919311342524
https://chatwith.io/s/5f2d1cb93fe5c
7. पुदीने की ताजी पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है
त्वचा के लिए एलोवेरा औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5fe9cbf5e1228