आपने घर में बूढ़े-बुजुर्गों को ये कहते हुए जरूर सुना होगा कि उनके जोड़ों में काफी दर्द हो रहा है। यही नहीं, कई बार ये समस्या जवान लोगों को भी होती है। ऐसे में इस दर्द से निजात पाने के लिए हम या तो कोई बाम लगाते हैं या फिर कोई दवा का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें आपकी मदद अजवाइन कर सकती है। इसके अलावा पेट दर्द, सर्दी-जुकाम, गैस जैसी समस्याओं में भी अजवाइन काफी आराम देने के लिए जानी जाती है। अजवान में एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिसके कारण वो इन तकलीफों में आराम दे सकती हैसर्दी का मौसम आते ही शरीर में हो रहा पुराना दर्द फिर से होने लगता है। इसके अलावा गठिया में सूजन और दर्द दोनों ही काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में अजवाइन इस दर्द में राहत देने का काम कर सकती है। इसके लिए 50 मिली तिल के तेल में 10 ग्राम अजवाइन डालकर इसे हल्की आंच पर उबाल लें और जब ये ठंडा हो जाए तो फिर इस तेल से दर्द वाली जगह पर मालिश करें। इससे आपको दर्द में आराम मिल सकता है। इसके अलावा अजवाइन को एक और तरीके से आप इस्तेमाल करके गठिया के दर्द में राहत पा सकते हैं।

पावरफुल आयुर्वेदिक पैन रिलीवर औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe70921e9e41

आपको करना ये है कि 20 ग्राम अजवाइन के साथ 20 ग्राम मेथी के दानों को पीस लें। इसके बाद इस पीसे हुए मिश्रण को एक कपड़े में बांधकर एक पोटली बना लें, जिसे फिर गर्म तवे से गर्म करके दर्द वाली जगह पर लगाएं यानी सेक करें। इससे आपको दर्द में राहत मिल सकती है। यही नहीं, अजवाइन एक अन्य तरीके से भी दर्द में काफी मददगार मानी जाती है। इसमें आपको अजवाइन के कुछ बीजों को पानी में डालना है, जिसके बाद उसे उबाल लें। जब वो अच्छे से उबल जाए तो फिर एक कपड़े को पानी में डूबाकर दर्द वाली जगह पर सिकाई करें।

डॉ नुस्खे मकरध्वज वतीऔषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe70d3c3c9f7

अजवाइन के बीजों को थोड़े से पानी में डालकर फिर इसे मिक्सी या सिलबट्टे में पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद तैयार किए गए पेस्ट को वहां पर लगाएं, जहां आपको दर्द हो रहा है। उम्मीद है इससे आपको दर्द में आराम मिल पाएगा। कई बार जब हमें बुखार होता है तब भी हमारा शरीर दुखने लगता है। पूरा बदन टूटा हुआ सा महसूस होता है। ऐसे में सर्दी-जुकाम से होने वाले इस बुखार को भगाने में भी अजवाइन आपकी काफी मदद कर सकती है।

जॉइंट पैन रिलीफ आयुर्वेदिक आयल औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe70e617240a

इसके लिए आपको 100 मिली लीटर पानी में पांच ग्राम अजवाइन और एक ग्राम गिलोय का रस डालकर रातभर भिगने के लिए छोड़ दें। इसके बाद सुबह इसका पानी छान लें और फिर इसमें नमक मिलाकर इसका सेवन करें। इससे बुखार और उससे होने वाले दर्द में राहत मिल सकती है। यही नहीं, कई बार बुखार की वजह से घबराहट भी होती है। इसके लिए आप 50 मिली लीटर पानी में पांच ग्राम अजवाइन डालकर उबालें और फिर उसे छान लें। इसके बाद इस पानी को बराबर भाग में बांटकर दो घंटे के अंतराल में पिएं। इससे आपको आराम मिल सकता है।

जॉइंट वॉकर कैप्सूल्स औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe70f4ce082d

 

 

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.