अक्सर लोग खाना खाने के बाद फल खाना पसंद करते हैं. ऑफिस हो या घर, खाने के बाद फल खाना आम बात है. पर क्या आप जानते हैं कि कई फल ऐसे हैं जिन्हें खाने के बाद भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. अगर इन फलों को आप खाते हैं तो ये फायदे कम और नुकसान ज्यादा करते हैं.
फूड एक्सपर्ट यही कहते रहे हैं कि फलों को खाने का सही समय होता है सुबह का. आयुर्वेद भी यही कहता है. खट्टे फलों को छोड़कर बाकी फलों को खाली पेट खाना सर्वोत्तम है
मर्दो की कोई भी सेक्स की समस्या जैसे धातु रोग, स्वप्पन दोस, लिंग में तनाव न आना जैसी समस्याओ का अब है समाधान अगर आपको भी है ऐसी ही कोई समस्या तो आज ही डॉ नुस्खे फायर किट घर बैठे आर्डर करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे https://wa.link/z3xd1j
जहां तक भोजन के बाद फल खाने की बात है तो आयुर्वेद इसे सही नहीं मानता. आयुर्वेद के अनुसार इससे पूरा पाचन तंत्र प्रभावित होता है. हालांकि आधुनिक विज्ञान खाने के बाद फल खाने की मनाही पर कुछ नहीं कहता.
खाने के बाद कौन से फल न खाएं
क्या आप भी अपने बढ़ते मोटापे के करण हो रहे जोड़ो क दर्द से परेशान है तो आज ही डॉ नुस्खे वतारी फैट लोस्स किट आर्डर करे आर्डर करने लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://wa.link/oega5b
- आम का सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें शुगर काफी होता है जो ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकता है. डायबिटीज के रोगी तो बिल्कुल सेवन न करें. इसकी तासीर गर्म होती है. इसलिए इसे खाने से एक घंटा पहले या बाद में खाने की सलाह दी जाती है.
- केला शरीर में कैलोरी और ग्लूकोज लेवल बढ़ा देता है.
- तरबूज खाने का सही समय दोपहर है. रात को खाने के बाद इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
डॉ नुस्खे ब्रैस्ट शेप किट घर बैठे आर्डर करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- अंगूर शरीर में नमी बनाए रखता है. भोजन करने और अंगूर खाने के समय में अंतर होना बेहद आवश्यक है.
- मौसंबी में ग्लूकोज होता है, इससे ऊर्जा मिलती है. इसका सेवन दोपहर में करना चाहिए. ये डिहाइड्रेशन की परेशानी से निजात दिलाती है. धूप में जाने से कुछ देर पहले इसका सेवन करें.
- विटामिन-सी से भरपूर संतरे का सेवन खाने से 1 घंटा पहले या खाने के 1 घंटे बाद करें.
किसी भी तरह की मानसिक बीमारी , अनिद्रा व तनाव जैसी बीमारी से राहत पाने के लिए आज ही घर बैठे डॉ नुस्खे ब्रेन पावर किट आर्डर करे आर्डर करने क लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे https://wa.link/ct9zii
जहां तक भोजन के बाद फल खाने की बात है तो आयुर्वेद इसे सही नहीं मानता. आयुर्वेद के अनुसार इससे पूरा पाचन तंत्र प्रभावित होता है. हालांकि आधुनिक विज्ञान खाने के बाद फल खाने की मनाही पर कुछ नहीं कहता.