शरीर में ये बदलाव होने पर समझ लें बढ़ गया है थायरॉइड लेवल
आपने पहले भी गूगल पर थायरॉइड की समस्या (signs of thyroid) के शुरुआती संकेतों को पढ़ा होगा और शायद अपने जीवन में कभी इन्हें महसूस भी किया होगा। थायराइड के बारे में बात करने से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर थायरॉइड है क्या। थायरॉइड आपकी गर्दन के सामने की ओर स्थित एक तितली के आकार की ग्रंथि है। इस ग्रंथि से जुड़ी दो समस्याएं पहली अतिसक्रिय थायरॉइड (हाइपरथायरायडिज्म), जिसमें आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है, आपको गर्मी महसूस होती है, बेवजह वजन कम होने लगता है और आपके दिल की धड़कन बहुत ज्यादा तेज हो जाती है। दूसरी अंडरएक्टिव थायरॉइड (हाइपोथायरायडिज्म) , जो ठीक इसके विपरीत है इसमें आपको बहुत ज्यादा ठंड लगती है, अचानक वजन बढ़ जाता है, और आपके दिल की धड़कन तेजी से कम हो जाती है। इन सब लक्षणों को जानने के बाद आपको ऐसे लक्षणों को जानने की जरूरत है, जो आपको दिखाई नहीं देते हैं। ये लक्षण भी आपको थायरॉइड (signs of thyroid) का शिकार होने की ओर इशारा करते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये लक्षण