तनाव नहीं आता, सेक्स कैसे करूं
शीघ्रपतन किसी प्रकार का रोग नहीं है, फिर भी यह आज एक बड़ी शारीरिक समस्या बन गई है । इस समस्या की वजह से आज शादी के बाद लोग खुश नहीं रह पा रहे हैं और यह समस्या सिर्फ भारत की नहीं बल्कि दूसरे देशों की भी है, हां यह ज़रुर है कि भारत में यह समस्या शारीरिक होने के साथ-साथ मानसिक भी है । आमतौlर पर यह समस्या पुरुषों में पायी जाती है, परंतु अब यह महिलाओं में भी देखने को मिल रही है ।
काली किशमिश (black raisins) में आयरन की अच्छी सामग्री रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाती है और एनीमिया को पूरी तरह से ठीक करती है. प्रत्येक दिन मुट्ठी भर काली किशमिश रखने से यह सुनिश्चित होगा कि आप शरीर की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करते है
डॉ. नुस्खे Black Raisins ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
डॉ. नुस्खे Black Raisins ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उच्च रक्तचाप एक बहुत ही सामान्य समस्या है जो शरीर में कई गंभीर समस्याओं को जन्म देती है. काली किशमिश में समृद्ध पोटेशियम का स्तर सुबह जल्दी खाने के लिए एकदम सही बनाता है जो शरीर में सोडियम को काफी हद तक कम करता है. उच्च रक्तचाप के प्रमुख कारणों में से एक है सोडियम। इस तरह से मुट्ठी भर काली किशमिश (Kali Kishmish) आपकी समस्या का इलाज कर सकती है
आयुर्वेदिक तेल के फायदे
यह तेल स्तम्भन दोष को दूर करके आपके गुप्तांग में बल भरता है |
यह आपको उन सुनहरे पलों का फायदा उठाने में मदद करता है|
यह लिंग की कमजोरी के कारण आई नपुंसकता की समस्या को भी हल करता है|
नसों की कमजोरी को दूर करने में अति लाभदायक
हस्थमैथुन से आई दुर्बलता को करता है खत्म
एक तो आप जान लें कि तनाव का न आना और युवावस्था में मास्टरबेशन करने का आपस में कोई संबंध नहीं है। बल्कि अगर किसी आदमी ने कभी मास्टरबेशन किया ही न हो तो उसको शादी के बाद समस्या आने की संभावना ज्यादा रहती है। सफल सहवास में उसे दिक्कत हो सकती है।
डॉ. Nushke kam c oil ऑर्डर करने के लिए click करें
डॉ. Nushke kam c oil ऑर्डर करने के लिए click करें https://waapp.me/wa/ZL4BgcVs
तनाव न आने की वजह शारीरिक समस्या नहीं है। मिसाल के तौर पर अगर मेरी बाजू कोहनी अलग हो जाए और फिर बाजू के उस ऊपरी हिस्से को बार-बार ऊपर उठाने की कोशिश करूं तो हथेली वाली बाजू का वह हिस्सा (कोहनी के नीचे वाला) एक बार भी उठ नहीं पाएगा। अगर वह उठ गया तो क्या आप मानोगे कि मेरा बाजू टूटा हुआ था। इसी को ध्यान में रखते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि एक आदमी को पूरी उत्तेजना एक अवस्था में आती है जबकि दूसरी अवस्था में नहीं आती तो यह समस्या ज्यादातर मानसिक हुई, शारीरिक नहीं। इसका इलाज दो तरीके से हो सकता है।