सीधी बात परिवार और इज्जत को गवाना खुद को नशे में रखना यानी आप स्वार्थी है । अब आगे रहे इसके नुकसान
शराब से होने वाली समस्यायें
- जब कोई लगातार पीता जाता है तो तीसरी और सबसे घातक स्टेज शुरू हो जाती है, जिसे ऐल्कॉहॉलिक सिरोसिस कहते हैं। इस स्टेज में आने के बाद लिवर कभी नॉर्मल नहीं हो सकता। इस स्टेज में पीलिया होने के साथ पैरों में सूजन आनी शुरू हो जाएगी। पेट फूल सकता है और पानी भर सकता है, खून की उलटी आ सकती हैं और कभी भी मरीज बेहोश हो सकता है।
- ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित एक शोध के अनुसार अलकोहल के अपने ख़तरे हैं जो शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को नुक़सान पहुंचाते हैं जिनसे कैंसर भी हो सकता है।शराब के सेवन से पेट में अल्सर हो जाता है और अल्सर हो जाने के कारण गले तथा पेट को जोड़ने वाली नली में सूजन आ जाती है जिससे बाद कैंसर हो सकता है।
शराब के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट
- ज्यादा शराब पीने के कारण कई बार सांस लेने में दिक्कत आने लगती है। ऐसी स्थिति में इंटूबेशन(किसी मरीज की श्वांस नली में साँस के लिए लगाई जाने वाली एक ट्यूब) साँस दिलाने में मददगार साबित होता है। यह रेस्पिरेटर से एयर को लीक होने से बचाता है, ताकि हवा फेफड़े तक जा सके।
- शराब पीने के कारण अगर बार बार पेशाब जाने की समस्या हो तो रोगी को इस स्थिति में नसों में तरल दवाइयाँ एवं विटामिन बी दिया जाता है। लम्बे समय से शराब का उपयोग करने वाले व्यक्ति कोविटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी हो जाती है।
- अगर ऐल्कॉहॉल की वजह से लिवर खराब हुआ है तो यह देखा जाता है कि क्या उस शख्स को शराब छोड़े हुए 90 दिन बीत चुके हैं। तभी उसका लिवर बदला जाता है। इसे मेडिकल शब्दावली में रीसेडिविज्म (Redicism ) कहते हैं। लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांटेशन (एलडीएलटी) में बीमार शख्स को उसके माता-पिता, भाई-बहन या रिश्तेदार अपने लिवर का 30-40 फीसदी डोनेट कर सकते हैं।
नशा मुक्त भारत
G1 Drop👇
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि पाने के लिए क्लिक करें.
https://waapp.me/wa/JxR9urRt
घुटनों का दर्द दूर करने के लिए आयुर्वेदिक औषधि। Dr Nuskhe Joint Walker Capsule 649rs ✅100% AYURVEDIC. ✅NO SIDE-EFFECT. ऑर्डर करने के लिए click करें
2. कैंसर के लिए
कैंसर की समस्या में भी स्वर्ण भस्म के गुण देखे जा सकते हैं। विशेषज्ञों के द्वारा किए जा रहे एक शोध के दौरान यह पता चला है कि स्वर्ण भस्म के अति-सूक्ष्म यौगिक में कुछ ऐसे गुण भी पाए जाते हैं, जो कैंसर के इलाज के लिए बनाई जाने वाली दवा में प्रयोग किए जाते हैं (1)।
एक अन्य वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, कैंसर से ग्रसित लोगों में किए गए प्रयोगों के पश्चात यह देखा गया है कि स्वर्ण भस्म एक एंटी-कैंसर दवा के रूप में कार्य कर सकती है ।
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
3. मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए
स्वर्ण भस्म के आयुर्वेदिक गुण मस्तिष्क संबंधी कई समस्याओं को कम कर सकते हैं। एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, मस्तिष्क संबंधी दोषों को ठीक करने वाली दवाओं में स्वर्ण भस्म के लाभ देखे जा सकते हैं , लेकिन अभी इस पर और वैज्ञानिक शोध की जरूरत है। इसलिए, मस्तिष्क सुधार में इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
डॉ नुस्खे कब्ज क्लियर कीट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://waapp.me/wa/MhtuW3bk
4. तनाव की स्थिति में
तनाव की स्थिति से उबरने के लिए भी स्वर्ण भस्म के फायदे अपना असर दिखा सकते हैं। स्वर्ण भस्म में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। स्वर्ण भस्म के लाभ से मस्तिष्क से कैटेकोलामाइन (catecholamines) नामक हार्मोन निकलता है, जो तनाव की एक स्थिति को कम कर सकता है
डॉ नुस्खे सम्भोग पावर कीट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
5. गर्भावस्था में सेवन
गर्भावस्था में मां के सामने कई जोखिम होते हैं, जिनमें से एक एनीमिया भी है। एनीमिया का खतरा सबसे ज्यादा गर्भावस्था में होता है। एनीमिया की स्थिति में शरीर के सभी हिस्सों तक खून के साथ पर्याप्त ऑक्सीजन की मात्रा नहीं पहुंचती है (5)। वहीं, एक वैज्ञानिक शोध में पाया गया है कि एनीमिया की स्थिति में स्वर्ण भस्म आराम पहुंचा सकती है (6)।
अब कोई नहीं कहेगा मोटा/मोटी घर बैठे ऑर्डर करें Dr Nuskhe Weight loss Kit मूल्य 1098rs पूरे भारत में delivery – घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें