हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद का जन्म कोलकाता में सन 1863 में हुआ था। स्वामीजी नें मात्र 25 वर्ष की छोटी आयु में संन्यास धारण कर लिया था। स्वामीजी का हिंदू धर्म और आध्यात्म से विशेष लगाव था। स्वामीजी के द्वारा अमेरिका के शिकागों शहर में विश्व धर्म सम्मेलन में ऐतिहासिक भाषण दिया था। स्वामी विवेकानंद विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनके विचारों का युवाओं और आम जन पर खासा प्रभाव है। करोड़ों लोगों के लिए आज भी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं। स्वामीजी के विचारों को आत्मसात करके सुखी और सफल जीवन व्यतीत किया जा सकता है। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आइए जानते हैं उनके कुछ विचार और जीवन जीने के सूत्र, जिनका अनुसरण कर हमारी कई परेशानियां खत्म की जा सकती है।
यह दुनिया एक बहुत बड़ी व्यायामशाला है, जहां हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं।
जो तुम सोचते हो, वो बन जाओगे। यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे, अगर खुद को ताकतवर सोचते हो, तुम ताकतवर हो जाओगे।
जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए, नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है।
एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्म उस काम में डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ। तभी सफलता मिलती है।
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।
सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।
जब तक आप अपने काम में व्यस्त हैं, तब तक काम आसान होता है, लेकिन आलसी होने पर कोई भी काम आसान नहीं लगता।
उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए।
किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए, आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना। स्वयं पर विश्वास करो।
गिलोय पाउडर औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/602f60de02dc0
Black Raisins घर बैठे अभी आर्डर पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या whatsappकरे
https://chatwith.io/s/6024ccecd368c
किडनी और पथरी कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/6024cdc6ca26d
विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए भी बड़ी इलायची का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है. हमारे शरीर में कई ऐसे विषाक्त पदार्थ बनते हैं जिनका बाहर निकलना
Black Raisins घर बैठे अभी आर्डर पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या whatsappकरे