यदि आप समय से पहले उम्रदराज दिखने लगे हैं तो तुरंत कटहल का सेवन शुरू कर दें। इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण फायदेमंद होते हैं। यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं, जिससे झुर्रियां, फाइन लाइन्स और सूखेपन की स्थिति कम हो जाती है। इसमें मौजूद विटामिन सी कोलेजन के उत्पादन में सहायक होता है। साथ ही त्वचा में नमी बनाए रखने में फायदेमंद होता है।
‘हींग’ करेगी दर्द छूमंतर
हींग का इस्तेमाल सिर्फ खाने की खुशबू व स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि बीमारियों को दूर करने में भी किया जाता है। अपच, पेट दर्द, पेट में कीड़े, उल्टी और एसिडिटी जैसी समस्याएं को दूर करने में हींग बेहद कारगर है।
पेट में दर्द होने पर हींग को घोलकर नाभि के पास लगाने से राहत मिलती है। पेट दर्द में हींग, काला नमक और अजवाइन को पानी के साथ लेने से आराम मिलता है। अगर इसे गुड़ के साथ मिला कर खाया जाए तो कब्ज की समस्या दूर होती है।
किडनी और पथरी कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/6049fe730b957
रक्तचाप को संतु्लित रखता है सेंधा नमक
सेंधा नमक सबसे शुद्ध नमक माना जाता है। इसमें बहुत सारे ऐसे तत्व शामिल होते हैं, जो एक शरीर की जरूरत होते हैं। जैसे कि लोहा, कैल्शियम, पोटेशियम और जिंक। सेंधा नमक खराब पाचन में औषधि की तरह काम करता है। ये भूख और गैस दोनों में राहत देता है। शरीर में मौजूद गंदगी और टॉक्सिक मिनरल्स को निकाल देता है और रक्तचाप के स्तर को संतुलित बनाए रखता है।
देर तक बिस्तर पर टिकने की वाइफ को Satisfy करने की आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Horse Power Kit ऑर्डर करने के लिए click करें
https://chatwith.io/s/6049ffb389cc6
दांत व मसूड़ों के दर्द को दूर करे जावित्री
जावित्री को जायफल की जुड़वा बहन कहा जाता है। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अनिद्रा, खून का जमना और अस्थमा में यह काफी फायदेमंद है। जावित्री को पाउडर बनाकर मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जावित्री दांतों को स्वस्थ बनाए रखता है। मुंह की बदबू के उपचार के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह दांतों व मसूड़ों के दर्द को दूर करता है।
अरबी खाने से घटेगा कोलेस्ट्रॉल
अरबी कोलेस्ट्रॉल घटाने और बीपी को नियंत्रित करती है। इसमें पाया जाने वाला फाइबर शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को घटाता है। हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या वालों को हफ्ते में तीन दिन अरबी की सब्जी खाना फायदेमंद होगा।
शुद्ध नीम का तेल बालो,चरम रोग, नपुंसकता, योनि विकार अदि के लिए उपयोगी. हफ़्तों में योन की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Neem oil ऑर्डर करने के लिए क्लिक करे 7455896433
https://chatwith.io/s/6049ff868381b
एक तिहाई उबली अरबी में 320 मिलीग्राम पोटेशियम होता है। इसमें पाया जाना वाला पोटेशियन ब्लड प्रेेशर को नियंत्रित करता है। इसके अलावा शरीर के फैट बर्न को कम करने में भी यह मददगार होता है।
भूख बढ़ाने के लिए
कब्ज मिटाने के लिए
ताकत पाने के लिए
आंखों की कमजोरी दूर करने में लाभदायक
एसिडिटी से निजात पाने के लिए
अंगूर से बनी
Dr Nuskhe Grapes Jeely 555rs ऑर्डर करने के लिए click करें
https://chatwith.io/s/6049fdcd7f94a