ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा होता है. तुलसी का पौधा बुध का प्रतिनिधित्व करता है, जो भगवान कृष्ण का एक स्वरूप माना गया है. भगवान कृष्ण को तुलसी सर्वाधिक प्रिय है. हालांकि, तुलसी के पौधे को लगाने और उसकी पूजा करने के भी कई नियम हैं. आइए जानते हैं-
डायबिटीज कि औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff037e1c661a
कई लोग शाम में तुलसी के आगे दीपक भी जलाते हैं. लेकिन तुलसी का पौधा हर किसी के लिए शुभ नहीं होता है. तुलसी का पौधा लगाने में कई नियमों का पालन करना होता है. आइए आचार्य कमल नंदलाल से जानते हैं कि किन लोगों को तुलसी का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए और इसे लगाते समय किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.
ब्रेन प्राश औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff01f473dffe
तुलसी को परम वैष्णव माना गया है. भगवान विष्णु की पूजन पद्धति में तामसिक तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. भगवान विष्णु की पूजा राजसिक या सर्वाधिक प्रिय सात्विक तरीके से की जाती है. उन लोगों को अपने घर में तुलसी नहीं रखनी चाहिए जो मांस का सेवन करते हैं.
गिलोय पाउडर औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff0140a30fac
कभी भी तुलसी को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इस दिशा में रखी गई तुलसी हमेशा अशुभ फल देती है. तुलसी को हमेशा उत्तर दिशा में ही लगाएं, जो बुध की दिशा मानी जाती है.
गुड़हल फूलऔषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff02195c3aad
तुलसी को कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए. तुलसी को हमेशा गमले में ही लगाना चाहिए. जमीन में लगाने पर तुलसी अशुभ फल देना शुरू कर देती है. जिसका असर घर के सदस्यों की सेहत पर पड़ता है.