कमर दर्द से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. साइटिका पेन में कमर से पैर की नसों तक दर्द जाता है और इससे अक्सर लोग परेशान रहते हैं.
इसके लिए लोग पेन किलर्स खाते हैं. हालांकि इस कमर दर्द को दूर करने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय हैं और इन्हीं में से एक है लहसुन के दूध का उपचार. यह एक पुराना तरीका है और नसों में आई सूजन को कम करके दर्द में राहत देता है.
मानसिक तनाव ,घबराहत,थकान,को दूर करने कि समस्या दूर करने कि आयुर्वेदि उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5fe6d189647a4
कैसे काम करता है गार्लिक मिल्क
लहसुन के दूध में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह दरअसल एक प्राकृतिक पेय है, जो कई वर्षों से आंत के परजीवियों को मारने और संक्रमण से लड़ने के लिए इस्तेमाल होता था.
रहूपीरोल आयल ,जॉइंट पैन कि समस्या दूर करने कि आयुर्वेदि उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5fe6d3159f922
गार्लिक मिल्क में जरूरी पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन (A, B और C) मिनरल, पॉलीसैक्राइड्स, प्रोटीन, फ्लेवोनॉइड्स और एंजाइम्स होते हैं. ये चीजें बैक्टीरिया की वजह से शरीर की नसों में आई सूजन को कम करके कमर दर्द में राहत देती हैं.
कैंसर से बचना है तो इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान..
ढील स्तनों को टाइट और सुडौल बनाने के लिए अपनाये आयुर्वेदि उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5fe6d531189c1
कैसे करें तैयार
लहसुन की बड़ी कलियां लेकर इनको छोटे टुकड़ों में काटें और एक गिलास दूध में उबाल लें. इससे लहसुन का अर्क दूध में मिल जाएगा. आप चाहें तो दूध में थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं. हालांकि इससे दूध का स्वाद नहीं बदलेगा.
अगर आप को दूध नहीं पचता है तो चावल, बादाम या सोया मिल्क का भी प्रयोग किया जा सकता है.
कैसे करें सेवन
कमर के दर्द से तुरंत राहत के लिए लहसुन के दूध को रोज एक कप (250 ml) पिएं. एक साथ न ले सकें तो थोड़ा-थोड़ा करके लें. दर्द कम होने तक इसका रोज सेवन करें.
घुटने कि दर्द के समस्या कि आयुर्वेदिव उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे