आमतौर पर पिस्ता को सेहत से ही जोड़कर देखा जाता है लेकिन ये सेहत के साथ-साथ खूबसूरती निखारने का भी बेहतरीन उपाय है. पिस्ता खाने से एक ओर जहां ताकत मिलती है वहीं इसके प्रभाव से कई बीमारियां भी दूर हो जाती हैं.फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, जिंक, कॉपर, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम और कई तरह के आवश्यक लवणों से भरपूर पिस्ता सेहत के लिए तो अच्छा है ही पर आप चाहें तो इससे अपनी खूबसूरती में भी चार-चांद लगा सकती हैं.पिस्ता को बतौर ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि कोई भी चीज तभी फायदा करेगी जब उसका इस्तेमाल रेग्युलर बेसिस पर किया जाएगा. ऐसे में जब भी कोई उपाय शुरू करें, उसे नियमित रूप से करना जरूरी है. पिस्ता के साथ अच्छी बात ये है कि आप चाहें तो इसका मास्क या पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर आप इतनी मेहनत नहीं करना चाहतीं तो इसे डाइट का हिस्सा बनाकर भी इसके फायदे उठा सकती हैं.

त्वचा को कुछ इस तरह फायदा पहुंचाता है पिस्ता:

1. चेहरे पर कुदरती निखार लाकर
पिस्ता में जरूरी फैटी एसिड्स पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से त्वचा स्वस्थ रहती है और उसका कुदरती निखार भी बना रहता है.

2. नेचुरल मॉइश्चराइजर
पिस्ता एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. रोजाना पिस्ता के इस्तेमाल से त्वचा कोमल-मुलायम बनती है.

एलोवेरा औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
black raisins की औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक

grapes geely की औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे .

https://chatwith.io/s/5ffd458246dfb

 

कब्ज की औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

 

खासी अस्थमा की समस्या की औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.