वैसे तो बीमारियां महिलाओं और पुरुषों में अंतर नहीं करतीं, लेकिन कुछ कई ऐसे रोग हैं जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा परेशान करते हैं। इनमें एंग्जाइटी, ब्रेस्ट कैंसर, स्ट्रोक और ऑस्टियोपोरोसिस शामिल हैं।

डॉ नुस्खे ग्रपेस जेली के फ़ायदे
भूख बढ़ाने में सहायक
पाचन स्वास्थय में सुधार
कब्ज को दूर करता है
सीने में जलन के समस्या को दूर करता है
पेट को साफ़ करता है
आँखों की रोशनी को बढ़ाता है
पेट में दर्द के समस्या को दूर करता है
छोटे बच्चों के पेट के कीड़ो को खत्म करता है
शरीर में खून को बढ़ाता है
पुरे भारत घर बैठे डॉ नुस्खे ग्रपेस जेली ऑर्डर करने के लिए लिंक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://cutt.ly/ExyqWlX

एक रिसर्च कहती है, 6 तरह के कैंसर महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा होते हैं। इसके अलावा स्ट्रोक के केस महिलाओं में पुरुषों से दोगुने पाए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में देश में लगभग 7.12 लाख महिलाओं की मौत कैंसर से हुई, जबकि कैंसर से मरने वाले पुरुषों की संख्या 7 लाख से कम रही।

नारी यौवन पाक के फायदे
https://cutt.ly/xxLPwo2

गर्भाश्य को मजबूत करता है
मासिक धर्म की समस्याओं का
इलाज करने का आयुर्वेदिक
औषधि है
सफेद पानी की समस्या
ऊर्जा और शक्ति को बढ़ाता है
अंडे न बनना आदि समस्याओं
को दूर करें
कमर दर्द पीठ दर्द सिर दर्द
सिर भारी होना हाथ पैरो में
जलन पेट में दर्द अनियमित
विकत मासिक हाथ पैरो की
झनझनाहट आदि को दूर करता है
नारी यौवन किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://cutt.ly/xxLPwo2

इन बीमारियों का महिलाओं को अधिक परेशान करने का कारण उनके शरीर की बनावट भी है। अपोलो क्रेडल अस्पताल एवं स्प्रिंग मिडोज अस्पताल, नई दिल्ली की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्का मल्होत्रा से जानिए, वो बीमारियों जिससे महिलाएं अधिक जूझ रही हैं और उनसे कैसे बचें….

महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा परेशान करती हैं ये चार बीमारियां

1. स्ट्रोक : पुरुषों से 52% अधिक मामले

डॉ नुस्खे शक्ति मंत्र पाउडर ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://cutt.ly/exJlgLT

वीर्य शोधन चूर्ण के इस्तेमाल से शीघ्रपतन, प्रियअंग का ढीलापन, धातु दुर्बलता, शारीरिक दुर्बलता, शुक्राणुओं की कमी, मर्दाना ताकत, कामेच्छा और काम-शक्ति की कमी (पुरुष इन्द्रिय की दुर्बलता) , वीर्य की कम मात्रा या वीर्य का पतला होना ,प्रियअंग में तनाव ना होना आदि से छुटकारा मिलता है, यह वीर्य के दूषित तत्वों को दूर करता है। इसके सेवन से स्तम्भन शक्ति बढ़ती है .
वीर्य शोधन चूर्ण जादुई व गुणकारी नुस्खा है। कम से कम 60 दिन नियमित रूप से सेवन करने पर धातु शुद्ध और पुष्ट होती है, शुक्र की वृद्धि होती है, शुक्र गाढ़ा होता है तथा स्वप्न दोष तथा शीघ्रपतन जैसी व्याधियां गायब हो जाती हैं। यह नुस्खा परीक्षित है। हानिकारक आहार-विहार का त्याग और उचित आचरण का पालन करते हुए वीर्यशोधन चूर्ण का प्रयोग करें।
https://cutt.ly/xxJfrKV

  • मामले: इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 लाख पुरुषों में 117 जबकि प्रति 1 लाख महिलाओं में 178 को स्ट्रोक की समस्या हुई। यानी पुरुषों की तुलना में 52% ज्यादा मामले सामने आए।
  • कारण: गर्भावस्था के दौरान ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जिससे स्ट्रोक का खतरा है। कुछ गर्भ निरोधक गोलियां भी ब्लड प्रेशर बढ़ाती हैं। माइग्रेन के कारण भी इसकी आशंका बढ़ती है।
  • कैसे बचें: ब्लड प्रेशर और शुगर का नियमित रूप से ध्यान रखें। दवाइयां नियमित रूप से लें।

2. कैंसर: ब्रेस्टफीड न कराना, हाई फैट डाइट इसके बड़े कारण

पूरे भारत में घर बैठे डॉ नुस्खें वीर्यशोधन चूर्ण
https://cutt.ly/xxJfrKV

वीर्य को गाढ़ा करता है
शारीरिक दुर्बलता को दूर करता है
वीर्य की कमी को दूर करता है
शीर्घपतन की समस्या को दूर करता है
सेक्स टाइमिंग को बढ़ाता हैशुक्राणुओ की कमी,
धातु दुर्बलता,
शारीरिक दुर्बलता, लिंग में तनाव ना होना, घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://cutt.ly/xxJfrKV

  • मामले: अमेरिकन कैंसर सोसायटी की रिपोर्ट कहती है, ब्रेस्ट कैंसर, कोलोरेक्टल, इंडोमेट्रिअल, फेफड़ों का कैंसर, सर्वाइकल, स्किन और ओवेरियन कैंसर ऐसे हैं जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक होते हैं।
  • कारण: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च के मुताबिक, हाई फैट डाइट, मोटापा, देरी से विवाह, बच्चे न होना या कम होना और ब्रेस्टफीडिंग न कराना महिलाओं में कैंसर के बड़े कारण हो सकते हैं।
  • कैसे बचें: 10 से 40 वर्ष की उम्र में बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराना चाहिए। जिनके परिवार में किसी को पहले स्तन कैंसर हुआ है, उन्हें डॉक्टर्स से सलाह पर 45 की उम्र के बाद मेमोग्राम कराना चाहिए।

3. ऑस्टियोपोरोसिस : पुरुषों से 18% तक ज्यादा मामले

मर्दाना ताकत बढ़ाने का अचूक उपाय है डॉ नुस्खे कामदेव चूर्ण, जानें सेवन करने के तरीके
कुछ शारीरिक कमजोरियां जैसे- स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, कमजोरी आदि समस्याएं हैं जो मन पर नियंत्रण न होने की वजह से होती है.
लिंग को कठोर🌵 बनाने में लाभदायक और पुरुष की खोयी हुई ऊर्जा को दुबारा प्रदान करने में आयुर्वेद की खोज डॉ. नुस्खे कामदेव चूर्ण
डॉ नुस्खें कामदेव चूर्ण
धातुविकार,
शीघ्रपतन,
स्वपनदोष ,
शुक्रविकार,
सेक्स में मन न लगना,
शुक्राणुओ की कमी,
धातु दुर्बलता,
शारीरिक दुर्बलता,
लिंग में तनाव ना होना,
घर बैठे डॉ नुस्खे कामदेव चूर्ण ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें 250gm 599rs
👍✍️
घर बैठे डॉ नुस्खे कामदेव चूर्ण – Dr Nuskhe Kamdev Churna ऑर्डर करने के लिए click👍 करें*
https://cutt.ly/dxJT4G0

  • मामले: इंडियन जर्नल ऑफ एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में पब्लिश रिसर्च के अनुसार, 50 वर्ष से अधिक उम्र के 24.6% पुरुषों में जबकि 42.5% महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या पाई गई है।
  • कारण: महिलाओं की हडि्डयां पुरुषों की तुलना में कमजोर होती हैं। हडि्डयों को प्रोटेक्ट करने वाला हार्मोन एस्ट्रोजेन मोनोपॉज के बाद तेजी से घटता है।
  • कैसे बचें: रोजाना से दूध से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करें। कैल्शियम युक्त फल और विटामिन-डी जरूर लें। विटामिन-डी के लिए सुबह 10 बजे से पहले 30 मिनट धूप में बिताएं।

3. एंग्जाइटी : हर सात में से एक इससे पीड़ित

डॉ नुस्खे ब्रेन प्रश् के फायदे
मानसिक तनाव घटाने
अनिद्रा को दूर करता है
घबराहट को दूर करता है
हदय को बल प्रदान करता है
दिमागी शक्ति को बढ़ाता है
बार बार भूल जाने की समस्या को भी दूर करता है
रक्त संचार को नियंत्रित करता है
नींद नहीं आनी की समस्या को दूर करता है
बार बार होने वाले सर दर्द में राहत दिलाता है
पुरे भारत डॉ नुस्खे ब्रेन प्रश् ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://cutt.ly/3xtLQGF

  • मामले: द लैंसेट साइकियाट्री की रिपोर्ट कहती है, देश में हर सात में से एक व्यक्ति किसी न किसी मानसिक विकार से पीड़ित है। देश में 3.9% महिलाएं और 3.3% पुरुष एंग्जाइटी की समस्या से पीड़ित हैं।
  • कारण: हार्मोन्स में होने वाले बदलाव, वंशानुगत, बीमारी, यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा।
  • कैसे बचें: संतुलित आहार लें। अगर नहीं ले पा रहे हैं तो मल्टीविटामिन लें। शराब, कैफीन और शक्कर का सेवन कम करें। रोज 20 मिनट टहलें या ऐसा कोई काम करें जो खुशी देता हो।
  • डॉ नुस्खे Kesh Arogya hair oil के फायदे
    बालों का गिराना एवं असमय सफ़ेद होने से रोके
    बालो में होनी वाली रूसी से बचाव
    बालों को पोषण देकर जड़ो से मजबूत करे
    कमज़ोर बालों को मजबूत बनाए
    बालों को मुलायम करता हैं
    बालों को लंबा व घना बनाता है
    सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है
    Dr नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

    https://cutt.ly/WxtCFd0

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.