दुनियाभर में हर साल 28 लाख मौतें सिर्फ मोटापे के कारण हो रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कहता है, पिछले 45 सालों में मोटापा बढ़ने की दर 3 गुना हो गई है। 2025 तक 27 लाख युवा ओवरवेट हो जाएंगे।

आज वर्ल्ड ओबेसिटी डे है। इस मौके पर मोटापे से जुड़ी ऐसे बाते जानना जरूरी हैं जो आपको हमे कंफ्यूज करती हैं। जानिए, मोटापे से जुड़े 5 मिथ और उनकी सच्चाई…

मिथ: मोटापा सिर्फ गलत खानपान और लाइफस्टाइल से बढ़ता है।

सच: मोटापे के ज्यादातर मामलों की वजह अनहेल्दी फूड और एक्सरसाइज न करना है। लेकिन, इसकी और भी कई वजह हैं। जैसे तनाव में रहना, नींद पूरी न लेना, दवाएं, फैमिली हिस्ट्री और हार्मोनल प्रॉब्लम। कई मामलों ये फैक्टर भी मोटापे के लिए जिम्मेदार होते हैं।

डॉ नुस्खे अविपत्तिकर चूर्ण पेट समस्या, acidity, बदहजमी, कब्ज रोगी गुनगुने पानी के साथ करे तो भी काफी लाभ होता है। घर बैठे अविपत्तिकर चूर्ण मूल्य 499rs ऑर्डर करने के लिए click करें
https://chatwith.io/s/6040ae0a46b48

घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://chatwith.io/s/6040ae0a46b48

मिथ: मोटापा कम करने से सभी बीमारियां ठीक हो जाती हैं।

सच: यह बात पूरी तरह से सही नहीं है। वजन बढ़ने पर कई तरह की बीमारियां बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है। जैसे हार्ट डिसीज, डायबिटीज। कई बार वजन को घटाने पर मसल लॉस भी हो सकता है। मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और कई पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। इसलिए, वजन को किसी एक्सपर्ट की देखरेख में ही घटाना बेहतर विकल्प है।

मिथ: सुबह का नाश्ता न लेने पर वजन तेजी से घटता है।

सच: कई रिसर्च में यह साबित हो चुका है नाश्ता करने या न करने से वजन घटने का कनेक्शन नहीं है। शरीर की चर्बी को घटाने के लिए फिजिकल एक्टिवटी करना बेहद जरूरी है। सुबह का नाश्ता जरूर करना चाहिए। यह दिनभर की एनर्जी के लिए जरूरी है। ऐसा न करने पर शरीर में कमजोरी आ सकती है।

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ेगी और वीर्य होगा गाढ़ा, बढ़ेगा सम्भोग समय और ताकत,, तनाव दे भरपूर, डॉ नुस्खे वीर्य स्तंभन वटी ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chatwith.io/s/6040ad3643e8e

घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://chatwith.io/s/6040ad3643e8e

मिथ: सिर्फ फल और सब्जियों से मोटापा कंट्रोल किया जा सकता है।

सच: फल और सब्जियों से चर्बी बढ़ने का खतरा न के बराबर रहता है। ये आपको सेहतमंद भी रखते हैं लेकिन अनाज भी खाना जरूरी है। इससे फायबर और प्रोटीन मिलता है। अगर एक ही जगह पर बैठकर आपका दिन बीतता है तो यह आदत दिक्कत पैदा कर सकती है। इसलिए हर हाल में फिजिकल एक्टिविटी जरूरी है।

महिलाओं के स्तन टाइट और उपयुक्त आकर पाने की डॉ नुस्खे ब्रेस्ट किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://chatwith.io/s/6040af6105534

घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://chatwith.io/s/6040af6105534

मिथ: मोटापा घटाने के लिए खाना कम और चलना-फिरना ज्यादा जरूरी है।

सच: यह सच है कि जितनी कैलोरी खाते हैं उसे बर्न करना जरूरी है। वेट लॉस के लिए कितनी एक्सरसाइज करनी है और कितनी कैलोरी लेनी है, ये एक्सपर्ट की मदद से तय करें। एक से दूसरे इंसान की बॉडी में फर्क होता है। इसलिए कितना खाना है और कितनी फिजिकल एक्टिविटी करनी है, इसे एक्सपर्ट की सलाह से प्लान करें।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.