आमतौर पर लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए ही मेंहदी लगाते हैं. पर मेंहदी केवल बालों को कलर करने का काम नहीं करती. मेंहदी एक औषधि भी है जो डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या को दूर करती है.
अगर आपके बालों में भी रूसी है और आप तमाम उपाय अपनाकर थक चुके हैं तो मेंहदी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. मेंहदी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो संक्रमण से सुरक्षा देने का काम करता है.
हालांकि मेंहदी के इस्तेमाल के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप उसे किसी प्रोटीन या विटामिन ई से युक्त चीज के साथ मिलकार ही लगाएं. मेंहदी को सीधे तौर पर लगाने से बाल रूखे हो जाते हैं.
आप चाहें तो मेंहदी लगाने के इन उपायों को आजमा सकते हैं.
1. दो चम्मच मेंहदी पाउडर में एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच अंडे की सफेदी मिलाएं. जब ये सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से सिर धो लें. ऐसा करने से बाल रूखे भी नहीं होंगे और उन्हें पोषण भी मिल जाएगा.
2. आप चाहें तो मेंहदी पाउडर में नींबू का रस और दही मिलाकर भी पैक बना सकते हैं. एक ओर जहां मेंहदी बालों को कलर करने का काम करेगी वहीं दही से बाल मुलायम बने रहेंगे. नींबू का रस रूसी और संक्रमण को दूर करने में मददगार होता है
गुड़हल की औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ffe9a984d9bb
grapes geely की औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे .
https://chatwith.io/s/5ffd458246dfb
खासी अस्थमा की समस्या की औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
गिलोय औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ffd4ed5de42a