नसों की कमजोरी का इलाज

हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हमारी नसें होती हैं, जो हमारे शरीर में रक्त संचारित करती रहती है, जो हमें जिन्दा रहने के लिए बहुत अहम होता है। पर कई बार कुछ कारणों से ये कमजोर पड़ जाती हैं जिसकी वजह से हमें कई शरीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो आइए दोस्तों आज हम जानेंगे इन नसों की कमज़ोरी के कारण और इससे निजात पाने के आसन घरेलू उपायों की।

दरसल शरीर का कोई भी हिस्सा जैसे पीठ, कमर, हाथ, गर्दन, लिंग आदि की नस के दबने से होने वाला दर्द काफी तकलीफदेय होता है। इसकी वजह से हम कोई भी काम सही ढंग से नही कर पाते। नसें हमारे शरीर मे मौजूद भिन्न- भिन्न अंगों से होकर गुजरती है और जब कोई अंग कमज़ोर पड़ता है तो सबसे पहले वहां की नसों पर इफ़ेक्ट पड़ता है। ऐसे ही यदि आपके लिंग की  नसें कमज़ोर हो जाती है तो यह समस्या भी आपके लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती है.

लिंग का नस कमज़ोर होना आजकल एक सामान्य समस्या बन गयी है. करीब 50 % युवा लिंग नसों की कमजोरी से परेशान है. तो इस लेख में हम विस्तारपूर्वक बात करंगे की आखिर लिंग की कमजोरी का कारण क्या है. कई बार हमारे शरीर की नसें गलत व्यायाम करने से या वज़न बढ़ने की वजह से या किसी अन्य वजहों के कारण दब जाती है और शरीर के उस हिस्से में दर्द होने लगता है। जिसकी वजह से हमारा रक्त उस अंग में नही पहुंच पाता, जिससे वह कमज़ोर पड़ने लगती हैं। ऐसे में हम इस समस्या का समाधान किसी अच्छे डॉक्टर की मदद से या खुद घर बैठे भी कर सकते है।

  • ध्यान रहे नसों में होने वाले दर्द का इलाज़ करने की जानकारी आपको पूरी तरह से होना बेहद जरूरी है, क्योंकि नसें बहुत ही डेलिकेट होती है और गलत इलाज करने से इसे काफी नुकसान पहुंच सकता है।
  • यदि आपके शरीर के किसी भी अंग की नसें कमज़ोर हो गई हों तो उसका घर बैठ इलाज करने से पहले इन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।
  • दबी हुई नस को जितना हो सके दबाना या मोड़ना टालें।
  • यदि सूजन हो तो सूजन कम करने के लिए बर्फ और गर्म चीज़ों से बारी-बारी से मसाज करें।
  • ज्यादा से ज्यादा आराम करें।
  • आराम पाने के लिए ज्यादा दबाव न डालें हल्की मालिश ही करें।
  • जितना हो सके सफेद या ब्राउन पट्टी की मदद से नस को एक जगह पर स्थिर रखें।
  • हद से ज्यादा दर्द हो तो ही कोई दर्द निवारक दवा लें अथवा किसी भी तरह की दवा लेने से बचें।

नसों के कमजोर होने के लक्षण

  • यदि आपके शरीर की नसें कमज़ोर हो गई हैं, तो इससे शरीर में होने वाले इफ़ेक्ट की पहचान करना जरूरी होता है जिससे सही इलाज करने में सहायता मिलती है।
  • यदि आपकी याददास्त घटने लगे तो समझ लीजिये की आपकी नसें कमजोर पड़ने लगी हैं।
  • चक्कर आना भी एक संकेत है कि आपकी नसें कमज़ोर है क्योंकि रक्त संचारित नही हो पा रहा।
  • रक्त जब शरीर में सही ढंग से नही सर्क्युलेट होता तो आंखों के आगे उठने-बैठने के समय अंधेरा छाने लगता है।
  • अपच होना भी एक संकेत है।
  • अनिन्द्रा भी दर्शाता है आपके नसों की कमज़ोरी।
  • हदय-स्पंदन
  • शरीर में खून की कमी होना।

नसों की कमज़ोरी का इलाज

इनमें से कोई भी लक्षण जब शरीर में घटित होता है तो नसों में बहुत तेजी के साथ दर्द होने लगता है, जो परेशानी का सबब बन जाता है। तो अब जानते हैं  नसों के दर्द को दूर करने के कुछ आसान घरेलू इलाज जिसे आप ठीक से फॉलो करेंगे तो यकीनन फायदा होगा।

1. पुदीने का तेल

यदि आपके नसों में बहुत दर्द होता है, तो दर्द से प्रभावित क्षेत्र में पुदीने के तेल से मालिश करें। इससे आपको नसों के दर्द से राहत मिलेगी।

2. सरसो का तेल

सरसों के तेल से नसों के दर्द से छुटकरा पाया जा सकता है। सरसों के तेल को गरम करके इससे मालिश करे। ऐसा करने से आपको निश्चित ही लाभ होगा।

3. लेवेंडर का फूल

लेवेंडर का फूल तथा सुइया को नहाने के पानी में मिला कर नहाएं ।

4. बेर की गुठलियां

नसों की कंजोरी को दूर करने के लिए आप बेर की गुठलियों को गुड़ के साथ खाएं जिससे की नसों में मज़बूती आएगी और शरीर बलवान बन जाता है।

5. गाय का दूध

नसों की कमजोरी को दूर करने के लिए आप गाय के दूध के साथ मक्खन, मिश्री भी खा सकते है, जिससे काफी हद तक नसों की कमजोरी में आराम मिलता है।

6. किसमिस

किसमिस खाने की आदत डाल लें। यह शरीर में अन्य लाभ पहुंचाने के साथ ही नसों की कमजोरी का भी बेहतरीन इलाज  है। पर हाँ इसका इस्तेमाल आप सर्दियों के मौसम में ही करने की कोशिश करें।

7. आयुर्वेद का साथ

अश्वगन्धा 100 ग्राम, सतावर 100 ग्राम, बाहीपत्र 100 ग्राम, इसबगोल की भूसी 100 ग्राम, तालमिश्री 400 ग्राम इस सबका एक मिश्रण बना ले और उस मिश्रण को सुबह व शाम को दूध के साथ लें। लगभग एक महीने के प्रयोग से ही शरीर की रक्त क्षमता बढ़ जाती है। और नशों में ताक़त आजाती है ।

8. व्यायाम

यदि आपकी नसों में बहुत दर्द होता है तो आपको नियमित व्यायाम करना चाहिए जिससे नसों को बहुत लाभ होता है और इसमें पड़ी हुई गांठ भी धीरे-धीरे ठीक हो जाती है।

9. भ्रस्तिका प्राणायाम

भ्रस्तिका प्राणायाम करने से भी नसों के रोगी को बहुत लाभ होता है। लाभ होता है इसलिए रोजाना यह प्राणायाम करें

10. अनुलोम विलोम

अनुलोम विलोम प्राणायाम करने से भी नसों में होने वाली दिक्कत को एक दम से दूर किया जा सकता है और बहुत दिनों तक करेंगे तो ये बीमारी जड़ से ख़त्म हो जाएगी।

11. मसाज का सहारा

नस में होने वाले दर्द पर दबाव डालने से तनाव को मुक्त करने और दर्द कम करने में मदद मिल सकती है। पूरे शरीर की मालिश करने से सभी मांसपेशियों की शिथिलता को बढाने में और साथ ही प्रभावित हिस्से को आराम देने में हेल्प मिलती हैं।

नसों की कमजोरी के घरेलू उपाय

नसों की कमजोरी को मेडिकल टर्म में न्यूरोपैथी कहा जाता है, जो विभिन्न प्रकार के तंत्रिका विकारों को परिभाषित करती है। यह विकार आपके शरीर के एक या कई हिस्सों को प्रभावित कर नसों को कमजोर बना देता है। हालांकि, कुछ व्यक्तियों में यह समस्या अस्थाई हो सकती है, जबकि कुछ के लिए जीवन भर के दुख में शामिल हो सकती है।

नसों की कमजोरी का घरेलू उपाय है सेंधा नमक 

सेंधा नमक साधारण नमक के मुकाबले कई गुना ज्यादा फायदेमंद होता है। सेंधा नमक सूजन को कम करता है और मांसपेशियों और नसों के बीच के संतुलन को अच्छा बनाता है। इसमें मैग्निशियम और सल्फेट होता है जो इसके गुणों का मुख्य श्रोत होता है। सेंधा नमक के पानी से नहाने से नसों और मांसपेशियों की कमजोरी को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आवश्यक सामग्री में एक कप सेंधा नमक और एक बाल्टी पानी।

इस्तेमाल कैसे करें

सबसे पहले पानी में एक कप नमक मिलाएं, यदि आपको किसी एक हिस्से में दर्द हो रहा है तो उस हिस्से को 20 मिनट तक पानी में डालें। फिर इसके अलावा इस पानी में नहा भी सकते हैं। जब तक नस पुरी तरह से ठीक न हो जाए इस प्रक्रिया को दो दिन में एक बार कर सकते हैं।

नसों में कमजोरी का देसी इलाज अश्वगंधा 

अश्वगंधा से हमारे शरीर को गर्मी, शक्ति और ताकत मिलती है, जिससे नसों के काम करने की क्षमता में सुधार होता है। इसके पत्तों से ज्यादा इसके जड़ को आयुर्वेद में प्रयोग किया जाता है। इसके जड़ में तत्रिका तंत्र को बेहतर बनाने वाले गुण पाए जाते है। इसमें आवश्यक सामग्री में एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर और एक गिलास दूध या एक गिलास पानी।

इस्तेमाल कैसे करें

इसके पाउडर को दूध या पानी में मिलाकर रोज रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद पिएं। लक्षणों को कम होने तक एक महिने तक इसका सेवन करें।

नसों की कमजोरी को करें कैमोमाइल-टी से दूर 

कैमोमाइल टी सबसे हेल्दी पेय पदार्थों में से एक होता है और यह हर्बल टी में काफी लोकप्रिय भी माना जाता है। कैमोमाइल मूल रूप से एक जड़ी बूटी होती है जो फूल से ली जाती है। कैमोमाइल टी के फायदे के बारे में सभी को जानना चाहिए। कैमोमाइल टी बनाने के लिए पहले फूलों को सुखाया जाता हैं और फिर इन्हें गर्म पानी में भिगोया जाता है। इसमें आवश्यक सामग्री में एक-दो चम्मच सूखा कैमोमाइल, एक कप पानी, स्वाद के लिए शहद।

इस्तेमाल कैसे करें

एक कप पानी में सूखे कैमोमाइल को डालें और पांच मिनट के लिए उबालें। अब पानी को हल्का ठंडा होने दें और उसके स्वादा के अनुसार शहद मिलाएं। अब आपका चाय सर्व करने के लिए तैयार है। कैमोमाइल चाय रोजाना तीन से चार बार पिएं।

नसों की कमजोरी का इलाज है ग्रीन-टी 

वैसे तो ग्रीन टी के कई फायदे होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की यह हेल्दी तंत्रिका तंत्र के लिए भी बहुत अच्छा होता। इसमें एल-थीनिन नाम का तत्व होता है, जो मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा, ग्रीन टी तनाव संबंधी विकारों से भी ठीक करने में मदद करती है। इसमें आवश्यक सामग्री में एक ग्रीन टी बैग, एक कप गर्म पानी और शहद।

इस्तेमाल कैसे करें

एक ग्रीन टी बैग लें और इसे पांच-दस मिनट तक एक कप गर्म पानी में डिप करें। उसके बाद पानी को थोड़ा ठंडा होने दें और स्वाद के अनुसार शहद मिलाएं। अब आपका ग्रीन टी तैयार है। आप हर रोज कम से कम तीन बार ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं।

गर्म सिकाई नसों की कमजोरी का देसी नुस्खा 

दर्द और सूजन जैसे मामलों में गर्म सिकाई काफी आराम प्रदान करती है। इसी के इसका अनुभव भी काफी राहत भरा होता है। गर्म सिकाई नसों के दर्द को कम करता है और उन्हे मजबूती प्रदान करता है। हमारे शरीर के गर्म सिकाई से तंत्रीकाओं को काफी आराम मिलता है। गर्म सिकाई कई तरह से किया जा सकता है। इसमें आवश्यक सामग्री में एक बर्तन में गर्म पानी और कपड़ा या गर्म पट्टी लें।

इस्तेमाल कैसे करें

कपड़े को गर्म पानी में भीगोएं और कमजोर लगने वाले हिस्से पर लगाएं। आप कपड़े के जगह पर गर्म पट्टी भी ले सकते हैं। इसे 15 से 20 मिनट तक प्रयोग करें। इसके अलावा आप गर्म पानी के बदले तवे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले तवे को गर्म करना है, उस पर नम कपड़ा रखें फिर उससे कमजोरी वाले हिस्से की सिकाई करेंं। ज्यदा हिस्सों पर कमजोरी होने से आप गर्म पानी से स्नान भी कर सकते हैं। इस तरीके को दिन में एक बार ठीक होने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

ठंडी सिकाई से दूर होती है नसों की कमजोरी 

गर्म सिकाई के मामले में ठंडी सिकाई कम आराम देती है लेकिन यह नसों संबंधी दर्द को कम करने के लिए काफी असरदार होती है। यह त्वचा को सुन्न कर देने वाली प्रभाव उत्पन्न करती है जिससे दर्द से राहत मिलती है। आपको बतादें, की बर्फ एंटी-इंफलेमेटरी के रूप में काम करने के साथ सूजन को कम करती है। ठंडी सिकाई से नसे सुन्न तो जरूर होती है लेकिन यह नसों को मजबूत बनाती है। यदि किसी पर गर्म सिकाई का असर न हो तो वह ठंड सिकाई कर सकता है। इसमें आवश्यक सामग्री में बर्फ के छोटे टुकड़े और कपड़ा का प्रयोग किया जा सकता है।

इस्तेमाल कैसे करें

बर्फ और छोटे टुकड़े के साथ हम हम अपने नसों के कमजोरी को दूर कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को दिन में एक बार करने की सलाह दी जाती है।

नसों को मजबूत करने और ठीक करने के लिए आपको अपने दिनचर्या और जीवन में भी बदलाव लाना होता है। जैसे- अच्छा आहार लेना, उसमें फलों और सब्जियों को शामिल करना। रोज एक्सरसाइज करना भी हमें नसों के दर्द से छुटकारा दिला सकता है।

शीघ्रपतन की असरदायी आयुर्वेदिक औषधि वो भी भारी डिस्काउंट रेट पर अभी आर्डर करें

 

Dr Nuskhe Roko-G capsule rs 1799/-

Dr Nuskhe Shakti vardhak churn rs 399/-

Dr Nuskhe Shakti Mantra oil rs 349/-

mrp = 1799+399+349=2547rs/-

Discount rate = 1799rs/-

Dr Nuskhe Roko-G power kit घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें ( discount offer) https://waapp.me/wa/3L2XuQmz

For Order click on the link :- https://waapp.me/wa/3L2XuQmz

 

 

 

 

नशा मुक्त भारत 👍👍👍 (Stop Alcohol, smoking, Tobacco etc.)
https://www.amazon.in/dp/B08MQFPQ6J/ref=cm_sw_r_cp_apa_i_O.5TFbNTD9TSA

It is an easy way to stop alcohol addiction. 100% Safe ayurvedic liquid. It has four major effects that change the taste of alcohol and no kick and no craving relieves anxiety. And contains ashwagandha shankhpushpi brahmi as a nerve tonic. Vidari kand (Indian kudzu) and punarnava as anti-alcoholic. Kadu kariyatu interferes with alcohol uptake. Tulsi and bhuiamla liver tonic. Jai is antinarcotic. Arjuna is for heart Detoxifies and herbs act as a nerve tonic and can be given without informing the addict it can be mixed in any dietary food item. Dal, subji, roti, rice, pulao. 10 Ml twice a day for two months

Click to order your first bottle of Dr Nuskhe G1DROP

Share and help someone👍

 

Dr. Nuskhe Joint Walker is the best ayurvedic medicine for Joint pains, Arthritis, and Gout. It has no side effects and is safe to use since its prepared from herbs found in nature. It does not contain any heavy metals. Dr. Nuskhe Joint Walker is made from a combination of 6 herbs that are processed naturally for 3 months to treat the symptoms of Joint pains. It nourishes the joints and body with calcium that gets depleted with age and lack of nutrition. Dr. Nuskhe Joint Walker has been found helpful in knee pains, frozen shoulder, back pain, and other joints of the body. It reduces pain, swelling, and tenderness in the joints making them more flexible.

Click to order your first bottle of Dr nuskhe Joint Walker Capsule https://www.amazon.in/dp/B08MQCGK55/ref=cm_sw_r_cp_apa_fabc_jX5TFb4E622SA

Share and help someone👍

 

Dr. Nuskhe Brainprash

Dr. Nuskhe Brainprash is a non-addictive preservative-free solution to help improve sleep, concentration, cognitive functions, and memorization skills. It helps reduce inflammation in the brain and manages Anxiety, Insomnia, lack of concentration, and retention power. It also helps in Dementia, Alzheimer?s, Parkinson?s, Multiple Sclerosis, Epilepsy, Paralysis, Memory Loss, and any neurodegenerative disorder.To get your first bottle of Dr. Nuskhe Brain Prash click:point_down: now and get home delivery

Click to order your first bottle of Dr nuskhe BrainPrash

Share and help someone👍

 

 

Dr. Nuskhe Kesh Arogya Oil has a unique natural formulation containing natural ingredients, which cleans the flow of sebum on your scalp preventing dandruff and hair fall, leaving your hair clean soft, and healthy from root to tip. It coats every strand of your hair, protecting it from sun, dust, pollution, giving your hair and scalp, nourishment for long and lustrous, problem-free hair. Dr. Nuskhe Kesh Arogya wonderful ayurvedic remedy for alopecia.
Dr. Nuskhe Kesh Arogya Oil has a unique natural formulation containing natural ingredients, which cleans the flow of sebum on your scalp preventing dandruff and hair fall, leaving your hair clean soft and healthy from root to tip. It coats every strand of your hair, protecting it from sun, dust, pollution, giving your hair and scalp, nourishment for long and lustrous, problem-free hair. Dr. Nuskhe Kesh Arogya wonderful ayurvedic remedy for alopecia.

Click to order your first bottle of Dr nuskhe Kesh Arogya Oil

 

गुप्त रोगों के हकीम जी से बात की तो पता चलीं दिमाग घुमा देने वाली चीजें

 

हकीमो द्वारा यह बात नकारी नहीं गयी है की अंग्रेजी दवाइयों से साइड इफेक्ट्स होते हैं इसीलिए आयुर्वेद चिकित्सा पद्दति द्वारा ही गुप्त रोग का सफल इलाज है बिना साइड इफेक्ट्स ।

 

पुरुषों की कमजोरी मिटाने के देसी तरीके

मूसली काली और सफेद दो तरह की होती है। सफेद मूसली काली मूसली से अधिक गुणकारी होती है और वीर्य को गाढ़ा करने वाली होती है। मूसली का 3-3 ग्राम चूर्ण सुबह और शाम दूध के साथ लेने से वीर्य गाढ़ा होता है और शरीर में काम-उत्तेजना की वृद्धि होती है।

आज ही Dr nuskhe सफेद मूसली घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें मुल्य 798 rs
https://waapp.me/wa/B4gsLFFV

👉👉शीघ्रपतन का इलाज 👈👈👈

तालमखाने के बीज, चोबचीनी, ढाक का गोंद और मोचरस (सभी 100-100 ग्राम) तथा 250 ग्राम मिश्री को कूटकर चूर्ण बना लें। रोजाना सुबह एक चम्मच चूर्ण में 4 चम्मच मलाई मिलाकर खाएं। इससे यौन रुपी कमजोरी तथा वीर्य का जल्दी गिरना जैसे रोग दूर होते हैं।

 

👇👇💦👇

सम्भोग करने की ईच्छा नहीं होना, उत्तेजना क्रम होना कमजोरी की समस्या का आयुर्वेदिक समाधान घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें Dr Nuskhe kamdev चूर्ण rs 1198 मुल्य https://waapp.me/wa/mNfn4qa4

 

👇👇
अगर आप भी शीघ्रपतन से पीड़ित है तो आज ही ऑर्डर करें वीर्य को निकलने से रोकने के लिए Dr Nuskhe वीर्य शोधन मुल्य 998rs(500gm) 

https://waapp.me/wa/PX9uuUy3

 

👉👉कमजोरी का आयुर्वेदिक समाधान 👈👈

एक-एक चम्मच अदरक व आंवले के रस को दो कप पानी में उबाल कर छान लें। इसे दिन में तीन बार पियें। स्वाद के लिये काला नमक या शहद मिलाएँ।

अगर आप भी सम्भोग के बाद कमजोरी की समस्या से परेशान हैं तो यह आयुर्वेदिक औषधि आपके लिए वरदान साबित हो सकता है l

Dr Nuskhe Kaunch pak मुल्य 599 rs, Dr Nuskhe shakti vardhak मुल्य 399rsघर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें
https://waapp.me/wa/ePJ5YzWZ

👉👉ढीलापन का आयुर्वेदिक समाधान 👈👈

कुछ मर्दों को लिंग का ढीलापन की शिकायत हो जाती है तो उनके लिए एक विशेष जड़ी बुटी का तेल है Dr nuskhe kam c oil मुल्य rs 798 जो लिंग की कमजोर नसों की मालिश करने से लिंग का तनाव वापस ले आता है l

Dr Nuskhe kam c oil मुल्य rs 798 ऑर्डर करने के लिए क्लिक *करें
https://waapp.me/wa/VQBUs9T8

 

👉👉मोटापा मुक्त भारत 👈👈

मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें ✍️ https://waapp.me/wa/42985DQU

 

👇👇👇👇👇

आयुर्वेदिक नुस्खा
👍🌱👍 🌱🌱

धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share

👇👇👇👇👇
बिस्तर में विजेता की तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए
Dr Nuskhe Horse 🐎 Power 💪 Kit 👌
अपनी यौन शक्ति और समय बढाए घर बैठे मंगवाने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://waapp.me/wa/T4HTiVfp

 

👇👇👇👇👇
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 https://waapp.me/wa/nzJK52q4

Whatsapp 9654801188

👇👇👇👇
महिलाओं की सफेद पानी की समस्या, मासिक धर्म, अंडे नहीं बनने, कमर दर्द की आयुर्वेदिक दवा किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://waapp.me/wa/wxiQdxTV

👇👇👇👇
अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते है से परेशान तो आज ही नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और पायें आकर्षक फिगर ✍️✍️
मोटापे को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक🌱👍 उपचार किट ऑर्डर करने के लिए क्लिक✍️ https://waapp.me/wa/42985DQU

👇👇👇👇👇
शुगर से छुटकारा पाना चाहते हैं और अंग्रेजी दवा से ऊब चुके हैं।
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Glucowin Kit ऑर्डर करने के लिए👍 क्लिक करें https://waapp.me/wa/w49oLrAN

💯💯💯💯💯💯👌👌
पुरषों के लिए लाभकारी पोस्ट :💯 कई गुना बढ़ेगी पावर
ऐसे करें पत्नी को बिस्तर पर दीवाना ❤️

लाइफ को बनाए बेहतर (Benefits Of Dr Nuskhe Horse Power Kit In Hindi)
– डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट मेल हार्मोन लेवल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ को इंप्रूव करता है.
– ये पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके सेवन से स्पर्म काउंट बढ़ता है.
– टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन को बढ़ाने में मदद करता है.
– यह सेक्स के दौरान होने वाली थकान को कम करता है और एनर्जी देता है.
– डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट जो सेक्स से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं.

इससे अच्छी नींद आती है. डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट कई सम्स्याओं से छुटकारा दिलाने का काम कर सकता है.
👇👇
बिस्तर में विजेता की तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए
Dr Nuskhe Horse 🐎 Power 💪 Kit 👌
अपनी यौन शक्ति और समय बढाए घर बैठे मंगवाने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://waapp.me/wa/T4HTiVfp

👇👇
#य़ह देसी नुस्खे आपकी #बीमारी का इलाज करने में# सक्षम है ऐसे #टिप्स रोज़ाना पाने के लिए ग्रुप #जॉइन करे
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share

सेवन विधि: डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट सुबह १ चमच १ गिलास दूध और रात को १ चमच १ गिलास दूध के साथ सेवन करने से कमजोर से कमजोर मर्द भी बीवी के सामने फिर से बलवान हो जाता है.

🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍🌱👍

अगर आप अपनी पत्नी को संतुष्ट करना चाहते हैं तो
शीघ्रपतन, उत्तेजना की कमी, ढीलापन, वीर्य का कम निकलना आदि समस्याओं को दूर करके देर तक टिकने की घर बैठे ऑर्डर करें क्लिक करें डॉ नुस्खे हॉर्स👍 ताकत किट https://waapp.me/wa/T4HTiVfp

🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🍇🥦🥦🍇🥦

जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, से पीड़ित लोग इनका सेवन करेगे तो बहोत अच्छा लाभ प्राप्त होगा Dr Nuskhe vatari power kit मुल्य 1093rs मात्र , प्राप्त करने के लिए क्लिक *करें 👍  https://waapp.me/wa/1wQmoPtp

 

#य़ह देसी नुस्खे आपकी #बीमारी का इलाज करने में# सक्षम है ऐसे #टिप्स रोज़ाना पाने के लिए ग्रुप #जॉइन करे
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share

आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करें

कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit मूल्य 804rs ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/ArJsNSJB

👇👇🥦🍇

मानसिक तनाव, नींद ना आने की शिकायत है तो आज ही ऑर्डर करें DR NUSKHE Brainprash एण्ड Tenswin टेबलेट मुल्य 1176rs मात्र https://waapp.me/wa/EhLKTbSv

#य़ह देसी नुस्खे आपकी #बीमारी का इलाज करने में# सक्षम है ऐसे #टिप्स रोज़ाना पाने के लिए ग्रुप #जॉइन करे
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share

 

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.