अगर आपको फूलों का शौक है तो अब तक तो आपने अपने घर के गमलों में गेंदे के पौधे लगा लिए होंगे. गर्मियों में खिलने वाले गेंदे के फूल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह कई दिनों तक ताजा बना रहता है और इसकी सुगंध भी लंबे वक्त तक बनी रहती है.देश के कई हिस्सों में गेंदे के फूल की खेती की जाती है. सजावट से लेकर गेंदे के फूल का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है. गेंदे के फूल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दर्द में आराम दिलाने का काम करते हैं. घाव भरने में भी ये कारगर औषधि की तरह प्रभावी है. अगर किसी को अल्सर की समस्या है तो गेंदे के फूल की चाय पीना उसके लिए विशेषतौर पर फायदेमंद रहेगा.

गुड़हल फूलऔषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

गेंदे के फूल को गरीबों का केसर भी कहा जाता है. गेंदे के फूल का इस्तेमाल रंजक के रूप में भी किया जाता है.

गेंदे के फूल के औषधीय गुण:

1. गेंदे के फूल का इस्तेमाल एंटी-बायोटीक के रूप में किया जाता है.

कब्ज कि औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5ff80148a7502

2. गेंदे के फूल में कई ऐसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जो आंखों से जुड़ी कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं.

3. गेंदे का फूल एक बेहतरीन सौंदर्य उत्पाद है. ये त्वचा को लंबे समय तक जवान बनाए रखता है.

खाशी जुकाम के लिए औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5ff7f6ac7d39e

4. गेंदे के फूल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो अल्सर और घाव को ठीक करने में मददगार होते हैं.

5. गेंदे के फूल का इस्तेमाल इत्र बनाने में भी किया जाता है.

ब्लैक रैसिन्स औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5ff7f5921224e

dr nuskhe black raisins

6. गेंदे के फूल से नेचुरल कलर भी तैयार किया जाता है.

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.