मानसून की पहली बारिश होते ही छोटी-मोटी बीमारियां शुरू हो जाती हैं। इस मौसम में तापमान के उतार चढ़ाव के कारण सर्दी जुकाम के होने की संभावना ज्यादा हो जाती है। अगर आप भी इन बीमारीयों की चपेट में आ गए हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस तकलीफ से राहत मिल सकती है। क्योंकि एलोपैथिक दवाओं का असर सर्दी-जुकाम की तकलीफ पर कम ही होता है। आइए जानते है वो कौन से उपाय हैं जो इन बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करेंगे।
औषधीय गुणों से भरपूर चाय
सर्दी जुकाम के कारण होने वाले गले के दर्द और खांसी में औषधीय गुणों वाली चाय बहुत फायदेमंद होती है। अदरक, तुलसी, काली मिर्च, सोंठ, हल्दी, गुड़, जैसी गुणकारी चीजों को मिलाकर बनी चाय गले की तकलीफ में आराम दिलाती है।
विटामिन सी का करें सेवन
सर्दी जुकाम की स्थिति में खट्टी चीजें जैसे नींबू, संतरा, आंवला का सेवन जरुर करना चाहिए। इन सबके सेवन से शरीर को आराम मिलता है
फल है जरूरी
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरुरी है कि रोज एक फल का सेवन किया जाए। इस फल में अगर मौसमी फल शामिल हो तो बहुत ही अच्छा है। फलों के सेवन से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और सर्दी जुकाम जैसी परेशानियां नहीं परेशान करती है।
फल है जरूरी
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरुरी है कि रोज एक फल का सेवन किया जाए। इस फल में अगर मौसमी फल शामिल हो तो बहुत ही अच्छा है। फलों के सेवन से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और सर्दी जुकाम जैसी परेशानियां नहीं परेशान करती है।
एलडीएल यानि कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन इसी को बैड कोलेस्ट्रॉल के नाम से ज्यादा जाना जाता है। रक्त में वसा के प्रोटीन काम्प्लेक्स को लिपोप्रोटीन कहते हैं। कोलेस्ट्रॉल की खासियत होती है कि ये शरीर में घुलता नहीं है और धमनियों की दीवारों पर जमा होना शुरु हो जाता है। इऩके जमने के कारण ही ह्रदयाघात का खतरा होता है।
हर्बल संथी कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/6012520bae2c6
गिलोय पाउडर औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/601251f024bac