सोने से पहले न खाएं ये चीजें, होंगे नुकसान…
अक्सर हम सोने से पहले कुछ खाना या पीना पसंद करते हैं. कई बार हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारी नींद को खराब और हमें परेशान कर सकती हैं.
अच्छी नींद किसे नहीं चाहिए. दिन भर काम की थकान के बाद एक गहरी और अच्छी नींद (sleep well) ही आपको अगले दिन के लिए तैयार करती है. हम सभी को कम से कम 8 घंटे की नींद जरूरी है. अक्सर लोगों को शिकायत होती है कि ‘नींद नहीं आती मुझे’ कुछ लोग तो इसके लिए नींद की गोली (sleeping pills) तक लेते हैं, लेकिन यह आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकती है.
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नींद की गोलियां लेना आपकी सेहत पर नकारात्मक असर (sleeping pills side effects in hindi) कर सकती है. माना कि नींद न आना या कम आना एक समस्या है, लेकिन इसके लिए नींद आने के उपाय तलाशें न की दवा. कई बार नींद से जुडी कोई समस्या न होने के कारण भी नींद प्रभावित हो जाती है, इसके पीछे वजह होती है आपकी खुद की गलतियां. अक्सर हम सोने से पहले कुछ खाना या पीना पसंद करते हैं. कई बार हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारी नींद को खराब और हमें परेशान कर सकती हैं. तो एक नजर उन 7 चीजों पर जो सोने से पहले नहीं खानी चाहिए
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सोने से पहले न पीएं ग्रीन टी
अगर आप ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं तो यह एक अच्छी बात है. लेकिन इसे पीने का सही समय पता होना बहुत जरूरी है. रात को सोने से पहले ग्रीन टी का सेवन करना ठीक नहीं. इससे ग्रीन टी में मौजूद कैफीन आपकी नींद को भगा सकते हैं.
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सोने से पहले न खाएं मीठा
सोने से पहले अगर आप मीठा खाएंगे तो यह आपकी नींद को डिस्टर्ब कर सकता है. मीठे में काफी कैलोरी होती है और साथ ही फेट भी. मीठा कुछ ही देर में आपके खून में इंसुलिन की मात्रा को बढ़ा देता है जिससे आप एक्टिव महसूस करने लगते हैं.
सोने से पहले न खाएं चॉकलेट
चॉकलेट में काफी मात्रा में कैफीन होता है, जो नींद को खराब करने के लिए काफी होता है. अगर घर में खाने के लिए कुछ न हो तो भी रात में चॉकलेट को अंतिम विकल्प मानें. जिस तरह सोने से पहले कॉफी लेना ठीक नहीं उसी तरह चॉकलेट भी नहीं लेनी चाहिए.
हॉर्स पॉवर किट घर बैठे horse power kit order करने के लिए लिंक पर क्लिक करें