जंगली बादाम क्या है? (What is Jangali Badam?)

जंगली बादाम का पौधा समुद्र तटीय इलाकों में ऊंचाई पर पाया जाता है। जंगली बादाम के फल चपटे, नुकीले-अण्डाकार होते हैं और इनके किनारे लाल और बैगनी रंग के होते हैं। इसके प्रत्येक फल में एक बीज होता है। साल के हर सीजन में इसमें फल और फूल उगते रहते हैं।

अन्य भाषाओं में जंगली बादाम के नाम (Name of Jangali Badam in different Languages)

जंगली बादाम का वानस्पतिक नाम Terminalia catappa Linn. (टर्मिनेलिया कैटेप्पा) Syn-Terminalia latifolia Blanco; Catappa domestica Rumph है और यह Combretaceae (कॉम्ब्रेटेसी) कुल का पौधा है. आइये जानते हैं कि अन्य भाषाओं में इसे किन नामों से जाना जाता है।

जंगली बादाम के औषधीय गुण  (Medicinal Properties of Jangali Badam in Hindi)

  • जंगली बादाम अम्ल, मधुर, कषाय, शीत तथा पित्तशामक होता है।
  • यह मलरोधक, कफ तथा शुक्रवर्धक होता है।
  • इसकी छाल, पत्र तथा कच्चे फल स्तम्भक, मृदुविरेचक, पाचक, मूत्रल, स्वेदल तथा पूयरोधी होते हैं।
  • इसके बीज पोषक, मधुर, तिक्त तथा स्तम्भक होते हैं।
  • इसके फल अम्ल, मधुर, पोषक, पाचक, तीक्ष्ण, शैत्यकारक, वाजीकर, पित्तशामक तथा आंतों के लिए हितकर होते हैं।
  • इसके फल मधुमेहनाशक क्रियाशीलता प्रदर्शित करते हैं।

जंगली बादाम के फायदे और उपयोग (Uses and Benefits of Jangali badam in Hindi) : 

आयुर्वेद के अनुसार जंगली बादाम पित्तशामक होता है अर्थात यह पित्त को कम करने में मदद करता है साथ ही यह आंतों के लिए भी बहुत उपयोगी है। आइये जानते हैं कि किन किन बीमारियों में जंगली बादाम का उपयोग करना लाभदायक है।

सिरदर्द दूर करता है जंगली बादाम (Jangali Badam Benefits for Headache in Hindi)

अगर आप अक्सर होने वाले सिरदर्द से परेशान रहते हैं तो जंगली बादाम का उपयोग करके आप इससे आराम पा सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगली बादाम की पत्तियों का रस नाक में 1-2 बूँद डालने से या पीने से सिरदर्द में आराम मिलता है।

इसके अलावा जंगली बादाम की गिरी को सरसों के तेल के साथ पीसकर सिर पर लगाने से भी सिर का दर्द दूर होता है।

मर्दाना ताकत बढ़ाने का अचूक उपाय है डॉ नुस्खे काली किशमिश, जानें सेवन करने के तरीके
कुछ शारीरिक कमजोरियां जैसे- स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, कमजोरी आदि समस्याएं हैं जो मन पर नियंत्रण न होने की वजह से होती है. घर बैठे डॉ नुस्खे काली किशमिश black raisin ऑर्डर करने के लिए click👇 करें मूल्य 555rs (400gm)
आयुर्वेदिक औषधि नुस्खे के ग्रुप में शामिल होने के लिए क्लिक करें

दस्त रोकने में सहायक है जंगली बादाम (Jangali Badam gives relief from Diarrhea in Hindi)

आप भी कभी न कभी दस्त की समस्या से परेशान जरूर हुए होंगे और तब समझ में नहीं आता कि क्या करें जिससे जल्दी आराम मिले। आयुर्वेद में दस्त रोकने के कई घरेलू उपायों के बारे में बताया गया है। इसके लिए आप जंगली बादाम का उपयोग कर सकते हैं। जंगली बादाम की पत्तियों और छाल में टैनिन नामक तत्व पाया जाता है जो दस्त को रोकने में मदद करता है। खुराक संबंधी जानकारी के लिए नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें।

इसी तरह अगर आप पेट दर्द से परेशान हैं तो जंगली बादाम की पत्तियों के रस की 5 एमएल  मात्रा लें और इसमें काला नमक मिलाकर इसका सेवन करें। इसे पीने से पेट दर्द से आराम मिलता है।

गठिया के दर्द से आराम दिलाता है जंगली बादाम (jangali Badam Benefits in Treatment of Gout Pain in Hindi)

बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों में दर्द होना एक आम समस्या है। हाल के समय में तो कम उम्र के लोगों में भी गठिया की शिकायत देखने को मिलने लगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि कई आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर आप गठिया के दर्द से आराम पा सकते हैं। इसके लिए जंगली बादाम की पत्तियों को पीसकर जोड़ों पर लगाएं। इसे नियमित रूप से लगाने से गठिया के दर्द से आराम मिलता है।

DR. NUSKHE BRAINPRASH
डॉ नुस्खे ब्रेन प्राश मस्तिष्क कोशिकाओं न्यूरॉन्स और उनके संचार को मजबूत करता है।

नींद, एकाग्रता, संज्ञानात्मक कार्यो और संस्मरण कौशल में सुधार करने में मदद करने के लिए एक गैर नशे की लत परीक्षक-मुक्त समाधान है यह मस्तिष्क में सूजन को कम करने में मदद करता है और चिंता अनिद्रा एकाग्रता की कमी और प्रतिधारण शक्ति का प्रबंदन करता है यह डिमेंशिया,अल्जाइमर पार्किंसंस, मल्टीपल स्केलेरोसिस मिर्गी, पक्षाघात, मेमोरी लॉस और किसी भी न्यूरोडीजेनेरेटिव विकार में मदद करता है
100% आयुर्वेदिक डॉ नुस्खे ब्रेन प्राश घर बैठे ऑर्डर ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें price 777 https://waapp.me/wa/GQCoFDNb

 

इस लेख में आयुर्वेद क्या है, आयुर्वेद के नियम, आयुर्वेदिक इलाज के फायदे, आयुर्वेदिक उपचार के प्रकार, आयुर्वेदिक दवा कैसे बनती है, आयुर्वेदिक दवा लेने के नियम, आयुर्वेदिक दवा का असर, आयुर्वेदिक दवा में परहेज के साथ आयुर्वेदिक इलाज की संपूर्ण जानकारी दी गयी है।

घावों को ठीक करने में मदद करता है जंगली बादाम (Jangali Badam helps in Wound Healing in Hindi)

शरीर के किसी भी हिस्से में घाव होने पर यह बहुत जरूरी है कि आप घाव को संक्रमित होने से बचाएं और घरेलू उपचारों की मदद से घावों का इलाज करें। विशेषज्ञों के अनुसार जंगली बादाम की पत्तियों और छाल को पीसकर घाव पर लगाने से घाव जल्दी ठीक होते हैं। घाव के साथ साथ कुष्ठ रोगों में भी यह घरेलू उपाय कारगर है।

बुखार से राहत दिलाता है जंगली बादाम (Jangali Badam gives quick relief from Fever in Hindi)

बुखार होने पर आमतौर पर अधिकांश लोग एलोपैथी दवा खाकर तुरंत बुखार से आराम पा लेते हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआत में आपको घरेलू उपायों से बुखार को ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए उसके बाद आराम ना मिलने पर एलोपैथी का सहारा लेना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार जंगली बादाम की तने की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से बुखार में आराम मिलता है। खुराक संबंधी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें।

कैसे करें इस्तेमाल :
  • करी पत्ते को अच्छी तरह से धो लें।
  • रोज सुबह खाली पेट आठ से दस पत्तियों का सेवन करें।
  • समस्या के दिनों में यह प्रक्रिया रोजाना कर सकते हैं।
  • फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ चैनल ग्रुप से जुड़ने के लिए click करें
    लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://chat.whatsapp.com/HVSieDiNS360hjOySeqZEg
    आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | *Dr Nuskhe Roko-G Capsule* का रात में  दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|
    लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://chat.whatsapp.com/HVSieDiNS360hjOySeqZEg

जंगली बादाम के उपयोगी भाग (Useful Parts of Jangali Badam)

आयुर्वेद के अनुसार जंगली बादाम के पेड़ के निम्न भाग सेहत के लिए उपयोगी हैं.

  • पत्तियां
  • तने की छाल
  • बीज
  • फल

जंगली बादाम का उपयोग कैसे करें (How to use Jangali Badam) 

अगर आप किसी बीमारी के घरेलू उपाय के रूप में जंगली बादाम का उपयोग करना चाहते हैं तो खुराक संबंधी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.