कई घरों में दूध को दिन में तीन चार बार उबालते हैं. यही नहीं उबाल आने के बाद भी इसे धीमी आंच पर रख दिया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि दूध जितना उबलेगा उसमें मौजूद गुड बैक्टीरिया उतना ही मरते जाएंगे. ये गुड बैक्टीरिया आपके शरीर को कई रोगों से बचाकर रखते हैं. ऐसे मे दूध को बार-बार उबालना हानिकारक हो सकता है.
खत्म हो जाते हैं पोषक तत्व
आप दूध को बार-बार उबालने की भूल न करें. दरअसल, दूध को बार-बार उबालने से इसके पोषक तत्व खत्म होने लगते हैं. पोषण के इस नुकसान से बचने के लिए जरूरी है कि दूध को बार-बार न उबाला जाए. आमतौर पर लोगों में यह धारणा है कि दूध को बार-बार उबालने से उसके पोषक तत्व बढ़ते हैं, यह धारणा बिल्कुल गलत है.
कैसे करें इस्तेमाल :
- करी पत्ते को अच्छी तरह से धो लें।
- रोज सुबह खाली पेट आठ से दस पत्तियों का सेवन करें।
- समस्या के दिनों में यह प्रक्रिया रोजाना कर सकते हैं।
-
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ चैनल ग्रुप से जुड़ने के लिए click करेंलिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://cutt.ly/yh9UXUH)आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | *Dr Nuskhe Roko-G Capsule* का रात में दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://cutt.ly/yh9UXUH)
बार-बार उबालने से कोई फायदा नहीं
कई घरों में बार-बार दूध उबाला जाता है क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से दूध खराब नहीं होगा. लेकिन यह जान लें कि यह आदत आपके परिवार की सेहत के लिए घातक है. एक उबाल आने के बाद बंद कर दें गैस जब दूध को गैस पर उबलने के लिए चढ़ाएं तो उसे किसी चम्मच या कलछी से लगातार हिलाते रहें और जैसे ही दूध में एक उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें.
गर्म दूध फ्रिज में न रखें
अगर आप दूध को उबालते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उबले दूध को कुछ देर नॉर्मल टेम्परेचर में रखें. जब दूध का टेम्परेचर नॉर्मल हो जाए तो ही उसे फ्रिज में रखें. गर्म दूध को फ्रिज में रखने से बचें.