अधिकतर लोग खाना खाने के बाद पेट की समस्या से परेशान रहते हैं जैसे गैस, कब्ज या पेट का खराब होना। इसका सीधा संबध होता है आपके पाचन तंत्र से। यदि आपको पेट की समस्या बार-बार परेशान करती है, तो आपका पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है। यदि आप इस परेशानी से निजात पाना चाहते है, 

को मजबूत बना सकते है

कुछ लोगों की आदत होती है, की वे जल्दबाजी के चलते खाना बहुत जल्दी-जल्दी खाते है। इस वजह से भोजन को अच्छी तरह से चबाते ही नहीं हैं, इससे खाना आसानी से पचता नहीं है। इसलिए बेहतर है कि खाने को चबा-चबाकर खाएं। इससे पाचन शक्ति मजबूत होती है
गुनगुना पानी आपके शरीर से विषाक्त पदार्थो को बाहर निकालता है। इसलिए खाना खाने के बाद अपने पाचन शक्ति को मजबूत रखने के लिए गुनगुना पानी जरूर पीएं।
विटामिन-सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती है। इसलिए अपनी डाइट में
विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे-
संतरा, कीवी और स्ट्राबेरी, नींबू आदि को शामिल करें।
कुछ लोग खाना खाते समय ढेर सारा खाना लेकर बैठ जाते हैं, जबकि ऐसा करना उचित नहीं है। इसका सीधा असर आपके पाचन तंत्र पर पड़ता हैं। इससे खाना पचाने में दिक्कत हो सकती है, साथ ही पेट संबंधित कई तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं। इसलिए थोड़ा-थोड़ा खाना ही आपको खाना चाहिए।

जिन लोगों को ये तीन सेक्स समस्यायें हों,*
1 – लिंग का पतला होना या टेढ़ा होना ।
2 – हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना ।
3 – सेक्स करते वक्त, लिंग में कड़ापन ना आना, या फिर कड़ापन आते ही तुरन्त ढीला हो जाना तथा ,,
शीघ्रपतन की बीमारी होना ।

यदि उपर्युक्त तीनो समस्यायें आपको हैं, तो तुरंत लिंक पर क्लिक करें और प्राप्त करें *डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट
अब घर बैठे मंगवाए ####💪 *डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट * ####

https://waapp.me/wa/QUZy9bbX

 

धातु रोग का आयुर्वेदिक उपचार घर बैठे

डॉ. नुस्खे धातु पौष्टिक किट

शीघ्रपतन अर्थात जल्दी वीर्य निकल जाने में कैसे प्रयोग किया जाऐ।
Dr. Nuskhe Dhatupaushtik kit ko kaise pryog karen Shigra Patan me

शीघ्रपतन जिसे हम शीघ्र स्खलन भी कहते है वास्तव में सेक्स करते समय जल्दी वीर्य निकल जाने का रोग है । आयुर्वेद में इस रोग का इलाज करने के लिए वैसे तो अनेकों योग बताऐ गये है किन्तु धातु पौष्टिक चूर्ण शीघ्रपतन या शीघ्रस्खलन का इलाज स्थाई रुप से कर सकने में समर्थ है। वैसे तो इस रोग का सम्बंध मानसिक होता है लैकिन जब शरीर की धातुऐं कमजोर हो जाती है तो व्यक्ति मानसिक रुप से भी अशक्त हो जाता है तब धातुपौष्टिक चूर्ण ही शीघ्रस्खलन का सम्पूर्ण रुप से इलाज करने सामर्थ्य रखता है।यह पूर्णतः एक आयुर्वेदिक हर्वल औषधि है।

डॉ. नुस्खे धातुपौष्टिक किट नसों और प्रजनन अंगों को ताकत देता है तथा स्वप्न दोष, असमय वीर्यपात, नपुंसकता को दूर करने में समर्थ है। इसका सेवन शरीर में कमजोरी को दूर करता है और बल तथा धातु की वृद्धि करता है। यह पुरुषों के लिए उत्तम टॉनिक, वीर्य और शुक्र विकारों को दूर करता है। धातुपौष्टिक किट में सभी घटक हर्बल हैं। इसमें कौंच बीज, सफ़ेद मूसली, काली मूसली, गोखरू, सालम मिश्री, विदारीकन्द, अश्वगंधा जैसी जानी-मानी औषधिया वनस्पतियाँ हैं। ‘ ऑर्डर करने के लिए click करें

https://waapp.me/wa/QrymDhcJ

 

 

पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें
👉अन्दर डालते ही निकल जाता है या डालने से पहेले भी हो जाता है वीर्य स्खलित ईस्तेमाल करें ये kit 👇
जो आपको बिस्तर पर देर तक टिकने मदद करेगी 😎

https://waapp.me/wa/GBX6X5Uz

 

कुछ पुरषों की शादी होने वाली होती है तो कुछ किसी स्वास्थ्य प्रॉब्लम के कारण स्तम्भन दोष या लिंग के सख्त या खड़ा होने में दिक्कत महसूस करते हैं इसे आम बोलचाल की भाषा में मर्दाना कमजोरी भी कहते हैं डॉ नुस्खे शक्ती मंत्र तिला बढती उम्र का प्रभाव, जरुरत से ज्यादा हस्तमैथुन, दिल की बीमारी, उच्च कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्त चाप, शराब का सेवन, धुम्रपान, तंबाकू का सेवन, दवाइयों का दुष्प्रभाव, मधुमेह, मोटापा, रक्तवाहिकाओं में रूकावट, मानसिक तनाव, अनिंद्र आदि कई कारण हैं जो लिंग की सेहत पर बुरा प्रभाव डालते हैं और उनकी सख्ती को ख़तम करते हैं और इसके फलसवरूप वो कमजोर और शिथिल हो जाता है|
डॉ. नुस्खे शक्ती मंत्र तिला Dr. Nuskhe shakti mantra tila

 

डॉ नुस्खे Kesh Arogya hair oil के फायदे
बालों का गिराना एवं असमय सफ़ेद होने से रोके
बालो में होनी वाली रूसी से बचाव
बालों को पोषण देकर जड़ो से मजबूत करे
कमज़ोर बालों को मजबूत बनाए
बालों को मुलायम करता हैं
बालों को लंबा व घना बनाता है
सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है
Dr नुस्खे केश आरोग्य हेयर ऑयल ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://waapp.me/wa/tJdbRxEr

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.