दक्षिण भारत की सबसे फेमस चीजों में से एक है नारियल। उत्‍तर भारत को खास तौर से नारियल के लिए दक्षिण भारत का आभारी होना चाहिए। यह एक मात्र ऐसा फूड है जो सिर्फ दक्षिण भारत में ही होता है। नारियल का अधिकतम इस्‍तेमाल कैसे करना हैयह भी हम दक्षिण भारत से ही सीख सकते हैं।

पोषक तत्‍वों का खजाना है नारियल

नारियल पानीनारियल गिरी और सूखा नारियलआप नारियल को किसी भी फॉर्म में इस्‍तेमाल करें यह आपको ढेर सारे फायदे देता है। यह असल में पोषक तत्‍वों का खजाना है। इसमें विटामिनमैग्‍नीशियमफाइबरखनिजकैल्शियम आदि भरपूर मात्रा में होते हैं। पर क्‍या आप जानती हैं कि नारियल के साथ-साथ नारियल तेल भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है।

 

गुड ओल्‍ड कोकोनट ऑयल

आप भले ही एक छोटी सी शीशी में नारियल तेल रखें पर दक्षिण भारत में कुकिंग के लिए भी नारियल तेल का इस्‍तेमाल होता है।

इसके गुणों को देखकर अब आहार एवं पोषण विशेषज्ञ भी खाने में कोकोनट ऑयल एड करने की सलाह देते हैं। इससे बैड कोलेस्‍ट्रॉल नहीं बढ़ता और पाचन तंत्र भी दुरुस्‍त रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं नारियल तेल आपको और भी बहुत से फायदे देता है।

 

आपको नोट कर लेने चाहिए नारियल तेल के ये 5 फायदे

1 इम्‍युनिटी होती है मजबूत

थैंक्‍स टू कोविड-19 महामारीजिसने लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर ध्‍यान देने का मौका दिया। असल में रोग प्रतिरोधक क्षमता आपका वह सुरक्षा कवच है जो बाहरी संक्रमणों से मुकाबला कर आपको बीमार होने से बचाती है। और इम्‍युनिटी को मजबूत बनाए रखने में कोकोनट ऑयल बहुत फायदेमंद है।

2 वेट लॉस में मददगार

अगर आप वजन कम करने की योजना बना रही हैं और इसमें वेटलॉस डाइट भी नए सिरे से प्‍लान कर रहीं हैंतो हमारी आपको सलाह है कि आप अपने खाने में कोकोनट ऑयल शामिल करें। यह मेटाबॉलिज्‍म को दुरुस्‍त करता है। जिससे फैट बर्न होते हैं और आपकी वेट लॉस जर्नी ज्‍यादा आसान हो जाती है। खासतौर से पेट के निचले हिस्‍से में जमने वाले फैट से छुटकारा मिलता है।

3 गट हेल्‍थ बेहतर होती है

अपचगैस और कब्‍ज जैसी समसस्‍याएं तभी होती हैंजब आपकी गट हेल्‍थ पुअर होती है। पेट के अंदर कुछ ऐसे बैक्‍टीरियाज होते हैंजो पाचन को दुरुस्‍त रखते हैं। नारियल तेल का सेवन करने से इन गुड बैक्‍टीरियाज की एक्टिविटी सही बनी रहती हैं। जिससे आप अपच और कब्‍ज जैसी समस्‍याओं की शिकार नहीं होतीं।

 

4 बोन हेल्‍थ के लिए फायदेमंद

अगर आप 30s में शामिल हो रहीं हैंतो आपको अपनी बोन हेल्‍थ के प्रति ज्‍यादा सजग हो जाना चाहिए। कई अध्‍ययनों में यह सामने आया है कि 30 वर्ष की उम्र तक आते महिलाओं की बोन हेल्‍थ प्रभावित होने लगती है।

इसलिए अब आपको अपनी डाइट में नारियल तेल शामिल कर ही लेना चाहिए। कोकोनट ऑयल में मौजूद कैल्शियम और मैग्‍नीशियम आपकी हड्डियां मजबूत रखने में मददगार होता है।

 

5 एंटी एजिंग है कोकोनट आयॅल

अगर आप ड्राई स्किनफटे होंठों और रूखे बालों से परेशान हैं तो यह स्‍पष्‍ट संकेत है कि आपको खास पोषण की जरूरत है। नारियल तेल में मौजूद एंटी ऑक्‍सीडेंट फ्री रेडिकल्‍स से आपकी स्किन को बचाते हैं और उसे नर्म कोमल बनाए रखते हैं। इसमें मौजूद हेल्‍दी फैट स्‍किन और बालों को नेचुरल ग्‍लो और शाइन देता है। आप इसे अपनी डाइट के साथ-साथ अपनी ब्‍यूटी केयर किट में भी शामिल कर सकती हैं।

अब जान लें स्‍मोक पॉइंट

जब भी आप किसी ऑयल का इस्‍तेमाल खाने के तौर पर करती हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि उसका स्‍मोक पॉइंट कितना है। इसी से तय होता है कि आपको उसे सलाद में एड करना ज्‍यादा फायदेमंद होगा या दाल-सब्‍जी में उसका छौंक लगाना। कोकोनट ऑयल का स्‍मोक पॉइंट लगभग 360 °F (180 °C) होता है। यानी इसे आप मध्‍यम हीट पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हांआपको इसमें किसी भी चीज को डीप फ्राई करने से बचना चाहिए।

बिस्तर में विजेता की तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए Dr Nuskhe Horse 🐎 Power 💪 Kit 👌 अपनी यौन शक्ति और समय बढाए घर बैठे मंगवाने के लिए लिंक पर क्लिक करेhttps://waapp.me/wa/EayBFxao

Dr Nuskhe shakti vartak kit मुल्य 2,185rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें https://waapp.me/wa/9roKMrH2

आज ही Dr nuskhe Musali Power kit घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें मुल्य 1,242 rs
https://waapp.me/wa/cBgDGiJL

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.