मिर्गी से मुक्ति पाना है तो पूरा इलाज करवाएं
मिर्गी से ग्रस्त होना अपंगता जैसा लगता है, लेकिन इसके मरीज कुछ सावधानियों और उचित उपचार से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
डॉ नुस्खे kam dev churan ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Adv: किचन के लिए खरीदना है सामान? यहां ऑफर ही ऑफर
सवाल: मेरी उम्र 26 साल है। अक्सर मुझे चक्कर आते हैं। ऐसा लगता है, जैसे मैं गिर जाऊंगी। बॉडी में सेंसेशन भी रहता है। कहीं ये मिर्गी के लक्षण तो नहीं? – जिज्ञासा सिंह
जवाब: अगर बार-बार चक्कर आ रहा है तो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें। जरूरी नहीं कि ये मिर्गी के लक्षण हों। ऐसा भी हो सकता है कि आपको कमजोरी हो। इस कारण बार-बार चक्कर आ रहे हों। मिर्गी के भी ऐसे ही होते हैं, लेकिन चेकअप के बिना इसका पता लगाना मुश्किल है।
जवाब: लाइफ स्टाइल बदलने से अक्सर ऐसी समस्या हो जाती है। अगर ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टरों की दवा से फायदा नहीं है तो एक बार न्यूरो के डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। कई बार गलत पोजिशन में बैठने से नसें दब जाती है। ऐसे में न्यूरो के डॉक्टर से इलाज करवा सकते हैं।
सवाल: मेरी बेटी 16 साल की है। उसे मिर्गी की समस्या है। तीन साल से उसका इलाज चल रहा है। क्या यह बीमारी हमेशा के लिए खत्म हो सकती है/ अगर हां तो कितने साल में और फिर दोबारा तो नहीं होगी?- रेवा देवी
जवाब: मिर्गी कई कारणों से होती है। इसका इलाज लंबा चलता है। ऐसे में नियमित इलाज बहुत जरूरी है। इसके साथ पूरी नींद लेना भी बहुत जरूरी है। मरीज को किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। दवा डॉक्टर की सलाह पर बंद करनी चाहिए।
डॉ नुस्खे g1 drop ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/mVmtRH17
जवाब: अगर आपके शरीर के एक अंग में हरकत हो। सनसनी महसूस हो या फिर अचानक बेहोश हो जाएं तो ये मिर्गी के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा कोई भी लक्षण होने पर डॉक्टर से संपर्क करे। मिर्गी का पता लगाने के लिए ईईजी और ब्रेन का सीटी-स्कैन करवाया जाता है।
सवाल: अगर किसी को मिर्गी का दौरा पड़े तो ऐसे मरीज के लिए फर्स्ट ऐड क्या है? जयंत मिश्रा
जवाब: किसी को मिर्गी का दौरा पड़े तो उसे खुले वातावरण में कुछ देर छोड़ दें। मुंह में कुछ भी न डालें। वहीं करवट के बल लिटा दें। अक्सर दो से तीन मिनट में मिर्गी के दौरे कम हो जाते हैं। अगर किसी को पांच मिनट से ज्यादा देर तक दौरे पड़ें तो डॉक्टर के पास ले जाएं। किसी