पेट में दर्द और ऐंठन की समस्या से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
पेट दर्द या पेट में ऐंठन होना एक आम समस्या है, जो लगभग हर किसी को कभी न कभी हुई ही होगी या अभी भी होती होगी। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे- अपच, गैस, सीने में जलन, कब्ज आदि। हालांकि पेट में दर्द कुछ गंभीर समस्याओं के कारण भी हो सकता है, जैसे- अल्सर, हर्निया, पथरी अपेंडिसाइटिस आदि। अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी पेट में दर्द होता है तो किसी भी काम में ध्यान नहीं लगता है, मन बेचैन सा रहता है। इस दर्द से निजात पाने के लिए कई लोग दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे अपच, गैस जैसी पेट की समस्याओं से राहत मिल सकती है।
कब्ज, गैस, पेट खराब होना आदि का आयुर्वेदिक समाधान घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक *करें
पेट दर्द को दूर करता है अदरक
अदरक में एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं, जो पाचन प्रक्रिया को नियंत्रित करने का काम करते हैं और साथ ही पेट में मौजूद अम्ल को भी ये कम रखते हैं। इसके लिए अदरक को पहले बारीक काट लें, फिर उसे पानी में डालकर 3-4 मिनट तक उबालें और उसे छान लें। फिर उसमें थोड़ा शहद मिला दें और थोड़ा-थोड़ा करके दिन में कम से कम 2-3 बार पिएं। इससे पेट दर्द में भी राहत मिलती है और साथ ही साथ पाचन क्रिया भी सुधरती है।
बिस्तर में विजेता की तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए
Dr Nuskhe Horse 🐎 Power 💪 Kit 👌
अपनी यौन शक्ति और समय बढाए घर बैठे मंगवाने के लिए लिंक पर क्लिक करे
सौंफ का इस तरीके से करें सेवन
सौंफ में पोषक तत्व और दर्द को दूर करने वाले गुण पाए जाते हैं। अपच के कारण होने वाले दर्द को दूर करने में सौंफ के बीज सहायक होते हैं। इसके अलावा यह गैस और सूजन जैसी समस्याओं में भी राहत देता है। इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच पिसे हुए सौंफ के बीज डालकर उसे 10 मिनट तक उबालें। फिर उसे ठंडा होने के लिए रख दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे छान लें और उसमें शहद मिलाकर पिएं। पेट में होने वाले दर्द को कम करने के लिए इस मिश्रण को दिन में कम से कम 2-3 बार पिएं।
हींग से पेट दर्द में मिलती है राहत
हींग के सेवन से पेट दर्द, अपच या गैस की समस्या से राहत मिलती है। इसके लिए एक ग्लास हल्के गर्म पानी में एक चुटकी हींग डालें और उसे अच्छी तरह से मिला लें। फिर उस मिश्रण को दिन में 2-3 बार पिएं। अगर आप चाहें तो इस मिश्रण में स्वादानुसार सेंधा नमक भी डाल सकते हैं। यह उपाय पेट दर्द और गैस की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है।
मोटापे को पिघला कर चर्बी खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक* मुल्य 1098rs
पेट दर्द को कम करने में सहायक है पुदीना
पुदीना पेट में होने वाले दर्द और गैस को कम करने का काम करता है। साथ ही यह पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है। इसके लिए एक कप पानी में सूखे पुदीने को डालकर उसे 10 मिनट तक उबालें और फिर उस मिश्रण को छानकर उसमें थोड़ा शहद मिला दें। अब इस मिश्रण को दिनभर चाय की तरह 2-3 कम पिएं।
नोट: यह सलाह केवल आपको सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए दी गई है। आप किसी भी चीज का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
नींद नहीं आने की समस्या, दिमागी कमजोरी, स्ट्रेस का आयुर्वेदिक उपचार Dr Nuskhe Brain Power kit मूल्य 1046rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर करें
https://waapp.me/wa/Lftqmfpr
धातु रोग से पीड़ित अब करें अंदरुनी कमजोरी का उपचार मूल्य 798rs Dr Nuskhe धातु शक्ति किट ऑर्डर करने के लिए click करें
https://waapp.me/wa/ke9UTdun
शुगर से छुटकारा पाना चाहते हैं और अंग्रेजी दवा से ऊब चुके हैं।
शुगर, मधुमेह की समस्या की आयुर्वेदिक चाय Dr. Nuskhe Sugar Control kit Rs.929 घर बैठे ऑर्डर करने के लिए👍 क्लिक करें
https://waapp.me/wa/2ZeM7uwW
#य़ह देसी नुस्खे आपकी #बीमारी का इलाज करने में# सक्षम है ऐसे #टिप्स रोज़ाना पाने के लिए ग्रुप #जॉइन करे
धार्मिक, और स्वास्थ्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के ग्रुप में शामिल होने के लिए click करें 🌹👇👇
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share