आज के आधुनिक घरों और अपार्टमेंट्स में एक गार्डन बनाना एक सपना बन चुका है। फिर भी जगह की कमी होने के बावजूद भी पेड़-पौधों के हमारा लगाव काम नहीं होता। सच यही है कि हम सभी को अपने घरों के अंदर कम से कम एक प्लांट रखना पसंद होता ही है।
एक छोटा सा पौधा न केवल नेचर के पास रहने का अहसास देता है बल्कि इससे हेल्थ को भी फायदे होते हैं। लेकिन बस एक छोटा सा प्लांट खरीदकर अपने कमरे के एक कोने में रख देना ही पर्याप्त नहीं है। घर के अंदर लगाए जाने वाले प्लांट्स भले ही छोटे से हों पर उन्हें अच्छी तरह रहने के लिए ध्यान और देखभाल की आवश्यकता होती है। तभी ये पौधे पूरे साल अच्छी तरह से डेवलप होते हैं और इनकी अच्छी देखभाल के लिए आपको यह कला भी जानना जरूरी है।
पौधों को घर के अंदर कैसे सुरक्षित रखें
दमा, अस्थमा को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक औषधि घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें https://cutt.ly/ckJYbHs
घर में पौधों की अच्छी सेहत और उनकी शोभा को बनाए रखना कठिन काम नहीं है। कुछ बेहद आसान उपाय और सुझाव हैं जिनका पालन करके आप बेहतरीन रिजल्ट्स पा सकते हैं, नीचे दी हुई लिस्ट में हमने अपने पसंदीदा टिप्स शामिल किए हैं।
1. पौधा चुनना
अपने घर में रखने के लिए एक पौधे को चुनना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि अपनी पसंद की लिस्ट बनाने से पहले आपको कुछ चीजों का खयाल रखना अनिवार्य है। घर में पौधे रखते समय आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह नीचे दिया गया है।
क्या करें
- हमेशा उपलब्ध जगह के अनुसार ही पौधा होना चाहिए।
- पौधे को चुनने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके घर में कितना प्रकाश आता है।
क्या न करें
- अगर आपके घर में उपयुक्त मात्रा में धूप नहीं आती है तो ऐसे पौधे का चयन न करें जिसे ज्यादा धूप की आवश्यकता हो।
- ऐसा पौधा न चुनें जो आपके घर के वातावरण के अनुसार न हो और वह जगह के विपरीत दिखे।
2. पौधे के लिए सही जगह बनाएं
क्या आपको याद है स्कूल की वह बायोलॉजी की क्लास जहाँ आपको यह सिखाया गया था पौधों को उसी प्रकार से सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है जिस प्रकार से हमें जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है? घर के अंदर रखे जाने वाले पौधे, अन्य पौधों से अलग नहीं हैं और इन्हें भी जीवित रहने के लिए धूप की जरूरत होती है। पर हाँ घर के भीतर लगाए जाने वाले पौधों के लिए कम धूप चाहिए।
क्या करें
- पौधे को घर के भीतर किसी ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर ज्यादा धूप न जाती हो।
- पौधों के लिए थोड़ी गर्म जगह चुनें।
क्या न करें
- आप पौधों को बहुत देर के लिए धूप में न रखें।
- इंडोर प्लांट्स को कभी भी बाहरी वातावरण में नहीं रखा जाता है।
3. पानी कितना डालें
कहीं बाहर छुट्टियों पर जाने से पहले अपने सभी पौधों को किसी बाहरी सिंक पर रखें ताकि उन्हें पर्याप्त धूप मिल सके। उसके बाद घर के अंदर रखे जाने पौधे की मिट्टी पर एक तौलिया चारों ओर लपेट दें ताकि वह गिर न जाए। नल को इस प्रकार से खोलें ताकि उससे एक-एक बूंद निकल कर तौलिए पर गिरे और फिर उसे ऐसे ही रहने दें।
यह प्रक्रिया आपके पौधे की दो तरीकों से मदद करेगा, पहला – नल से निकलती पानी की बूँदों से तौलिया भीग जाएगा जो आगे मिट्टी के माध्यम से पौधे तक पहुँचेगा और दूसरा – आप पौधे को बहुत अधिक पानी देने की चिंता से मुक्त हो जाएंगे क्योंकि तौलिया प्राकृतिक तरीके से पानी को फिल्टर करके पौधे तक पहुँचाएगा।
- आप पौधों के लिए बड़े तौलिये का उपयोग करें क्योंकि इसमें पानी ठहरता है और साथ ही यह भी चेक करें कि पानी पौधे में पहुँच रहा है।
- नल को हल्का खुला छोड़ें ताकि एक-एक बूंद करके पानी पौधे में जाए।
क्या न करें
- सस्ते और खराब तौलिए का उपयोग न करें क्योंकि इसमें सारा पानी अब्सॉर्ब हो जाएगा और पौधे तक बिलकुल भी पानी नहीं पहुँचेगा।
- नल को पूरा न खोलें क्योंकि ज्यादा पानी पड़ने से भी पौधा खराब हो जाता है।
आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इंडोर प्लांट्स में न तो बहुत ज्यादा पानी डालना चाहिए और न ही बहुत कम पानी डालना चाहिए।
4. मिट्टी चुनें
इंडोर प्लांट्स के लिए गमला बहुत जरूरी है। इसमें सिर्फ पौधा बढ़ता ही नहीं है बल्कि यह इसमें काफी लंबे समय तक रहता भी है। पौधे गमले में मौजूद मिट्टी से आवश्यक न्यूट्रिएंट्स लेते हैं और इससे पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं। ये सभी बातें जानने के बाद आप समझ सकते हैं एक इंडोर प्लांट के लिए एक अच्छा गमला खोजना कितना जरूरी है।
- इंडोर प्लांट्स के लिए आप पानी को धारण करने वाली मिट्टी चुनें।
- पौधों के लिए चीनी मिट्टी का गमला बेस्ट है।
- पानी के ड्रेनेज के लिए गमले में एक छोटा सा छेद भी होना चाहिए।
क्या न करें
- पानी को धारण न कर पाने वाली मिट्टी बिलकुल भी न लें।
- सस्ते व प्लास्टिक के गमलों का उपयोग न करें।
5. खाद डालें
भोजन हमारी तरह ही पौधों के लिए भी बहुत जरूरी है। जिस मिट्टी में पौधे लगाए जाते हैं उसमें सचमुच बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं पर इस बारे में दुनियाभर के एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। अन्य जीवों की तरह ही पौधों को भी अधिक न्यूट्रिशन की जरूरत होती है। इससे सिर्फ पौधे का फंक्शन सही और वृद्धि ही नहीं होती है बल्कि यह पौधे को पूरे साल हेल्दी रखने और अच्छी तरह से खिलने में मदद करता है।
- गमले में मिट्टी के ऊपर और उसके आसपास चाय की पत्ती डालें ।
- पौधे में न्यूट्रिशन के लिए आप इसमें उबले हुए अंडे का पानी भी डाल सकते हैं।
- पौधे की मिट्टी पर गर्म चाय की पत्ती न डालें। इससे पौधे को फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है।
- पौधे में उबले हुए अंडे का गर्म पानी न डालें और इसे ठंडा करके ही डालें।
6. तापमान बनाए रखें
टीवी पर या फोटो में वे पौधे बहुत अच्छे लगते हैं जिनके पत्तों में ओस गिरी होती है। इसी से दृश्य अधिक अच्छा होता है। आप इंडोर प्लांट्स ज्यादा से ज्यादा नम रखें इससे उसकी वृद्धि होगी और अनेक फायदे भी होंगे।
वजन घटाने की आयुर्वेदिक चाय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें https://cutt.ly/rkJT1Cc
यदि पौधा हर समय नम रहेगा तो उसमें ताजगी नजर आएगी और वह साफ भी रहेगा। साथ ही नई कलियों और जड़ों में पानी देने का यह एक बेहतरीन तरीका है। क्योंकि विशेषकर इंडोर पौधों में सीधे पानी डालने से उसका पानी ज्यादा हो सकता है और कम पानी डालने से पौधा सूख भी सकता है। दूसरी ओर आप पौधे में नमी बनाए रखने के लिए उसे ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर पानी हो।
- इंडोर प्लांट्स में स्प्रे या नोजल से पानी डालना चाहिए।
- इनमें आप हमेशा साफ पानी ही डालें।
- आप स्प्रे या नोजल के बिना सीधे पत्तियों में पानी न डालें।
- कठोर या गंदे पानी का उपयोग न करें क्योंकि इससे पत्तों के छिद्र बंद हो जाते हैं ।
यदि आप पौधे को ज्यादा देर तक नम जगह पर रखेंगे तो इससे वह मर जाता है इसलिए उसे ऐसी जगह पर रखें जहाँ उचित मात्रा में नमी हो।