बालों की देखभाल के लिए लड़कियों से लेकर लड़के तक सारे जतन करते हैं। लेकिन कई बार केमिकल वाले वाले प्रोडक्ट और खऱाब जीवनशैली की वजह से बालों पर दुष्प्रभाव पड़ता है। जिसकी वजह से बाल खराब हो जाते हैं। बालों के झड़ने से लेकर सफेद होना, रूखापन जैसी समस्या घेर लेती है। बालों की इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्याज का इ्स्तेमाल किया जा सकता है। घरेलू नुस्खों में प्याज का रस काफी असरदार होता है। जिसकी मदद से बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है।

केश आरोग्य कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

बालों की झड़ने और रूसी की समस्या के लिए
प्याज के रस को बालों में गिरने में इ्स्तेमाल किया जाता है।

शिकाकाई ऑयल कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

प्याज के रस को निकालकर उसमे शहद मिलाकर बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को धो दें। ये मिश्रण बालों को पोषण देने का काम करता है।

केश आरोग्य कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

अगर बालों की लंबाई बढ़ाना चाहती हैं तो प्याज के रस की मदद से बालों को बढ़ा सकती हैं। इसके लिए प्याज के रस और जैतून के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें। इस मिश्रण से बालों की  अच्छे से मालिश कर लें। फिर गुनगुने पानी से बालों को अच्छे से धो दें।

शिकाकाई ऑयल कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

यहां तक कि सफेद बालों पर भी प्याज का रस असरदार तरीके से काम करता है।

शिकाकाई ऑयल कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

इसके लिए बालों पर सीधे प्याज के रस को लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो दें। अगर बालों से प्याज की बदबू आ रही हो तो थोड़ा सा शैंपू कर लें।

शिकाकाई ऑयल कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

 

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.