बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय, एक आम समस्या बन गई है।
बालों का झड़ना (Hair Fall problem) एक आम समस्या बन गई है। इसका जल्द से जल्द इलाज करना बहुत जरूरी होता है। आजकल लोगों की जीवनशैली और खान-पान इतनी बुरी हो गई है कि इसका सीधा असर बालों पर पड़ता है। ऊपर से प्रदूषण और हेयर प्रोडक्ट के केमिकल के कारण भी बालों पर असर पड़ता है, जो बाद में बालों के झड़ने का कारण बन जाता है। आप लोग बालों से झड़ने से संबंधित समस्या के लिए घरेलू नुस्ख़ों को आजमा सकते हैं।
बाल अगर आम कारणों से झड़ रहा है तो घरेलू नुस्ख़े बहुत काम आते हैं। आप बालों को झड़ने से रोकने के उपाय या इलाज करने में जितनी देरी करेंगे, उतनी ही तेजी से बाल झड़ती जाएगी। असल में बालों के गिरने की समस्या को लोग पहले नजरअंदाज करते हैं, इसलिए सही समय पर इसका इलाज नहीं हो पाता है। बाल झड़ने से रोकने के उपायों बाल झड़ने के उपाय (baal jhadne ke upay) को जल्द जल्द से अपनाने की जरूरत होती है। असमय बाल झड़ने से लोग अपनी उम्र से ज्यादा उम्र के नजर आने लगते हैं, इसलिए लोग बहुत ज्यादा स्ट्रेस में भी आ जाते हैं।
इसलिए बाल झड़ने की दवा या घरेलू इलाज करने के पहले बाल झड़ने के कारणों के बारे का पता लगाना जरूरी होता है। जब आपको बालों झड़ने के कारण का पता चल जाएगा तो आप बालों को झड़ने से रोकने (hair fall control) के सही उपाय कर सकेंगे।
बालों का झड़ना क्या है? (What is Hairfall?)
बाल झड़ने की दवा बालों को झड़ने से रोकने के सही उपाय कर सकेंगे। Dr Nuskhe kesh Arogya oil जल्दी ऑर्डर करे बहुत फायदेमंद अभी ऑर्डर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|https://wa.link/mb9qm4
आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या हो गई है। हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है। कई लोगों के बाल समय से पहले इतने झड़ जाते है कि उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट करवाकर इलाज (balo ka ilaj) करना पड़ता है। बालों का झड़ना जब थोड़ा-थोड़ा करके बढ़ने लगता है तो गंजेपन की नौबत आ जाती है। सामान्यत 50 से 100 बाल लगभग हर दिन टूटते-झड़ते है यदि इससे ज्यादा बाल झड़ते है तो ये गंजापन का विषय है। गंजेपन की अवस्था आने से पहले बालों का झड़ना रोकने के लिए घरेलू नुस्ख़ों का आजमाने से सही परिणाम मिलता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि बालों का झड़ना या गंजापन दो तरह के होते हैं। वैसे तो बाल गिरने की समस्या आम तौर पर 30 साल के बाद से शुरू हो जाती है। पुरुषों में इस समस्या को मेल पैटर्न बॉल्डनेस (male pattern baldness) कहते है।
महिलाओं में (Androgenetic Alopecia) को (female pattern baldness) कहते है इस समस्या से पीड़ित महिलाओं में पूरे सिर के बाल कम हो जाते है पर हेयरलाइन पीछे नहीं हटती। महिलाओं में इसके कारण शायद ही कभी पूरी तरह गंजेपन की समस्या होती है।
बाल झड़ने के कारण (Causes of Hairfall in Hindi)
बाल झड़ने के आम कारण ये हैंः-असंतुलित आहार योजना, गलत जीवनशैली, आनुवांशिकता यानि हेरीडियेटरी, दवाओं के दुष्प्रभाव आदि आदि। चलिये ऐसे और कारणों के बारे में जानते हैं-
- लंबी बीमारी या किसी बड़ी शल्य क्रिया या सर्जरी, गंभीर संक्रमण या इंफेक्शन और शारीरिक तनाव से दो या तीन महीने के बाद बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है।
- हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव के बाद भी ये हो सकता है, विशेषकर स्त्रियों में शिशु को जन्म देने के बाद यह होता है।
- दवाइयों के दुष्प्रभाव के कारण।
- किसी बीमारी के लक्षण के रूप में भी बालों का झड़ना हो सकता है जैसे कि थायरॉयड, सेक्स हार्मोन में असंतुलन या गंभीर पोषाहार समस्या विशेषकर प्रोटीन, जिंक, बायोटीन की कमी। यह कमी खान-पान में परहेज करने वाले और महिलाओं में मासिक धर्म में बहुत ज्यादा रक्तस्राव होने पर होता है।
- सिर की त्वचा में फफूंद से संक्रमण हो जाता है तो बीच-बीच में बाल झड़ते है।
- वंशानुगत गंजापन या वंश में कोई गंजा है तो वह आनुवांशिकता के तौर पर मिल सकता है।
आयुर्वेद के अनुसार बाल झड़ने के और भी बहुत सारे कारण होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार वात के साथ मिला पित्त रोमकूपों में जाकर बालों को गिरा देता है तथा इसके अनन्तर रक्त के साथ मिला हुआ कफ रोमकूपों को बन्द कर देता है जिससे उस स्थान में दूसरे बाल पैदा नहीं होते है। इसके साथ बाल गिरने का एक कारण नहीं बल्कि कई कारण है,जैसे- नमक का अधिक सेवन करने से गंजापन आ जाता है। और तनाव, संक्रमण, हार्मोन असंतुलन, अपर्याप्त पोषण, विटामिन और पोषक पदार्थो की कमी, दवाओं के दुष्प्रभाव, लापरवाही बरतना या बालें की सही देखभाल न होना, गलत प्रकार के शैम्पू का प्रयोग भी होता है।
यहां तक कि विरुद्ध आहार-विहार, पित्त वर्धक आहार-विहार, आहार पर हीन, मिथ्या और अतियोग, निद्रा, ब्रह्मचर्य, प्रदूषित जल होता है। बाल झड़ने के कोई भी कारण हो, हर कारण में अगर सही घरेलू नुस्ख़े को आजमाया गया तो नए बालों का विकास (baal jhadne se rokne ke upay) हो सकता है।
इसके अलावा आधुनिक विज्ञान के अनुसार बाल झड़ने के ये भी कारण हो सकते हैं-
- फंगल इंफेक्शन
- विटामिन ए का ओवरडोस
- थॉयरायड
- मनोवैज्ञानिक तनाव
- रेडियोथेरेपी या केमोथ्रेपी
- स्टेरॉयड का नियमित सेवन
लेकिन अगर समय रहते सचेत हो जाये और सही इलाज करने के साथ घरेलू नुस्ख़ो को आजमाया जाये तो बाल का झड़ना कम कर सकते हैं।
बालों को झड़ने से रोकने के उपाय (Baalo ko Jhadne se Rokne ke Upay)
अभी तक हमने बात की कि बाल क्यों झड़ते है लेकिन उनको झड़ने से रोका कैसे जाये (hair fall control), इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। जैसे-जंक फूड का सेवन न करके फल एवं सब्जियों का अधिक सेवन करें। बाल झड़ने की समस्या से बचने के लिए खान-पान के साथ एक अच्छी जीवन शैली को अपनाना भी जरुरी है।
तनाव कम कर, उचित आहार लेकर, बाल संवारने की उचित तकनीक अपनाकर और यदि संभव हो तो बालों को झड़ने से रोकने वाली दवाइयों का उपयोग कर बालों के झड़ने की समस्या को रोका (hair fall control) जा सकता है। दवाइयों की सहायता से वंशानुगत गंजेपन के कुछ मामलों को रोका जा सकता है।
अत्यधिक तनाव के कारण एक प्रदूषित वातावरण में रहने के कारण बाल झड़ते है। रात में जगना, अत्यधिक श्रम करना तथा रासायनिक उत्पादों से युक्त शैम्पू से बालों को धोने के लिए प्रयोग करना ये सब बाल झड़ने में कारक है। इसके लिए प्राणायाम एवं योगासनों को अपनी जीवनशैली में शामिल करें। योगासन एवं प्राणायाम करने से तनाव का स्तर कम होता है तथा बाल झड़ने कम हो जाते है। खाने में मौसमी फल का अधिक से अधिक प्रयोग करना, हरी पत्तेदार सब्जियाँ, अंकुरित धान्य तथा सूखे मेंवों का सेवन करें। संतुलित आहार लेने से पोषक तत्वों की कमी नहीं आती जो कि बाल झड़ने के मुख्य कारणों में आता है।
स्त्रियों में गर्भावस्था के दौरान अथवा मेनोपॉज के बाद बाल झड़ने की समस्या देखी जाती है इसके लिए भी संतुलित आहार एवं तनावरहित जीवन शैली बाल झड़ने के उपाय (baal jhadne ke upay) की आवश्यकता है। जीवनशैली में बदलाव लाने पर बालों का झड़ना कुछ हद तक रोका जा सकता है।
बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपाय (Home Remedies for Hair Fall Treatment in Hindi)
आमतौर पर बाल झड़ने से राहत पाने के लिए घरेलू नुस्ख़ों को ही अपनाया जाता है। इनमें वह चीजें होती हैं जो आसानी से घर में मिला जायें या उसको इस्तेमाल करने का तरीका आसान हो। चलिये इनके बारे में विस्तृत से जानते हैं।
बालों का झड़ना कम करने में फायदेमंद प्याज का रस (Onion juice:Home Remedies for Hair Fall Control in Hindi)
अपने सिर में लहसुन का रस, प्याज का रस या अदरक का रस लगाकर मसाज करें। इस प्रक्रिया को सोने से पहले करे तथा सुबह अच्छी तरह से बालों को धो लें। प्याज के रस में सल्फर की मात्रा होती है, ये टिशु में मौजूद कोलाजेन के उत्पादन को बढ़ावा देते है। बाल झड़ने की दवा के रूप में प्याज का प्रयोग बालों का झड़ना रोकता (balo ko jhadne se rokne ke upay) है।
बालों को झड़ने से रोकने के लिए करें तेल से मसाज (Oil massage:Home Remedies for Hair Fall Control in Hindi)
- कोई भी प्राकृतिक तैल जैसे, ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल या कनोला ऑयल लें। इसको हल्का गर्म करके इस तैल से अपने स्कैल्प में रोज मसाज करें। मसाज के बाद सिर पर एक शॉवर कैप पहन लें और इसे करीब एक घंटे बाद शैंपू से धो लें। बालों को झड़ने से रोकने के उपाय के रूप में तेल से इलाज (hair fall control) करना बहुत ही फायदा पहुंचाता है।
- हर दिन कुछ मिनटों के लिए सिर की मसाज करना चाहिए, इससे सिर में रक्त प्रवाह तेज करने में मदद मिलती है साथ ही केश कूप भी सक्रिय रहते है। सिर का मसाज सही तरीके से करने पर बालों का झड़ना रोक सकते हैं।
- बालों को झड़ने से रोकने में बादाम का तेल भी बहुत ही उपयोगी है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर आपके बाल रूखे और बेजान होने के कारण झड़ रहे हैं तो बादाम के तेल से सिर की मसाज करें। इससे बालों का रूखापन दूर होता है और बालों का झड़ना कम होता है।
बालों को झड़ने से रोकता है हिना और मेथी का पाउडर (Hina and Methi Powder controls Hair Fall in Hindi)
हिना और मेथी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और कुछ देर सूखने के बाद बालों को सादे पानी से धो लें। इसके नियमित उपयोग से बालों का झड़ना कम होता है।
बालों का झड़ना कम करे ग्रीन टी (Green Tea:Home Remedies for Hair Fall Control in Hindi)
ग्रीन टी को बाल झड़ने की दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रीन टी को एक कप पानी में मिलाकर अपने सिर में लगा लें और इसे करीब एक घंटे तक छोड़ दें। ग्रीन टी में एन्टीऑक्सिडेंट होता है जो बालों झड़ने से रोकने में मदद करते हैं। ग्रीन टी पीकर नहीं इसका इस्तेमाल करके बालों का झड़ना (balo ko jhadne se rokne ke upay) रोक सकते हैं। बालों को झड़ने से रोकने में ग्रीन टी का इलाज बहुत असरदार तरीके से काम करता है।
बालों के झड़ने का घरेलू उपाय नमक और काली मिर्च से (Salt and Black Pepper Mixture: Home Remedies for Hair Fall Control in Hindi)
बाल झड़ने के उपाय (baal jhadne ke upay) के लिए आप नमक और काली मिर्च का प्रयोग कर सकते हैं। पिसा हुआ नमक व काली मिर्च 1-1 चम्मच नारियल का तेल पांच चम्मच मिलाकर गंजेपन वाले स्थान पर लगाने से बाल आ जाते है। माने या न माने बालों का झड़ना रोकने में ये तरीका काम आता है लेकिन इंसान के प्रकृति पर भी निर्भर करता है।
बालों के झड़ने का घरेलू उपाय अनार के पत्तों से (Pomegranate Leaf:Home Remedies for Hair Fall Treatment in Hindi)
अनार को भी बाल झड़ने की दवा के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अनार का रस नहीं बल्कि अनार के पत्ते भी बालों का झड़ना रोक सकते हैं। अनार के पत्तों का रस 1 लीटर तथा पत्तों की लुगदी 100 ग्राम लेकर आधा लीटर सरसों के तेल में मिलाकर पकायें, जब तेल ही बचे तो उसे उतार कर छान लें और शीशी में रख लें, इसका प्रयोग गंजेपन को दूर करने के लिए करने पर बाल उगने लगते हैं, यदि बाल झ़ड़ रहें हों तो उनका झ़ड़ना रुक जाता है। बाल झड़ने के ये उपाय हर इंसान पर अलग-अलग तरह का असर (hair fall control) डालते हैं।
बालों के झड़ने का घरेलू उपाय नीम और बेरी के पत्तों के जूस से (Neem and Berry Leaf:Home Remedies for Hair Fall Control in Hindi)
नीम और बेर के पत्तों को पानी में खूब उबालें। इस पानी को ठण्ड़ा करके इससे सिर के बाल धोयें और बाद में नीम के तेल का प्रयोग करें, इससे बालों का झ़ड़ना बन्द हो जाता है। यह बालों को झड़ने से रोकने का बेहतर उपाय (hair fall control) है।
बालों के झड़ने का घरेलू उपाय नींबू और नारियल तेल से (Lemon and Coconut Oil: Home Remedies for Hair Fall Treatment in Hindi)
नींबू और नारियल बाल झड़ने की दवा है। बालों के झ़ड़ने या टूटने पर सिर में नींबू के रस में दो गुना नारियल का तेल मिलाकर अंगुलियों की अग्रिम पोरों से धीरे-धीरे बालों की मालिश करने से बाल झ़ड़ने बाल झड़ने के उपाय (baal jhadne ke upay) बन्द हो जायेंगे। ये घरेलू नुस्ख़ा बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है।
हरसिंगार के बीज बाल झड़ने की समस्या में फायदेमंद (Night Jasmine Seeds:Home Remedies for Hair Fall Treatment in Hindi)
हरसिंगार के बीज बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपायों में से एक है। हरसिंगार के बीजों को पीसकर लेप तैयार करें इसे नियमित सिर पर लगाये यह बालों के झड़ने और गंजेपन के लिए फायदेमंद नुस्खा है।
परवल बाल झड़ने की समस्या में लाभदायक (Pointed Gourd Leaves:Home Remedies for Hair Fall Treatment in Hindi)
लोग परवल को भी बाल झड़ने की दवा के रूप मेंं इस्तेमाल करते हैं। बाल झड़ने से रोकने के लिए क़ड़वे परवल के पत्तों को पीसकर रस निकालें और उसको सिर पर लगाये यह प्रयोग 2-3 माह तक करने से बालों का झ़ड़ना धीरे-धीरे बिल्कुल बन्द हो जाता है और गंजापन भी दूर हो जाता है। गंजापन रोकने का इलाज (balo ka ilaj) कारगर कितना होगा ये इंसान पर निर्भर करता है।
डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए? (When to Contact a Doctor?)
बालों का झड़ना आम बीमारी होती है लेकिन जब इसके लक्षण जटिल हो जाये, और 50 से 100 बाल गिरने लगे तो यह गंभीर स्थिति होती है। ऐसे में आप अपने से बाल झड़ने की किसी दवा का इस्तेमाल या बाल झड़ने के उपाय (baal jhadne ke upay) न करें। आप डॉक्टर से सलाह लें। सही समय पर सही इलाज करने से बालों का झड़ना रोका जा सकता है।
नींद नहीं आने की समस्या, दिमागी कमजोरी, स्ट्रेस का आयुर्वेदिक उपचार Dr Nuskhe Brain Power kit मूल्य 1046rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर करें https://waapp.me/wa/Lftqmfpr
Dr Nuskhe shakti vartak kit मुल्य 2,185rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें https://waapp.me/wa/9roKMrH2
आज ही Dr nuskhe Musali Power kit घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करें मुल्य 1,242 rs
https://waapp.me/wa/cBgDGiJL
बिस्तर में विजेता की तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए Dr Nuskhe Horse 🐎 Power 💪 Kit 👌अपनी यौन शक्ति और समय बढाए घर बैठे मंगवाने के लिए लिंक पर क्लिक करेhttps://waapp.me/wa/EayBFxao
Dr Nushke Ashwagandha Churan मुल्य 399rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक* करेंhttps://waapp.me/wa/PhfiTdRx
मानसिक तनाव, नींद ना आने की शिकायत है तो आज ही ऑर्डर करें DR NUSKHE Brainprash एण्ड Tenswin टेबलेट मुल्य 1176rs मात्र https://waapp.me/wa/REqKqmbG
https://waapp.me/wa/ZpHYxPmL
Joint Pain, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट Dr nuskhe Joint Walker Capsule only 649rs आर्डर करने के लिए क्लिक करें https://wa.link/gptcvj
3-5 किलो वज़न कम बिना डायटिंग घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight loss Kit ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 1098 पूरे भारत में delivery https://wa.link/7n8urz
*Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit के अकल्पनीय अविश्वसनीय असाधारण रिजल्ट मिले*
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
*सुखी दांपत्य जीवन का राज़ – यौन क्षमता बढ़ाएं ताकत, जवानी फिरसे पाए*
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
*5000 से ज्यादा मरीज हुए ठीक मिले अद्भुत रिजल्ट*
🌹 *Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit* 🌹
👨🏻⚕️ *Call Us:- 7455896433* 👨🏻⚕️
शरीर की अन्य समस्याओं की तरह यौन संबंधी समस्याएं भी आम हैं। इन्हें छिपाने के बजाय इनका समाधान ढूंढ़ना चाहिए। किसी व्यक्ति के जीवन में यौन समस्याएं उसके असुखद व असंतोषजनक यौन अनुभव होने के बाद भी हो सकती हैं। सामान्यत: जो पुरुसो मे कीसी भी तरह की मर्दाना कमजोरी नहीं हैं, उनका दांपत्य और सामाजिक जीवन हमेशा खुशहाल रहता है। इसलिए किसी भी तरह की मर्दाना कमजोरी पुरुषों में आत्मविश्वास की कमी का कारण बन सकती है। पुरुषों में पाई जाने वाली ये कमजोरियो के कारण व्यक्ति हीन भावना, मानसिक तनाव (डिप्रेशन) का शिकार हो जाता है। ज्यादातर इसका परिणाम आत्महत्या, धोखा, डाइवोर्स, सामाजिक अवहेलना के स्वरुप मे सामने आता है।
*यौन समस्या के मुख्या कारण:*
→ हार्मोन्स एवं रक्त में टेस्टोस्टेरोन कि कमी / हस्तमैथुन/ भ्रामक यौन प्रदर्शन
→ शीघ्रपतन/ मांसपेशियों का कमजोर होना/ सेक्स शक्ति में कमी
→ इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी लिंग की मांसपेशियां कमजोर पड़ना
→ धात रोग/ स्वपन्दोश/ वीर्य पतला होना नसों कि दुर्बलता/जकड़ना
→ शरीर में सप्त धातुओं की कमी
→ अनियमित रक्तचाप
→ वीर्य में शुक्राणुओं (sperm) कि कमी
→ धूम्रपान और अल्कोहल की वजह से कमजोरी आना
→ अनियमित खानपान की वजह से शरीर में दुर्बलता आना
→ दुशीत वातावरण (Pollution) की वजह से धातुओं और शरीर का संतुलन बिगड़ना
हमारी लाइफस्टाइल का इस परेशानी से सीधा संबंध होता है। सेक्स समस्या में हम कई बार दवाइयों की दुकान में मिलने वाली अंग्रेजी दवाइयों का प्रयोग कतरे हैं पर ये दवाइयां जब तक खाते हैं तब तक ही उनका फायदा मिलता हैं, अंग्रेजी दवाई यौन समस्या का जड़ से इलाज नहीं करती बल्कि शरीर में साइड इफेक्ट करती है, जैसे की लीवर, किडनी, ह्रदय, को बिगड़ना | इनके बार बार सेवन सें आदि हो जाते है और बची हुइ यौन शक्ति को भी गँवा बैठते है|
हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति मैं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का वर्णन है जिनका सेवन करके हम किसी भी रोग को जड़ से मिटा सकते है| धातु रोग/ हस्तमैथुन/ स्वप्नदोस/ शीघ्रपतन/ नपुंसकता/ मर्दानाकमजोरी जैसी समस्याओं से जड़ से छुटकारा पा सकते हे| इन जड़ी बूटियों में जैसे स्वर्ण भस्म, अश्वगंधा, शतावरी, शिलाजीत कौचा, मुसली, शुद्ध कौचा, अख्ख्ल हरो, गोखरू, वन्य भष्म, कर्पुर, अबरक भष्म, इन सारी औषधियों का सही मिश्रण करके उनका सेवन किया जाय तो सभी यौन समस्याओं का जड़ से इलाज कर सकते हैं | स्वर्ण भस्म, अश्वगंधा, शतावरी, मुसली और शुद्ध कौचा, ये ऐसी महान औषधियां हैं जिनमे घोड़े (अश्व) जैसी ताकत का राज छिपा है | इनमे शिलाजीत को तो भारतीय वियाग्रा भी कहा जाता है | शतावरी और मुसली को यौन शक्ति का रामबाण माना गया है | इन औषधियों में कुछ औषधियों को भस्म, कुछ सार तत्व / extract और कुछ औषधियों को रस के रूप में ग्रहण करना होता है, जिसके सही उपयोग और मात्रा से ही समस्याओं का जड़ से इलाज हो सकता है |
हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सको ने इन औषधियों पर आविष्कार करके हर एक औषधियों को सही मात्रा और योग्य स्वरुप में मिश्रित करके अत्यंत असरकार *Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit * का निर्माण किया है | इस *Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit* सरकारी आरोग्य विभाग (स्वास्थ्य विभाग) द्वारा प्रमाणित भी किया गया है |
जिन लोगों को ये 3 सेक्स समस्यायें हों,* *1 लिंग पतला, टेढ़ा होना ।*2 हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना । 3 – लिंग में कड़ापन ना आना तुरन्त ढीला हो जाना तथा,*शीघ्रपतन की बीमारी । #RokoG Kamdev Power Kit only 2398rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2398rs https://wa.link/i8obmm
आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | *Dr Nuskhe Roko-G Power Kit* का रात में दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|
*कुछ मरीजों के स्वयं के अनुभव हमसे शेयर किए*
🔹2 June, 2020
Vipin yadav
“लंबे समय तक चलने वाले चरम सुख और जबर्दस्त दम खम से *Dr Nuskhe Roko-G Capsule* औषधि ने मेरी सेक्स लाइफ में चार चाँद लगा दिये हैं। मैं काफी सेफ और कॉन्फिडेंट भी महसूस करता हूँ क्योंकि हनिमून किटऔषधि के नेचुरल पदार्थ से कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है |
जिन लोगों को ये 3 सेक्स समस्यायें हों,* *1 लिंग पतला, टेढ़ा होना ।*2 हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना । 3 – लिंग में कड़ापन ना आना तुरन्त ढीला हो जाना तथा,*शीघ्रपतन की बीमारी । #RokoG Kamdev Power Kit only 2398rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2398rs https://wa.link/ohwvsp
Suraj rajput
मैं 45 वर्ष का हूँ और मेरी पत्नी 42 वर्ष की पर हम लोग अभी भी किसी हनीमून के जोड़े की भांति हैं. *Dr Nuskhe Roko-G Power Kit* के प्रयोग से मैं अपने चाह के अनुसार किसी भी जगह या समय पर सम्भोग कर सकता ह
मैं लगभग 2 महीने से इस दवा को ले रहा हूँ. मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ कि अब मैं लगातार २ घंटे तक बिस्तर पर प्रदर्शन कर सकता हूँ!
🔹उम्र 26 साल, मेरी शादी 16 January 2020 को हुई थी मैंने शादी से पहले काफी काफी हस्तमैथुन किया था जिससे मेरा लिंग टेढ़ा हो गया वीर्य बिल्कुल पानी के जैसा हो गया शीघ्रपतन की समस्या हो गई शादी के 15-20 दिन बाद ही पत्नी ने ताने देने शुरू कर दिए फिर संपर्क किया उन्होंने मुझे अपना कोर्स *Dr Nuskhe Roko-G Power Kit* के बारे में बताया मैंने तुरंत मंगा कर सेवन शुरू किया आप यकीन मानिए कि 2 महीने में मेरी जिंदगी का कायाकल्प हो गया मैं आपसे अपने अनुभव इसीलिए शेयर कर रहा हूं की कोई भाई की शादीशुदा जिंदगी बच सके
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
*आप भी अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं मेरे पर्सनल नंबर पर आपका नंबर गुप्त रखा जाएगा और जिन लोगों ने अभी तक हमारे किट का उपयोग नहीं किया है वह किट लेने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें*
*डॉ नुस्खे*
☎⚡Whats_app *7455896433*
जिन लोगों को ये 3 सेक्स समस्यायें हों,* *1 लिंग पतला, टेढ़ा होना ।*2 हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना । 3 – लिंग में कड़ापन ना आना तुरन्त ढीला हो जाना तथा,*शीघ्रपतन की बीमारी । #RokoG Kamdev Power Kit only 2398rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2398rs https://wa.link/h6hl00
Dr Nuskhe Roko-G Kamdev Power Kit ( *डॉ. नुस्खे रोकोज़ी कामदेव पावर किट*) घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2398rs https://wa.link/fejlki
*इस पोस्ट को जनहित में अधिक से अधिक शेयर करें जिससे किसी रोगी को लाभ मिल सके*
नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि #G1Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें http://www.mokshvan.com/product/dr-nuskhe-g1-drop/
ब्रैस्ट साइज बढ़ाने और स्तन टाइट करने की औषधि और मसाज ऑइल डॉ नुस्खे किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें मूल्य 748rs https://wa.link/0mq1ri
#शिलाजीत के फायदे : शुद्ध शिलाजीत घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें मूल्य 698rs https://wa.link/8xqeym
नींद नहीं आने की समस्या, दिमागी कमजोरी, स्ट्रेस का आयुर्वेदिक उपचार Dr Nuskhe Brain Power kit मूल्य 1046rs घर बैठे ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक👇 करें https://wa.link/gm8ho5
कब्ज, पेट गैस, खाना नहीं पाचन, खराब पाचनतंत्र को ठीक करने की आयुर्वेदिक औषधि Dr Nuskhe Kabj Killer kit मूल्य 804rs ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://wa.link/x1nn8g
वज़न घटाने, detoxify करने, फेफड़ों को साफ करने की और नींद की समस्या को दूर करने की Dr Nuskhe Detoxify kit घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 2195rs https://wa.link/am9tpt
3-5 किलो वज़न कम बिना डायटिंग
घर बैठे 50 दिन की 100% आयुर्वेदिक बिना साइड इफेक्ट के Dr Nuskhe Weight loss Kit ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 1098 पूरे भारत में delivery https://wa.link/3wnrcw
बालों को गिरने से बचाने का डॉ नुस्खे शिकाकाई तेल घर बैठे ऑर्डर करने करने के लिए click करें https://wa.link/e4536v
मोटापे से जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका का दर्द की आयुर्वेदिक उपचार किट
Dr Nuskhe Joint Walker Kit मूल्य 1348rs
घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें https://wa.link/4d98cp
बाल झड़ने की दवा बालों को झड़ने से रोकने के सही उपाय कर सकेंगे। Dr Nuskhe kesh Arogya oil जल्दी ऑर्डर करे बहुत फायदेमंद अभी ऑर्डर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|https://wa.link/mb9qm4
ब्रैस्ट साइज बढ़ाने और स्तन टाइट करने की औषधि और मसाज ऑइल डॉ नुस्खे किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें https://wa.link/o4zcza मूल्य 748rs
नींद नहीं आना, depression, घबराहट, बेचैनी, स्ट्रेस को दूर करने के लिए घर बैठे आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Stress Relief kit मूल्य 698rs ऑर्डर करने के लिए click करें https://wa.link/vy9mgl
डॉ नुस्खे Fatnemy Tea वज़न घटाने के लिए आयुर्वेदिक खोज है जो हर उम्र के स्त्री पुरुष के मोटापे को खत्म करने में लाभदायक है।
इसके नियमित सेवन से कब्ज, मोटापा, गैस और acidity जैसी समस्याओं में बहुत जल्द लाभ होता है।
Dr Nuskhe Fatnemy Tea शरीर से अतिरिक्त वज़न घटाकर आपको एक आदर्श फिगर प्रदान करने में लाभदायक और बेडौल शरीर को सुंदरता प्रदान करने में असरदार।
वज़न घटाने की आयुर्वेदिक चाय Dr Nuskhe Fatnemy Tea मूल्य 699rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक करें https://wa.link/o415pk या Call 8527186638 Whatsapp
👍हर भारतीय शेयर करे
मोटापा मुक्त भारत ☘️
अब शुगर को करें कंट्रोल घर बैठे डॉ नुस्खे शुगर कंट्रोल किट मूल्य 929 ऑर्डर करने के लिए Click करें https://wa.link/fu69li
अस्थमा ( दमा), साँस की तकलीफ की आयुर्वेदिक उपचार दवाई घर बैठे प्राप्त करने के लिए Whatsapp करें या लिंक पर क्लिक करें https://wa.link/y1q6ik
Dr nuskhe Kam C oil से अगर लिंग की मसाज की जाती है तो उस से लिंग की कमजोर नसों को ताकत मिलती है और इससे नपुंसकता और शीघ्रपतन जैसी समस्या का भी उपचार हो जाता है. घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक👇 करें https://wa.link/xukivs
डॉ. नुस्खे हॉर्स पावर किट हर पुरुष की पहली पसंद💏
मर्दाना प्रदर्शन और शक्ति में वृद्धि
मरदाना शक्ति आती है, वीर्य गाढ़ा बनता है💧
धातु रोगों का जड़ से इलाज होगा
सेक्स करने के टाइम पीरियड को बढ़ाये
शीघ्रपतन💧 बंद करने में मदद करे
अधिक से अधिक यौन आत्मविश्वास और नियंत्रण का एहसास
अधिक रोमांचक यौन जीवन का आनंद💏
शुक्राणुओं की संख्या बढ़ता है
लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है
यह आपके हार्मोन के असंतुलन को विनियमित करने के लिए आपकी मदद करता है
इससे सेक्स की इच्छा बढ़ जाती है.
चिकित्सक स्वीकृत और अनुशासित
बिना कोई दुष्प्रभाव के साथ सुरक्षित आयुर्वेदिक🌾
धातु रोग, मर्दाना कमजोरी💪, देर तक नहीं टिकना 1 मिंट में निकल जाने की समस्या, शुक्राणु के पतलेपन की आयुर्वेदिक उपचार डॉ नुस्खे हॉर्स पावर किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://wa.link/u0ctfd
Whats_app 8527186638
पोस्ट को हर भारतीय शेयर🤳 करे शायद किसी का घर बच जाए 👆🌾✍️👍
इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें
कर भला हो भला 🌱✍️
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स ग्रुप जॉइन करने के लिए click करें और लाभ पाएं
https://www.facebook.com/groups/814694312604132/?ref=share
हर भारतीय जुड़ें