गुड़हल के फूल को जमाएका के नाम से भी जाना जाता है. एक ओर जहां ये फूल देखने में बहुत सुंदर और नाजुक होता है वहीं कई तरह से फायदेमंद भी. इसमें कई ऐसे नेचुरल गुण होते हैं जिनसे त्वचा और बाल सुंदर बनते हैं. सालों से इसका इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन के तौर पर होता आ रहा है.
गिलोय पाउडर औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff0140a30fac
आमतौर पर लोग इस महज एक लाल फूल के रूप में ही देखते हैं पर इसकी इन खूबियों के बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी.
बालों के लिए गुड़हल की उपयोगिता:
गुड़हल का फूल बालों को काला करने में बहुत कारगर है. बादाम की तरह ही ये भी बालों को जल्दी लंबा करने में सहायक है. इस फूल की मदद से बेजान बालों को पोषण मिलता है और ये धूप में खराब हो चुके बालों की मरम्मत करने का काम करता है.
सुपर इम्युनिटी बूस्टर कि औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff070ad15639
गुड़हल का तेल भी बालों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होता है. ये बालों को समय से पहले सफेद नहीं होने देता है. साथ ही ये झड़ते बालों की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण है. इसक पंखुडि़यां स्कैल्प को मॉइश्चर करने का काम करती हैं. साथ ही ये फूल एक बहुत अच्छा कंडीशनर और मॉइश्चराइजर भी है.
गुड़हल फूलऔषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff02195c3aad
त्वचा के लिए फायदेमंद:
गुड़हल का फूल जहां बालों के वरदान माना जाता है वहीं ये त्वचा के लिए भी विशेष फायदेमंद है. ये कील-मुहांसों, सन-टैन और डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में विशेष कारगर है. इसके साथ ही ये त्वचा के गहरेपन को दूर करके उसे गोरा बनाने में भी इस्तेमाल होता है. गुड़हल त्वचा में कसावट लाकर, झुर्रियों को दूर करने का काम करता है.
एलोवेरा कि औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5ff07255f025f
इसे बोटोक्स प्लांट के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें नेचुरल बोटोक्स इफेक्ट होता है.
त्वचा और बालों की देखभाल के साथ ही गुड़हल की पत्तियों की चाय भी स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत फायदेमंद है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है जो ब्लड-प्रेशर को नियंत्रित करने का काम करता है और टाइप-2 डाइबिटीज में भी फायदेमंद है.
ब्लैक रैसिन्स औषधि किट घर बैठे आर्ड करने के लिए क्लिक करे