बढ़ती उम्र रोकने से लेकर शारीरिक कमोरी दूर करता है Gokhru, ऐसे लेंगे तो होगा फायदा

गोखरू भले दिखने में कितना भी छोटा क्‍यों न हो लेकिन बीमारियों पर रामबाण असर करता है। इसे लेने का तरीका भी काफी सिंपल है। आयुर्वेदिक औषधियों में इसका नाम सबसे ऊपर आता है।

 
बढ़ती उम्र रोकने से लेकर शारीरिक कमोरी दूर करता है Gokhru, ऐसे लेंगे तो होगा फायदा
आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी बूटियां और पेड-पौधे हैं जो औषधीय का काम करते हैं। इन्‍हीं औषधीय जड़ी बूटियों में से एक है ट्रिबुलस टेरेस्ट्रिस या गोक्षुर या गोखरू का एक पौधा है। यह पौधा स्‍किन, बाल सहित अनेक बीमारियों को ठीक करने में काम आता है। यह पौधा भले की दिखने में कितना छोटा क्‍यों न हो लेकिन असर जबरदस्‍त करता है। इस पौधे का फूल, बीज, टहनियां और जड़ आदि सभी कुछ औषधी बनाने के काम आता है। यहां जानें गोखरू किन किन बीमारियों से लड़ने के काम आता है।

​बढ़ाए टेस्‍टोस्‍टेरोन

डॉ नुस्खे kam dev चूर्ण पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://waapp.me/wa/hPmwHZUd
इस पौधे को पुरुषों में मेल हार्मोन बढ़ाने के लिये भी जाना जाता है। यही नहीं यह पुरुष कामेच्छा, स्तंभन दोष आदि रोग को दूर करने में मदद करता है। प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिये यह जड़ी बूटी की तरह काम करता है।

डॉ नुस्खे x power kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://waapp.me/wa/J9PybN3x

​PCOS को ठीक करे

गोखरू महिलाओं में पीसीओडी को ठीक करता है। यह बाझपन का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। यही नहीं यह मासिक धर्म के दर्द को भी कम करने में सहायक है। इससे महिलाओं में मेनोपॉज के लक्षण भी काफी कम होते हैं।

एक्‍जिमा में लाभकारी

एक्‍जिमा की वजह से जब स्‍किन पर खुजली होने लगती है तब गोखरू बड़ा काम आता है। एक्जिमा एक इंफ्लेमेटरी त्वचा समस्या की श्रेणी में आता है, जबकि गोखरू के फल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो एक्जिमा के खतरे को कम कर सकता है।

डॉ नुस्खे DHATU SHAKTI KIT ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://waapp.me/wa/tJk5GwWp

​दिल से जुड़ी बीमारियों को करे दूर

गोखरू का सेवन हृदय से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में मददगार है। यह खून में कोलेस्‍ट्रॉल, ब्‍लड शुगर और बीपी की समस्‍या को भी दूर करता है। इसे व्‍यक्‍ति को नियमित सेवन करना चाहिये।

​किडनी स्‍टोन के लिए

किडनी की बीमारी काफी आम हो चुकी है मगर गोखरू गुर्दे में पड़ी पथरी को खत्‍म करने और उसके इलाज में सहायक है। इस पौधो को आयुर्वेद में यूरीन रिटेंशन, बुखार और गुर्दे की पथरी के लिए किया जाता है।

डॉ नुस्खे stone cure kit ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://waapp.me/wa/GJ4FLzmH

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.