ऑस्टियोपोरोसिस से मतलब हड्डियों के कमजोर होने से। इस बीमारी में समय के साथ हड्डियां कमजोर होना शुरु हो जाती है जिसका कारण है कोशिकाओं का पूरी तरह से निर्माण न होना। क्योंकि जितनी संख्या में कोशिकाओं का निर्माण होता है उससे ज्यादा तो विनाश हो जाता है। इसकी वजह है कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन डी जैसे पोषक पदार्थों को आहार में शामिल न करना। जिसकी वजह से हड्डियों का क्षरण तेजी से होने लगता है। अगर हड्डियों को कमजोर होने से बचाना है तो जरूरी है कि सही आहार का सेवन किया जाए।
धार्मिक और आयुर्वेदिक ज्ञान से जुड़ने के लिए ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.facebook.com/groups/4025784530817101/?ref=share
क्या हैं लक्षण
ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण उम्र के तीसवें पड़ाव से ही नजर आ सकते हैं। इस समय यदि किसी की हड्डियों में दर्द या फिर टूट फूट होती है तो वो सही हो जाती है लेकिन ये बीमारी का शुरुआती चरण होता है। अगर इसी उम्र से ही हड्डियों को मजबूत करने वाले आहार का सेवन किया जाए तो 40 वर्ष के बाद हड्डियों से जुड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो आइए जानें किन पदार्थों का सेवन लाभदायक हो सकता है।
खट्टे फलों का सेवन
सभी का मानना है कि कैल्शियम से भरपूर पदार्थो का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती है। लेकिन विटामिन सी की मदद से भी हड्डियों को मजबूत करने में मदद मिलती है। क्योंकि विटामिन सी में हड्डियों के क्षरण को रोकने वाले पदार्थ भी होते हैं। विटामिन सी की मदद से कोलेजन का निर्माण होता है जो बोन और कार्टिलेज में मौजूद रहता है। लेकिन एक शोध में इस बात का भी पता चला है कि महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में इस विटामिन का सेवन करने से फायदा होता है। इसलिए प्रतिदिन एक संतरा खाना सेहत के लिए सही है।
बादाम
बादाम को आहार में शामिल करना बहुत आसान है और इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है। क्योंकि यह कैल्शियम और पोटैशियम का एक बेहतरीन स्त्रोत है। अगर आप सोच रहें है कि बादाम में फैट की मात्रा ज्यादा होती है तो बता दें कि थोड़ी सी मात्रा का सेवन करने से केवल शरीर को लाभ ही होगा।
घर बैठे डॉ नुस्खे काली किशमिश black raisin ऑर्डर करने के लिए click करें मूल्य 555rs (400gm) Dr Nuskhe Black Raisins {Kali Kishmish} in Pet Jar👇 packing
https://dl.flipkart.com/dl/nuskhe-black-raisins-kali-kishmish-pet-jar-packing/p/itm7f06b7fd342ba?pid=AYDFXBG3M8GFVDB4&cmpid=product.share.pp
गुड़
चीनी के जगह पर गुड़ का सेवन करना सेहत के लिए सही है क्योंकि आजकल बहुत सी बीमारियों की वजह चीनी ही है। इसलिए अपने आहार में प्राकृतिक मिठास लाने के लिए गुड़ का इस्तेमाल करें।
मछली और हरी सब्जियां
दूध और दूध से जुड़े पदार्थों का सेवन करने से कैल्शियम मिलता है और हड्डियां मजबूत होती है। लेकिन शरीर की मजबूती के लिए केवल दूध ही नहीं बल्कि मछली और हरी सब्जियों का सेवन भी फायदेमंद है क्योंकि कुछ हरी सब्जियों में कैल्शियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जैसे काले, चाइनीज गोभी। इन सब्जियों में विटामिन के की मात्रा भी होती है जो हड्डियों के लिए जरूरी है।