अधिकतर लोग जानते हैं कि मलाई सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है. कुछ लोगों को इसका स्वाद बेहद पसंद आता है, तो वहीं कुछ लोग इसमें मौजूद ज्यादा फैट की वजह से इसके सेवन से बचते हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी सेहत के लिए फायदेमंद मलाई स्किन को खूबसूरत बनाने में भी बेहद लाभकारी होती है.

आइए जानते हैं मलाई किस तरह से स्किन को खूबसूरत बनाती है-

1. दूध में मौजूद परत जिसे मलाई कहते हैं, वे स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करती है. कुछ मिनटों तक चेहरे पर मलाई से मसाज करने से स्किन के डैमेज टीश्यूज रिपेयर हो जाते हैं, जिससे स्किन हेल्दी बनती है.

2. मलाई सिर्फ स्किन को मॉइस्चराइज ही नहीं करती है, बल्कि इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है. इसके लिए मलाई में थोड़ा सा शहद मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं. इससे आपकी स्किन पर चमक आएगी.

3. आपको जानकर हैरानी होगी कि मलाई त्वचा की रंगत को भी निखारती है. मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन पर मौजूद टेनिंग को दूर कर के स्किन को नेचुरल तरीके से निखारती है.

दमकता चेहरा चाहिए तो एलोवेरा कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे डॉ नुस्खे पर

https://chatwith.io/s/600e62bb1ad3d

4. कुछ लोगों के चेहरे पर अधिक काले धब्बे होते हैं, जिनपर कई महंगी क्रीम भी असर नहीं करती हैं. लेकिन अब आप अपने धब्बों से राहत पा सकते हैं. इसके लिए धब्बों पर मलाई लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जल्दी असर चाहती हैं तो मलाई में थोड़ा सा नींबू का रस मिला कर लगाएं. मलाई के सूखने पर ताजे पानी से मुंह धो लें. जल्दी फर्क नजर आने लगेगा.

वतारी कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/60097ef005e77

https://cutt.ly/4j1tJ01

Ayurvedic medicine asthma buy online dr nuskhe herbal santhi

गिलोय कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/6009813a9190b

https://cutt.ly/Qj1uCvO

 

 

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.