बदलते माैसम में त्वचा का बेजान और सख्त हो जाना एक आम समस्या है। लेकिन समय पर इनका इलाज न करने से आपकी त्वचा की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपकी त्वचा भी बदलते मौसम की मार झेल रही है तो कुछ घरेलू नुस्खों से आप अपनी त्वचा की रंगत बनाए…
बदलते माैसम में त्वचा का बेजान और सख्त हो जाना एक आम समस्या है। लेकिन समय पर इनका इलाज न करने से आपकी त्वचा की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपकी त्वचा भी बदलते मौसम की मार झेल रही है तो कुछ घरेलू नुस्खों से आप अपनी त्वचा की रंगत बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं बेदाग और मुलायम त्वचा पाने के घरेलू नुस्खों के बारे में
– एक बड़ी चम्मच नीम की सूखी पत्तियां, दो बड़ी चम्मच जौ का आटा, दो बड़ी चम्मच चने का आटा, दो बड़ी चम्मच मुलतानी मिट्टी का पाउडर, आधा चम्मच शहद, कुछ बूंद नीबू का रस मिलाकर लेप तैयार करें और चेहरे पर लगाने से भी दाग-धब्बे कम होते हैं।
– ओटमील के चूरे में थोड़ा-सा दूध मिलाएं। पेस्ट तैयार कर लें। त्वचा पर लगाकर सूखी उंगलियों से दो से तीन मिनट तक मसाज करें। 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। पानी से धो लें।
कैसे करें इस्तेमाल :
- करी पत्ते को अच्छी तरह से धो लें।
- रोज सुबह खाली पेट आठ से दस पत्तियों का सेवन करें।
- समस्या के दिनों में यह प्रक्रिया रोजाना कर सकते हैं।
-
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ चैनल ग्रुप से जुड़ने के लिए click करेंलिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://cutt.ly/yh9UXUH)आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | *Dr Nuskhe Roko-G Capsule* का रात में दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://cutt.ly/yh9UXUH)
– ड्राई स्किन को बार-बार साफ करने की जरूरत नहीं होती। त्वचा को साफ और मॉश्चराइज करने के लिए शहद बेस्ट ऑप्शन है। कुटे हुए बादाम और शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें और चेहरे पर पांच से सात मिनट के लिए लगाकर साफ कर लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप एक छोटे चम्मच दूध में पांच बूंदे कैमोमाइल तेल डालकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
– कुछ गांठ ताजा हल्दी, बड़ी चम्मच मलाई, कुछ बूंदें गुलाबजल लें। अब हल्दी को काट कर सिल कर पीस लें। इसमें मलाई और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर कुछ दिन तक हर रोजाना लगाने से त्वचा साफ-सुथरी और बेदाग बनेगी।
अगर आपकी डाइट संतुलित है और आप पोषण से भरपूर आहार ले रहे हैं तो इसका प्रभाव आपकी त्वचा पर भी दिखता है। अपने आहार में प्रोटीन को शामिल करें। ताजा फल आहार में होने से आप त्वचा में नई जान डाल सकते हैं।