नाखूनों में संक्रमण स्वस्थ्य के लिए नुकसानदेह है। यह गंदगी, प्रदूषण, साफ-सफाई ना होना, सिंथेटिक मोजे और पैरों में देर तक पसीना जमा रहने की वजह से होता है। शरीर में असंतुलित पीएच लेवल और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से भी यह समस्या हो सकती है।

इन्फेक्शन हो जाने पर अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, होगा तुरंत फायदा
नाखूनों में संक्रमण स्वस्थ्य के लिए नुकसानदेह है। यह गंदगी, प्रदूषण, साफ-सफाई ना होना, सिंथेटिक मोजे और पैरों में देर तक पसीना जमा रहने की वजह से होता है। शरीर में असंतुलित पीएच लेवल और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से भी यह समस्या हो सकती है। अगर इसका इलाज सही समय पर ना किया जाए तो इससे नाखून मोटे हो जाते हैं जिनमें आगे चल कर बहुत दर्द होता है।
लोहिया अस्पताल के डॉक्टर संदीप चौधरी के अनुसार, नाखूनों में संक्रमण गंदगी, प्रदूषण, साफ-सफाई ना होना, सिंथेटिक मोजे और पैरों में देर तक पसीना जमा रहने की वजह से होता है। इसमें सफाई जरूरी है।
मर्दाना शक्ति बढ़ाने का डॉ नुस्खे कोंच बीज चूर्ण घर बैठे ऑर्डर करने के लिए Whatsapp लिंक पर click करें

https://waapp.me/wa/qavGdeVw

आप चाहें तो ये घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

ऐपल साइडर विनेगर
इसमें पाए जाने वाले ऐसिटिक एसिड और ऐंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं जो नाखूनों के संक्रमण को बढ़ने नहीं देते। ऐपल साइडर विनेगर और पानी की बराबर मात्रा लें। अब इसमें अपने पैर और हाथ दोनों भिगों दें। फायदा होगा।

माउथ वॉश
माउथ वॉश में ऐंटीसेप्टिक और ऐंटी-फंगल गुण होते हैं जिसकी वजह से वह मुंह के कीटाणु मर जाते हैं। इसीलिए यह नाखूनों के संक्रमण लिए फायदेमंद है।
वज़न घटाने की आयुर्वेदिक चाय Dr Nuskhe Fatnemy Tea मूल्य 699rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

https://waapp.me/wa/Q7DvhgN9

ऑरगैनो
ऑरगैनो ऑयल में ऐंटी-फंगल, ऐंटी बैक्टीरियल, ऐंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं। जो नाखूनों के संक्रमण से बचाते हैं।

नींबू का रस
नींबू का रस नाखूनों के इन्फेक्शन को ठीक करता है। नींबू में पाए जाने वाला सिट्रस एसिड उन बैक्टीरिया को खत्म करता जिससे इन्फेक्शन होता है। नींबू का रस दिन में दो बार नाखूनों पर लगाएं। आराम मिलेगा।

टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल नाखूनों के संक्रमण को ठीक करने के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें ऐंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। थोड़ा सा टी ट्री ऑयल लें उसमें जैतून का तेल मिलाएं। अब रुई की मदद से इसे नाखूनों पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।

गर्म पानी
हमेशा अपने हाथों और नाखूनों को गर्म पानी से धोए क्योंकि गर्म पानी से डेड स्किन निकल जाती है जिससे नाखूनों में संक्रमण नहीं होता है। यही नहीं गर्म पानी से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है।
ब्रैस्ट साइज बढ़ाने और स्तन टाइट करने की औषधि और मसाज ऑइल डॉ नुस्खे किट घर बैठे आर्डर करने के लिए Whatsapp लिंक पर क्लिक करें मूल्य 1247rs

https://waapp.me/wa/e6mmiF8H

लहसुन
लहसुन से नाखूनों का संक्रमण ठीक किया जा सकता है। इसमें ऐंटी फंगल गुण होते हैं जिससे दोबारा बैक्टीरिया नहीं पनपते। कुछ लहसुन की कलियां लें और इसे अच्छे से मैश कर लें। फिर इसमें वाइट विनेगर मिलाएं और लगाएं।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.