सलाद और जूस के रूप में चुकंदर का प्रयोग शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है।
इसमें आयरन, पोटेशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, विटामिन डी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार यह मीठा, खून बढ़ाने वाला और पेशाब की समस्या में लाभकारी होता है।

वतारी चूरन आयुर्वेदिक उपचार

https://cutt.ly/1k9L5Sy

 

 

 

एनीमिया: शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने वाले तत्व चुकंदर और उसकी पत्तियों में प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसके लिए चुकंदर, उसकी पत्तियां, गाजर और टमाटर को मिलाकर बनाया गया जूस नियमित रूप से पीना चाहिए।
कब्ज एवं बवासीर: इसमें फाइबर की मात्रा कब्ज की समस्या को दूर करती है, जिससे बवासीर की तकलीफ में आराम होता है।

क्या आप दिमाग तेज़ करना चाहते हैं तो आज ही Dr Nuskhe का Brain Prash मंगाये ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://cutt.ly/zkNfvg4

खून की शुद्धि: यह शरीर से विषैले पदार्थो को निकालकर रक्त को साफ करता है। इसे रोजाना खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।माहवारी: चुकंदर खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है, जिससे अनियमित माहवारी की समस्या दूर होती है।
हडि्डयां: चुकंदर शरीर में कैल्शियम को बढ़ाता है, जिससे हडि्डयां मजबूत होती हैं व हडि्डयों का भुरभुरापन नहीं सताता।

अपनी सेक्स प्रॉब्लम को सही करे Dr nuskhe के roko-g capsule के  साथ 

https://cutt.ly/EkNp4Kd

 

डॉ.मनोज गुशरीर में कई बार खून की कमी हो जाती है. इसकी भरपाई नहीं होने से कई बीमारियां शरीर को घेर सकती है. खून की कमी से शरीर में बीमारियां तो फैलती ही है, साथ ही शरीर में कमजोरी भी आ जाती है. वहीं खून की कमी से आंखों को भी नुकसान पहुंचता है और हड्डियां भी कमजोर हो जाती है. इसके लिए जरूरी है कि शरीर में खून की मात्रा को बनाए रखना चाहिए. शरीर में खून की कमी की पूर्ति के लिए फल और सब्जियां काफी मददगार साबित हो सकती है.प्ता डूमोली, आयुर्वेद विशेषज्ञ

हर्बल सांठी आयुर्वेदिक उपचार

https://cutt.ly/7k7QTLI

 

 

खून की कमी को दूर करने के लिए चुकंदर भी फायदेमंद साबित होता है. रोजाना चुकंदर के सेवन से शरीर में खून की मात्रा को पर्याप्त स्तर तक लाया जा सकता है. वहीं चुकंदर और अनार को मिलाकर जूस पीने से भी काफी फायदा मिलता है. दोनों का जूस बनाकर पीने से शरीर में जरूरी हीमोग्लोबिन बनाया जा सकता है.

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.