लगातार उल्टी-दस्त होने से शरीर में कमजोरी, चक्कर और बेहोशी आती है। साथ ही, शरीर में तेजी से मिनरल्स यानी खनिज तत्त्वों की कमी होने लगता है। उल्टी-दस्त से शरीर में सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, हाइड्रो क्लोराइड की कमी हो जाती है। इससे हाथ-पैरों में दर्द, आंतों का मूवमेंट और हार्ट की गति कम हो जाती है।
मांसपेशियों में दर्द, चक्कर और बेहोशी आती है। बुजुर्गों, लिवर के मरीजों में सोडियम की दिक्कत ज्यादा होती है। ऐसे लोग जिनकी मांसपेशियां कमजोर होती हैं उन्हें भी उल्टी-दस्त में ऐसी दिक्कतें ज्यादा होती हैं। ऐसी दिक्कत होने पर मरीज को तुरंत चिकित्सक की परामर्श से दवाएं और खानपान में बदलाव करना चाहिए। कई बार समय पर इलाज न मिलने से स्थिति गंभीर हो सकती है।
सिट्रस फ्रूट्स नींबू, केला और संतरा खाना चाहिए
उल्टी-दस्त होने पर पहले मरीज को ओआरएस घोल देते हैं। यदि नहीं है तो घर पर ही नींबू, नमक और चीनी की शिकंजी बनाकर दें। इसके अलावा खूब पानी पीना चाहिए। शरीर में मिनरल्स की कमी को पूरा करने के लिए सिट्रस फ्रूट्स नींबू, संतरा, केला आदि खाना चाहिए। समय से इन मिनरल्स व पानी की कमी पूरा न होने से किडनी भी फेल हो सकती हैै।
कैसे करें इस्तेमाल :
- करी पत्ते को अच्छी तरह से धो लें।
- रोज सुबह खाली पेट आठ से दस पत्तियों का सेवन करें।
- समस्या के दिनों में यह प्रक्रिया रोजाना कर सकते हैं।
-
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ चैनल ग्रुप से जुड़ने के लिए click करेंलिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://chat.whatsapp.com/HVSieDiNS360hjOySeqZEgआयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | *Dr Nuskhe Roko-G Capsule* का रात में दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://chat.whatsapp.com/HVSieDiNS360hjOySeqZEg