क्रिसमस के मौके पर कुछ इस अंदाज में सजाएं क्रिसमस ट्री
क्रिसमस ट्री को सजाए बिना इस त्योहार को मनाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यूं तो बाजार में पहले से ही सजे-सजाए क्रिसमस ट्री भी मिलते हैं लेकिन आप इस ट्री को घर लाकर इसे अपनी पसंद से भी डेकोरेट कर सकते हैं.
समस दुनिया के हर कोने में उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर लोग घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और उपहार बांटते हैं. इस मौके पर लोग अपने घरों को विशेष तौर पर सजाते हैं. रोशनी और लड़ियों से सजे घर बेहद आकर्षक नजर आते हैं.
पर इस दिन एक चीज जो सबसे खास होती है, वो है क्रिसमस ट्री. लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री को तरह-तरह से सजाते हैं. कुछ लोगों के घरों में नेचुरल क्रिसमस ट्री होते हैं तो कुछ आर्टिफिशियल क्रिसमस ट्री को विभिन्न तरीकों से सजाते हैं.
बच्चों में क्रिसमस ट्री को सजाने को लेकर खास उत्साह होता है. वैसे भी बिना क्रिसमस ट्री के क्रिसमस पर्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यूं तो बाजार में पहले से ही सजे-सजाए क्रिसमस ट्री भी मिलते हैं लेकिन अगर आप इन्हें घर लाकर सजाएं तो अपनी पसंद के अनुसार इसमें चीजों को सुसज्जित कर सकते हैं. क्रिसमस ट्री के अलावा इस दिन लोग अपने घरों को मोमबत्ती लगाकर भी रोशन करते हैं.
ठंडे प्रदेशों में तो लोग बर्फ के क्रिसमस ट्री भी बनाते हैं और उसमें तरह-तरह की चीजें लगाकर उसे सजाते हैं. पर अगर इस बार आपने भी क्रिसमस ट्री सजाने का सोचा है तो ये टिप्स आपके लिए काफी फायदे के हो सकते हैं
Dr Nuskhe केश आरोग्य oil
घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://waapp.me/wa/R977oCeD
1. लाइट लगाकर सजाएं अपना क्रिसमस ट्री
क्रिस्मस ट्री को रंग-बिरंगी लाइट्स लगाकर खूबसूरत बनाया जा सकता है. आजकल बाजार में कई तरह की रंग-बिरंगी लाइट्स उपलब्ध हैं. आप चाहें तो इन लाइट्स को ट्री पर लगा सकते हैं. लाइट्स लगाते समय एक बात का ध्यान जरूर दें कि सभी लाइट्स एक ही जैसी न हों. तरह-तरह की लाइट्स लगाना ज्यादा बेहतर विकल्प होगा.
अब कोई नहीं कहेगा मोटा/मोटी घर बैठे ऑर्डर करें Dr Nuskhe Weight loss Kit मूल्य 1098rs पूरे भारत में delivery – घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
2. सजाने के लिए है बहुत कुछ
क्रिसमस ट्री पर लगाने के लिए कई तरह की चीजें बाजार में उपलब्ध हैं. आप चाहें तो बाजार में बिकने वाली इन चीजों को ट्री पर लगा सकते हैं. जिनमें बेल्स, गिफ्ट्स और छोटे-छोटे बॉल भी शामिल हैं. हालांकि एक ही आकार और तरह की चीजों का इस्तेमाल करने से अच्छा होगा कि आप रंग-बिरंगी और विभिन्न आकार वाली चीजें इस्तेमाल में लाएं
डॉ नुस्खे स्टोन क्लियर कीट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://waapp.me/wa/eNNvdXiD
3. रूई लगाकर दें बर्फ का एहसास
क्रिसमस ट्री पर जगह-जगह रूई के फाहे लटका दें. इन्हें देखकर लगेगा जैसे ट्री पर बर्फ गिरी हो. ट्री के आस-पास कुछ गिफ्ट पैक रख दें और कुछ मोमबत्तियां भी लगा दें. और हां, क्रिसमस ट्री पर सैंटा क्लॉज की टोपी लगाना न भूलें.
Dr Nuskhe weh on
घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
4. इस तरह दें पारंपरिक लुक
क्रिसमस ट्री को पारंपरिक लुक देने के लिए ईसा मसीह, मदर मेरी की छोटी मूर्ति भी रख सकते हैं. पास में ही छोटे खिलौने और मिट्टी की भेड़ रख दें. क्रिसमस ट्री पर गोल्डन पेपर को छोटा-छोटा काटकर बिखेर दें. आप चाहें तो बाजार में बिकने वाले ग्लिटर को भी छिड़क सकते हैं.
Dr Nuskhe Joint Walker Kit
घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें