आजकल के बदलते लाइफस्टाइल में बहुत से लोग नशे के आदी हो गए हैं और पुरुष ही नहीं बल्कि कई महिलाएं भी शराब, गांजा, भांग, सिगरेट जैसे चीजों का सेवन करने लगे हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि नशे की लत से मजबूर लोग कंट्रोलिंग पावर से अधिक नशीली चीजों का सेवन कर लेते हैं और उन्हें तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है. साथ ही उनके साथ रहने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से भांग के नशे को उतारने का उपाय बताने जा रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भांग का रस बनाया जाता है भांग पीने के बाद इसके कण दिमाग की नसों को प्रभावित करते हैं जो हंसी- खुशी, दुख- उदासी आदि से जुड़ी होती है. इसलिए ही जब लोग भांग का सेवन करते हैं तो आपने देखा होगा कि कुछ लोग हंसने लगते हैं तो वहीं कुछ लोग रोने भी लगते हैं. क्योंकि उनके दिमाग में कई बार खुशी की बातें याद आने लगती है तो हंसने लगते हैं और दुख की बात याद आती है तो रोने लगते हैं.

दमा, अस्थमा को जड़ से ख़त्म करने की आयुर्वेदिक औषधि घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें https://cutt.ly/ckJYbHs

Ayurvedic medicine asthma buy online dr nuskhe herbal santhi click to order https://cutt.ly/ckJYbHs 

वजन घटाने की आयुर्वेदिक चाय घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करें https://cutt.ly/rkJT1Cc

अगर आप चाहते हैं कि भांग पीने के बाद इस तरह की परेशानी ना हो तो इस लेख के माध्यम से आपको भांग का नशा उतारने के कुछ बेहतरीन उपाय बताते हैं.
चलिए जानते हैं भांग का नशा उतारने का उपाय-
1 .पकी इमली-
30 ग्राम पकी हुई इमली को लेकर 250 मिलीलीटर पानी में भिगोकर रख दें. अब इमली हाथों से मथकर छान लें. फिर उसमें 30 ग्राम गुड़ मिलाकर इस मिश्रण को पिलाएं. इससे भांग का नशा जल्दी उतरता है.
2 .छाछ-
भांग के नशे से पीड़ित व्यक्ति को छाछ पिलाएं या फिर आप मीठा दही भी पिला सकते हैं.
3 .नींबू-
आप भांग पीने वाले व्यक्ति को नींबू चूसने को दे सकते हैं या फिर नींबू का रस या नींबू पानी पिला सकते हैं.
4 .न दें खाने को मीठी चीजें-
भांग के नशे के बाद आपको भरपेट खाना खाना नहीं चाहिए या कोई मीठी चीज नहीं खानी चाहिए. इससे भांग का नशा और अधिक हो जाता है.

कैसे करें इस्तेमाल :
  • करी पत्ते को अच्छी तरह से धो लें।
  • रोज सुबह खाली पेट आठ से दस पत्तियों का सेवन करें।
  • समस्या के दिनों में यह प्रक्रिया रोजाना कर सकते हैं।
  • फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ चैनल ग्रुप से जुड़ने के लिए click करें
    लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://cutt.ly/yh9UXUH)
    आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य कि यौन शक्ति को वाजी (घोड़े) कि तरह ही बनाने कि प्रक्रिया ही सेक्स शक्ति को बढ़ाने वाली होती हे | *Dr Nuskhe Roko-G Capsule* का रात में  दूध के साथ सेवन करने के बाद पुरुष सेक्स से सम्बन्धित सभी सुखों को प्राप्त कर सकता है, और इस समस्या का जड़ हमेशा के लिये समधाना किया जां सकता है|
    लिंग को #टाइट और सख्त बनाने का #आयुर्वेदिक #Capsule ( Dr. Nuskhe Roko-G घर बैठे पूरे भारत में ऑर्डर करने के लिए #click करें https://cutt.ly/yh9UXUH)

5 .सरसों तेल-
भांग का नशा यदि आप तुरंत उतारना चाहते हैं तो सरसों के तेल को थोड़ा गुनगुना कर लें और फिर भांग के नशे से पीड़ित व्यक्ति की दोनों कानों में दो- दो बूंद डाल दें. ध्यान रहे तेल ज्यादा गर्म ना हो.
6 .अदरक-
भांग का नशा उतारने में अदरक बहुत ही मददगार होता है. इसके लिए भांग के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और इन टुकड़ों को नशे की हालत में पीड़ित व्यक्ति को खिलाएं. इससे भांग का नशा जल्दी उतर जाता है.
7 .नारियल पानी-
नारियल पानी भांग के नशे को उतारने में काफी मददगार होता है. साथ ही आप ज्यादा से ज्यादा खट्टे फल खिलाएं. इससे भांग या शराब का नशा जल्दी उतरता है.

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.