सौंफ। हरी और कुरकुरी सौंफ हम सभी मुखवास के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। यही सौंफ सेहत के लिए भी खासी गुणकारी है। आइए जानते हैं इसके ऐसे  फायदे जो सेहत के लिए अनमोल हैं। सौंफ में विटामिन सी की जबर्दस्त मात्रा है और इसमें आवश्यक खनिज भी हैं जैसे कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, आयरन और पोटेशियम।आपने यह देखा होगा कि प्रायः रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद वेटर सौंफ खाने को देते हैं। सौंफ का उपयोग घरों में भी अनेक तरह से किया जाता है इसलिए आप लोग बराबर सौंफ का सेवन करते होंगे। वास्तव में छोटा सा दिखने वाला सौंफ बहुत ही गुणकारी होता है लेकिन अधिकाश लोग सौंफ के इस्तेमाल के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते होंगे। आपको शायद यह पता नहीं होगा कि सौंफ एक औषधि है और इसके बारे में आयुर्वेद में बहुत सारी बातें बताई गई हैं।

अगर आपको भी है पत्थरी की समस्या तो घबराएं नहीं अपनाये डॉ नुस्खे स्टोन किलर किट घर बैठे आर्डर करने के लिए आज ही निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://wa.link/c1zeu8

 

सौंफ वात तथा पित्त को शांत करता है, भूख बढ़ाता है, भोजन को पचाता है, वीर्य की वृद्धि करता है। हृदय, मस्तिष्क तथा शरीर के लिए लाभकारी होता है। यह बुखार, गठिया आदि वात रोग, घावों, दर्द, आँखों के रोग, योनि में दर्द, अपच, कब्ज की समस्या में फायदा पहुंचाता है। इसके साथ ही यह पेट में कीड़े, प्यास, उल्टी, पेचिश, बवासीर, टीबी आदि रोगों को ठीक करने में भी सहायता करता है। इसके अलावा सौंफ का प्रयोग कई अन्य रोगों में भी किया जाता है।

अब दे नशे की लत को लात अब पाईये किसी भी तरह की नशे की लत से छुटकारा अगर आप भी किसी भी तरह की नशे की लत से परेशान है तो अपनाये डॉ नुस्खे G1 Drop घर बैठे आर्डर करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे  https://wa.link/ulck9c

 

सौंफ क्या है 

सौंफ का उपयोग प्राचीन काल से मुंह को शुद्ध  करने और घरेलू औषधि के रूप में होता आ रहा है। इसका पौधा लगभग एक मीटर ऊंचा तथा सुगन्धित होता है। इसके पत्तों का प्रयोग सब्जी के रूप में भी किया जाता है। भूमध्यसागरीय इलाके में सौंफ जैसा ही एक पौधा  पाया जाता है जिसे एनीसीड  कहते हैं। इसका उपयोग इटालवी भोजन में किया जाता है।

सौंफ के फायदे

सौंफ  का औषधीय प्रयोग, प्रयोग की मात्रा और विधियां ये हैंः-

 

पेट की गैस की परेशानी में सौंफ के सेवन से लाभ 

1-2 ग्राम सौंफ की जड़  के चूर्ण का सेवन करने से कब्ज में लाभ होता है। सौंफ के बीज का काढ़ा बना लें। इसे 5-10 मिली मात्रा में भोजन के प्रत्येक ग्रास के साथ छोटे बच्चों को पिलाने से बच्चों का कब्ज ठीक होता है। आयु के अनुसार मात्रा में सौंफ के बीजों  की चटनी का सेवन करने से डकार और पेट की गैस की समस्या ठीक होती है।

किसी भी तरह की मानसिक बीमारी , अनिद्रा व तनाव जैसी बीमारी से राहत पाने के लिए आज ही घर बैठे डॉ नुस्खे ब्रेन पावर किट आर्डर करे आर्डर करने क लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे  https://wa.link/ct9zii

सौंफ के इस्तेमाल से सिरदर्द से आराम 

सौंफ को पानी के साथ पीसकर ललाट पर लगाने से सिरदर्द से आराम मिलती है। सौंफ खाने से सिरदर्द से आराम मिलता है।

आँखों के रोग में सौंफ से फायदा 

सौंफ के पत्ते के रस में रूई को भिगोकर आँखों पर रखें। इससे आँखों की जलन, दर्द तथा लालिमा की परेशानी ठीक होती है।

1-2 ग्राम सौंफ (sauf) चूर्ण में 65 मि.ग्रा. खसखस यानी पोस्त के दानों का चूर्ण मिला लें। इसे नियमित सेवन करने से आँखों के रोग ठीक होते हैं तथा आँखों की रोशनी बढ़ती है। सौंफ खाने से आँख के रोग में फायदा मिलता है।

2-4 ग्राम सौंफ चूर्ण में बराबर भाग खाँड मिलाकर सेवन करें। इससे मानसिक रोग तथा गाय के दूध के साथ सेवन करने से आँख के रोग ठीक होते हैं।

डॉ नुस्खे ब्लैक रैसिन्स घर बैठे आर्डर करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://wa.link/ci4d1z

सौंफ के उपयोग से जुकाम में फायदा 

15-30 मिली सौंफ  के काढ़ा या सौंफ का पानी पीने के फायदे से जुकाम में लाभ होता है।

सौंफ के सेवन से खाँसी में लाभ 

अंजीर के साथ सौंफ का सेवन  करने से सूखी खाँसी, गले की सूजन से राहत जल्दी मिलती है। बस सेवन की मात्रा सही होनी चाहिए।

मुँह के रोग में सौंफ का उपयोग फायदेमंद 

सौंफ का काढ़ा बनाकर उसमें फिटकरी मिलाकर गरारा करने से मुँह के छालों में लाभ होता है। सौंफ में बराबर मिश्री मिलाकर सेवन करने से मुँह से बदबू आने की परेशानी ठीक होती है।

अगर आप भी अपने बढ़ते शुगर से परेशान है ढेरो उपाए करके देख चुके है पर कोई फायदा नहीं हुआ है तो चिंता न करे आज ही डॉ नुस्खे शुगर कण्ट्रोल किट घर बैठे आर्डर करे आर्डर करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://wa.link/zyh7a4

हकलाने की बीमारी में करें सौंफ का प्रयोग

15-30 मिली सौंफ काढ़ा में मिश्री तथा गाय का दूध मिलाकर पिएं। इससे हकलाना की परेशानी कम होती है।

सांसों की बीमारी (दमा) में सौंफ का सेवन लाभदायक 

अंजीर के साथ सौंफ का सेवन करने से सूखी खाँसी, गले की सूजन तथा लंग कैंसर में लाभ होता है। 5 मिली सौंफ के पत्तों के स्वरस का सेवन करने से अस्थमा में लाभ होता है।

भूख की कमी को ठीक करता है सौंफ

बराबर-बराबर भाग में सौंफ , बिडंग, बनायं तथा काली मिर्च का चूर्ण लें। इसे 2-5 ग्राम की मात्रा में गुनगुने जल के साथ सेवन करने से भूख बढ़ती है।

कब्ज में फायदेमंद सौंफ का प्रयोग 

अगर आप भी पेट की कब्ज ,गैस से परेशान है तो आज ही डॉ नुस्खे कब्ज किलर किट घर बैठे आर्डर करे आर्डर करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें https://wa.link/3g4rwj

1-2 ग्राम सौंफ (sof) की जड़ के चूर्ण का सेवन करने से कब्ज में लाभ होता है।

सौंफ के बीज के काढ़ा को 5-10 मिली मात्रा में भोजन के प्रत्येक ग्रास के साथ छोटे बच्चों को पिलाने से बच्चों का कब्ज ठीक होता है।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.