मसूड़ों की बीमारी से जूझ रहे हैं तो ब्लड प्रेशर बढ़े होने का खतरा दोगुना होता है। यह दावा यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, मसड़ों की बीमारी पीरियोडॉन्टाइटिस से जूझ रहे 250 लोगों पर रिसर्च की गई। रिसर्च में सामने आया कि इनमें 2.3 गुना तक ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था।
डॉ नुस्खे शक्ति मंत्र पाउडर ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://cutt.ly/exJlgLT
क्या होती है मसूड़ों की बीमारी पीरियोडॉन्टाइटिस
पीरियोडॉन्टाइटिस मसूड़ों में होने वाला संक्रमण है। इस संक्रमण में ब्लीडिंग होने के साथ दांत कमजोर होने का खतरा बढ़ता है। शोधकर्ता कहते हैं, पीरियोडॉन्टाइटिस से जूझ रहे 250 में से 14 फीसदी मरीजों में हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन की समस्या पाई गई।
डॉ नुस्खे Roko G capsule ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://cutt.ly/6xOErw4
मसूड़ों की बीमारी कितनी गंभीर है, मरीजों में इसका स्तर देखा गया। इसके अलावा ब्लड प्रेशर नापा गया, ब्लड टेस्ट किया गया। टेस्ट के जरिए ये जांचा गया कि ब्लड में सी-रिएक्टिव प्रोटीन कितना है। ब्लड में सी-रिएक्टिव प्रोटीन का स्तर अधिक होना शरीर में सूजन बढ़ने का इशारा करता है। इसके अलावा रिसर्च में उम्र, जेंडर, बीएमआई, स्मोकिंग और फिजिकल एक्टिविटी जैसे फैक्टर को भी शामिल किया गया है।
मर्दाना ताकत बढ़ाने का अचूक उपाय है डॉ नुस्खे कामदेव चूर्ण, जानें सेवन करने के तरीके
कुछ शारीरिक कमजोरियां जैसे- स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, कमजोरी आदि समस्याएं हैं जो मन पर नियंत्रण न होने की वजह से होती है.
लिंग को कठोर🌵 बनाने में लाभदायक और पुरुष की खोयी हुई ऊर्जा को दुबारा प्रदान करने में आयुर्वेद की खोज डॉ. नुस्खे कामदेव चूर्ण
डॉ नुस्खें कामदेव चूर्ण
धातुविकार,
शीघ्रपतन,
स्वपनदोष ,
शुक्रविकार,
सेक्स में मन न लगना,
शुक्राणुओ की कमी,
धातु दुर्बलता,
शारीरिक दुर्बलता,
लिंग में तनाव ना होना,
घर बैठे डॉ नुस्खे कामदेव चूर्ण ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें 250gm 599rs
👍✍️
घर बैठे डॉ नुस्खे कामदेव चूर्ण – Dr Nuskhe Kamdev Churna ऑर्डर करने के लिए click👍 करें*
https://cutt.ly/dxJT4G0
खतरनाक है पीरियोडॉन्टाइटिस का बैक्टीरिया
शोधकर्ता डॉ. इवा एगुइलेरा कहती हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ा होने पर कई लोग इसके लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं। नतीजा, दिल की बीमारी का खतरा भी बढ़ता है। शोधकर्ता फ्रेंसेस्को कहते हैं, पीरियोडॉन्टाइटिस का बैक्टीरिया मसूड़ों को डैमेज कर सकता है। यही बैक्टीरिया शरीर में सूजन को बढ़ाकर हाई ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें भी पैदा कर सकता है।
नारी यौवन पाक के फायदे
https://cutt.ly/xxLPwo2
गर्भाश्य को मजबूत करता है
मासिक धर्म की समस्याओं का
इलाज करने का आयुर्वेदिक
औषधि है
सफेद पानी की समस्या
ऊर्जा और शक्ति को बढ़ाता है
अंडे न बनना आदि समस्याओं
को दूर करें
कमर दर्द पीठ दर्द सिर दर्द
सिर भारी होना हाथ पैरो में
जलन पेट में दर्द अनियमित
विकत मासिक हाथ पैरो की
झनझनाहट आदि को दूर करता है
नारी यौवन किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://cutt.ly/xxLPwo2
मसूड़ों में समस्या हो तो बीपी चेक कराएं
शोधकर्ताओं का कहना है, हमारी रिसर्च यह साबित करती है कि ज्यादातर लोग अपने बढ़े हुए ब्लड प्रेशर के बारे में अंजान रहते हैं। कभी भी मसूड़ों में समस्या हो तो अपने ब्लड प्रेशर को जरूर चेक कराएं। इससे समय पर बीमारी को पकड़ा जा सकता है।
हायपरटेंशन जर्नल में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, दिन में दो बार दांतों की सफाई ज्यादातर ओरल प्रॉब्लम्स को दूर रखती है।