Home Remedies for Oily Skin: गर्मी के दिनों में ऑयली स्किन और भी ज्यादा चिपचिपी हो जाती है। जिनकी त्वचा तैलीय (Oily skin) है, उन्हें और भी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। गर्मी में तैलीय त्वचा का खास ख्याल रखना होता है, क्योंकि मुंहासे, फोड़े-फुसियां, पसीना आने से स्किन एलर्जी, रैशेज जैसी समस्याएं अधिक हो सकती हैं। गर्मी में ऑयली स्किन पर अधिक मेकअप करने से भी बचना चाहिए। यदि आप चाहती हैं कि आपकी ऑयली स्किन गर्मी में हेल्दी (oily skin care in summer) रहे, तो ये नेचुरल होम रेमेडीज (Home Remedies for Oily Skin) और स्किनकेयर रुटीन (natural skincare routine) जरूर अपनाएं।
जोड़ों के दर्द की आयुर्वेदिक दवा Dr Nuskhe Vatari kit मुल्य 888rs घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक करें
https://waapp.me/wa/kXB1wMUq
घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लिक करें
https://waapp.me/wa/kXB1wMUq
क्लिंजिंग के लिए लगाएं दही
सबसे पहले अपने चेहरे पर दही (home remedies for oily skin in hindi) लगाएं। दही से 2 मिनट तक अच्छी तरह से चेहरे पर मसाज करें। फिर इसे 5 मिनट तक रहने दें। अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और साफ तौलिये से थपथपाकर सुखाएं। ऐसा करने के बाद साबुन बिल्कुल ना लगाएं।
स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
https://waapp.me/wa/9Nz4okfZ
घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍 करें
https://waapp.me/wa/9Nz4okfZ
स्क्रब के लिए शहद
अब दूसरे स्टेप को फॉलो करने से आपकी त्वचा को पोषण मिलने के साथ ही स्किन टोन होगा। इससे मृत त्वचा कोशिकाएं (dead skin cells) भी निकल जाती हैं। एक-एक बड़ा चम्मच शहद, दही और कॉफी पाउडर लें। इन्हें एक साथ अच्छी तरह से मिला लें। अपने चेहरे पर यह पेस्ट लगाएं। यदि आपको मुंहासे या दाने निकल रहे हैं, तो स्क्रब करने से बचें। यह त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकता है। दो मिनट के लिए इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, बीड़ी, गांजे, भांग को छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि G1Drop हर भारतीय को शेयर करे शायद किसी का घर बच जाए| घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://www.ayurvedastreet.com/product/detail/Dr-Nuskhe-G1-Drop
घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://www.ayurvedastreet.com/product/detail/Dr-Nuskhe-G1-Drop
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक (Summer Face Pack For Oily Skin)
1 आपकी त्वचा ऑयली यानी तैलीय है, तो आप सप्ताह में इस फेस पैक को दो-तीन बार जरूर लगाएं। फेस पैक तैयार करने के लिए आपको चाहिए शहद, बेसन, टमाटर का रस और दही। इन सभी को एक-एक चम्मच लें। इन्हें एक साथ मिलाएं और चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे सूखने दें। जब सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरा धो दें। अपने चेहरे को थपथपाएं। फिर मॉइस्चराइजर लगाएं। आप इन अन्य होममेड फेस मास्क व्यंजनों को भी आज़मा सकते हैं।
2 मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक भी चेहरे को कूल रखता है। मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाएं और सूखने दें। थोड़ी देर बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
3 तैलीय त्वचा (summer skin care routine for oily skin) पर चावल का आटा और हल्दी से तैयार फेस पैक भी लगाना हेल्दी होता है। एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा, चुटकीभर हल्दी, 1 चम्मच शहद और खीरे का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस फेस पेक को अपनी ऑयली स्किन पर लगाएं। थोड़ी देर यूं ही रहने दें और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। ध्यान रखें कि किसी भी फेस पैक को लगाने के बाद चेहरे पर साबुन ना लगाएं।