दही के फायदों के बारे में तो आप जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दही में पानी डालकर मथने से जो छाछ तैयार किया जाता है वो दही से ज्यादा फायदेमंद होता है। ग्रामीण इलाकों में आज भी मट्ठा या छाछ का उपयोग प्रमुखता से किया जाता है। इस लेख में हम आपको छाछ के फायदे और सेवन के तरीके के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

छाछ के प्रकार

दही के स्वाद के अनुसार ही छाछ भी मीठा, खट्टा और बहुत खट्टा हो सकता है। पानी मिलाने और मक्खन निकालने की मात्रा के आधार पर छाछ के कई प्रकार होते हैं। बिना जल के केवल दही को मथ कर तैयार किया गया तक्र ’घोल‘, एक-चौथाई जल मिलाकर तैयार किया गया ’तक्र‘ तथा आधा जल मिलाकर तैयार किया ’उदश्वित्‘ कहलाता है। स्नेह (घी) निकाल कर बिना जल मिलाए मथा गया दही ’मथित‘ कहलाता है।

छाछ के गुण

आयुर्वेद में छाछ के अनेक गुणों के बारे में बताया गया है। छाछ में लघु, मधुर, अम्ल, अग्नि बढ़ाने वाले, स्रोतों (Body Channels) को स्वच्छ करने वाले गुण होते हैं। खाना खाने के बाद छाछ का सेवन करना पाचन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

छाछ में नमक मिला कर पीने से यह पाचन-शक्ति को बढ़ाती है। पूर्णतः घी निकाल कर तैयार किया गया छाछ  बहुत हल्का और पथ्य (हितकर) माना गया है। घी निकाले बिना तैयार किया तक्र बहुत भारी (गरिष्ठ), बलकारी और कफकारक होता है।

मर्दानगी को लाए वापस 15 दिन मे खुद फर्क़ देखे 100%आयुर्वेदिक दवा से इलाज लिंग का ढीलापन, लिंग में तनाव की कमी,जोश ना आना, 1 मिनट में ही छुटा जाना
पारिवारिक जीवन तभी सुखी होगा जब आपअच्छे से पार्टनर को खुश रखेंगे आपके शरीर में स्टेमिना यानि ताकत की कमी है तो आयुर्वेदिक उपचार कराए इन सब समस्याओं का जड़ से इलाज आयुर्वेदिक दवाओं से किया जाता है घर बैठे डॉ नुस्खे वीर्य शोधन चूर्ण ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें   https://cutt.ly/3lBq57d

घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://cutt.ly/3lBq57d

छाछ के फायदे

छाछ का सेवन हमारी सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है। पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के साथ यह ह्रदय रोगों में भी काफी लाभकारी है। आइये जानते हैं कि अन्य किन समस्याओं में छाछ का सेवन फायदेमंद होता है।

बवासीर में फायदेमंद

पेट में कब्ज़ होना बवासीर होने की सबसे मुख्य वजह होती है। छाछ पीने से पाचन दुरुस्त होता है और कब्ज़ दूर होता है। इस तरह बवासीर की समस्या में आराम मिलता है। आयुर्वेद में भी बवासीर ठीक करने के घरेलू नुस्खे के रूप में छाछ पीने की सलाह दी गयी है।

असंतुलित कफ दोष से जुड़े रोगों में फायदेमंद

छाछ में त्रिकटु (सोंठ, कालीमिर्च, पिप्पली) और यवक्षार का मिश्रण मिलाकर सेवन करने से कफ से होने वाले रोगों में लाभ मिलता है।

असंतुलित वात होने वाले रोगों में फायदेमंद

मर्दानगी को लाए वापस 15 दिन मे खुद फर्क़ देखे 100%आयुर्वेदिक दवा से इलाज लिंग का ढीलापन, लिंग में तनाव की कमी,जोश ना आना, 1 मिनट में ही छुटा जाना
पारिवारिक जीवन तभी सुखी होगा जब आपअच्छे से पार्टनर को खुश रखेंगे आपके शरीर में स्टेमिना यानि ताकत की कमी है तो आयुर्वेदिक उपचार कराए इन सब समस्याओं का जड़ से इलाज आयुर्वेदिक दवाओं से किया जाता है घर बैठे डॉ नुस्खे वीर्य शोधन चूर्ण ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें   https://cutt.ly/3lBq57d

घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://cutt.ly/3lBq57d

अल्प अम्ल छाछ में सोंठ व सेंधा नमक का मिश्रण मिलाकर सेवन करने से वात के प्रकोप से होने वाले रोगों से आराम मिलता है।

असंतुलित पित्त से होने वाले रोगों में फायदेमंद

अम्लता रहित मीठे छाछ में शक्कर मिलाकर पीना पित्त-विकारों में लाभकारी होता है।

मूत्रकृच्छ्र ( पेशाब करने में दर्द) रोग में लाभकारी

अगर आपको पेशाब करते समय दर्द महसूस होता है तो ऐसे में छाछ का सेवन आपके लिए गुणकारी है। छाछ में गुड़ मिलाकर पीने से इस दर्द से राहत मिलती है।

एनीमिया में लाभकारी है छाछ

छाछ में चित्रक मिलाकर सेवन करने से एनीमिया रोग में लाभ होता है। एनीमिया एक गंभीर बीमारी है इसलिए इससे पीड़ित होने पर सिर्फ़ घरेलू उपायों पर निर्भर ना रहें बल्कि नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें।

छाछ का सेवन कब करें

दोपहर का खाना खाने के बाद छाछ का सेवन करना सर्वाधिक गुणकारी माना जाता है। इसके अलावा कई लोग सुबह नाश्ते के बाद भी छाछ का सेवन करते हैं।

छाछ का सेवन कब ना करें

ज्यादा खट्टा छाछ हानि पहुँचाता है, अतः उसका सेवन नहीं करना चाहिए। छाती में घाव या दुर्बलता, मूर्च्छा, चक्कर, जलन और रक्तस्राव में एवं वर्षाकाल की गर्मी में छाछ का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

मर्दानगी को लाए वापस 15 दिन मे खुद फर्क़ देखे 100%आयुर्वेदिक दवा से इलाज लिंग का ढीलापन, लिंग में तनाव की कमी,जोश ना आना, 1 मिनट में ही छुटा जाना
पारिवारिक जीवन तभी सुखी होगा जब आपअच्छे से पार्टनर को खुश रखेंगे आपके शरीर में स्टेमिना यानि ताकत की कमी है तो आयुर्वेदिक उपचार कराए इन सब समस्याओं का जड़ से इलाज आयुर्वेदिक दवाओं से किया जाता है घर बैठे डॉ नुस्खे वीर्य शोधन चूर्ण ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें   https://cutt.ly/3lBq57d

घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://cutt.ly/3lBq57d

बिना पका हुआ  छाछ (मट्ठा) कोष्ठ में जमा कफ को तो नष्ट करता है, परन्तु गले में कफ को उत्पन्न करता है। अतः पीनस, खाँसी, दमा और गले के रोगों में ताजे छाछ का प्रयोग न करके पके छाछ को प्रयोग में लाना चाहिए।

अब आप छाछ के फायदों से भलीभांति परिचित हो चुके हैं। रोजाना सीमित मात्रा में छाछ का उपयोग करें। अगर आप किसी बीमारी के इलाज के लिए छाछ का उपयोग औषधि के रूप में करना चाहते हैं तो पहले किसी चिकित्सक से परामर्श ज़रूर लें।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.