जिंदगी की जद्दोजहद को शायरों और कवियों ने अपने शेर-कविताओं में शिद्दत से पेश किया है। उनके शेर और कविताओं में जिंदगी का दर्द समाया हुआ है। ऐसी रचनाएं हमें जिंदगी का मतलब करीब से समझाती हैं। हिम्मत के साथ जीवन की मुश्किलों का सामना करने की ताकत देती हैं। काव्य चर्चा सेक्शन में हम यहां प्रसिद्ध शायरों और कवियों के इन्हीं भाव-शब्दों को पेश कर रहे हैं।

हमजुबां…

उनसे कह दो मुझे खामोश ही रहने दें ‘वसीम’,
लब पे आएगी तो हर बात गिराँ गुज़रेगी
-वसीम बरेलवीरहिये अब ऐसी जगह चलकर जहां कोई न हो
हम-सुखन कोई न हो और हमजुबां कोई न हो
-गालिब
ज़िक्र जिस दम भी छिड़ा उन की गली में मेरा
जाने शरमाए वो क्यूँ गाँव की दुल्हन की तरहदाग़ मुझ में है कि तुझमें ये पता तब होगा
मौत जब आएगी कपड़े लिए धोबन की तरहजिस में इंसान के दिल की न हो धड़कन ‘नीरज’
शायरी तो है वो अख़बार के कतरन की तरह

आस होगी न आसरा होगा
आने वाले दिनों में क्या होगामैं तुझे भूल जाऊँगा इक दिन
वक़्त सब कुछ बदल चुका होगा
नाम हम ने लिखा था आँखों में
आँसुओं ने मिटा दिया होगाआसमाँ भर गया परिंदों से
पेड़ कोई हरा गिरा होगाकितना दुश्वार था सफ़र उस का
वो सर-ए-शाम सो गया होगा

उसने मेरी हथेली पे अपनी नाज़ुक सी
ऊँगली से लिखा मुझे प्यार है तुमसे…
न जाने कैसी स्याही थी की वो..
लफ्ज़ मिटे भी नहीं और
आज तक दिखे भी नहीं…
आए ठहरे और रवाना हो गए
ज़िंदगी क्या है, सफ़र की बात है
-हैदर अली जाफ़रीबस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए…
अब मेरी कोई ज़िंदगी ही नहीं
अब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या
-जौन एलियाअदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया
-फ़रियाद आज़र
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे
हम रहें जब तक हमारा हौसला जिंदा रहेवक्त ने माना हमारे बीच रख दीं दूरियां
कोशिशें ये हों दिलों में रास्ता जिंदा रहेऐ मिरे दुश्मन तुझी ने दी मुझे जिंदादिली
मैं अगर जिंदा रहूं, तू भी सदा जिंदा रहे

प्यार से सुलझाइये, हल गुत्थियां हो जाएंगी
जब तलक संसार है ये फलसफा जिंदा रहे

मेरी कविता, मेरे दोहे, गीत मेरे और गजल
मैं रहूं या न रहूं मेरा कहा जिंदा रहे

-अशोक अंजुम

माहताब…

आ जिंदगी तू आज मेरा कर हिसाब कर
या हर जबाब दे मुझे या लाजबाब करमैं इश्क करूंगा हज़ार बार करूंगा
तू जितना कर सके मेरा खाना खराब करया छीन ले नज़र कि कोई ख्वाब न पालूं
या एक काम कर कि मेरा सच ये ख्वाब कर

या मयकशी से मेरा कोई वास्ता न रख
या ऐसा नशा दे कि मुझे ही शराब कर

जा चाँद से कह दे कि मेरी छत से न गुजरे
या फिर उसे मेरी नज़र का माहताब कर

क्या जख्म था ये चाक जिगर कैसे बच गया
कर वक़्त की कटार पर तू और आब कर

ग्लोइंग ,स्मूथ ,सॉफ्ट और निखरी त्वचा कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

Black Raisins घर बैठे अभी आर्डर पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या whatsappकरे

https://chatwith.io/s/603784fc508b5

dr nuskhe black raisins

गिलोय पाउडर औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/60378526c5925

Black Raisins घर बैठे अभी आर्डर पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या whatsappकरे

https://chatwith.io/s/603784fc508b5

dr nuskhe black raisins

किडनी और पथरी कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/6037858e84293

केश आरोग्य कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
शिकाकाई ऑयल कि औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.