यदि हम अपने शरीर के अनुसार खाना नहीं खाते हैं तो वह हमारे शरीर के लिए हानिकारक साबित होने लगता है। वह हमें न केवल अंदर से नुक़सान पहुंचाना शुरू कर देता है बल्कि उसका असर हम अपनी स्किन पर भी देख सकते हैं। यदि आपकी स्किन भी बहुत डल व बहुत खराब दिखती है जिस वजह से आपकी उम्र ज्यादा दिखाई देती है, ऐसे में आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको ऐसे फूड से दूर रहना चाहिए, जो हेल्दी नहीं हैं। क्योंकि ऐसे फूड आपको समय से पहले बूढ़ा (Worst Food That Causes Aging) बना सकती है। आपको कुछ चीजें खानी बंद कर देनी चाहिए।
उम्र से पहले बूढ़ा बनाने वाले फूड – Worst Food That Causes Aging In Hindi
महिला व पुरुष अपनी सेक्स क्षमता को बढाने के लिये आज हि Dr Nuskhe का Dr Nuskhe Sxont Loose Leaf Tea मंगवाए
https://chat.whatsapp.com/HVSieDiNS360hjOySeqZEg
1- तीखा खाना – (Spicy Food)
बहुत से लोगों को तीखा खाना पसंद होता है लेकिन स्पाइसी फूड आपकी ब्लड वेसल में सूजन पैदा कर देता है। जिस कारण वह फट भी सकती है। इस कारण आपके चेहरे पर पर्पल निशान देखने को मिलते हैं। यह आपके शरीर के तापमान को भी बढ़ा देता है। यदि पसीने के साथ कुछ बैक्टेरिया मिल जाते हैं तो उनसे आपको पिंपल्स भी होने शुरू हो जाते हैं।
2- सोडा व एनर्जी ड्रिंक – (Energy Drinks)
जितना ज्यादा आप सोडा या एनर्जी ड्रिंक पीते हैं उतना ज्यादा जल्दी आपकी सेल्स के टिश्यू की उम्र बढ़ती जाती है। इस प्रकार की ड्रिंक्स में ज्यादा शुगर व कैलोरीज़ भी होती हैं। जो आपके शरीर के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होती है। यह आपके दांतों के लिए भी हानिकारक होते हैं। इसलिए इन ड्रिंक्स को न पिएं।
3- एल्कोहल का सेवन – (Alcohol)
यदि आप भी शराब पीने के शौकीन हैं तो बता दें कि यह शराब आपकी स्किन की दुश्मन होती है। एल्कोहल आपको डिहाइड्रेट करती है अर्थात यह आपके शरीर का सारा पानी सोख लेती है। जिस कारण आपका शरीर अपने काम अच्छे से नहीं कर पाता है और आपकी स्किन में भी इस कारण बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होने लग जाती हैं। इसलिए ज्यादा एल्कोहल का सेवन न करें।
सेक्स प्रॉब्लम तथा शरीर की कमजोरियों को दूर करने के लिये डॉ नुस्खे का Dr Nuskhe Kamdev Churan आज ही ऑनलाइन आर्डर करे
4- प्रोसेस्ड मीट का प्रयोग – (Processed Meat)
प्रोसेस्ड मीट में अधिक नमक व सीजनिंग का प्रयोग किया जाता है जो आपके स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहता। यह सोडियम व केमिकल्स आपके शरीर में इन्फ्लेमेशन कर सकते हैं। इन्हें ज्यादा खाने से आपको स्ट्रोक, हृदय रोगों व डायबिटीज आदि का खतरा हो सकता है।
5- ज्यादा फ्राइड फूड – (Fried Foods)
यदि आप भी ज्यादा जंक फूड खाते हैं तो इसे कम कर दीजिए क्योंकि इस प्रकार के खाने में फ्री रेडिकल्स होते हैं जोकि आपकी सेल्स के मॉलिक्यूल्स को डेमेज कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन अपनी असली उम्र से बहुत ज्यादा बड़ी दिख सकती है। इसलिए आपको इस प्रकार का फूड कम से कम खाना चाहिए।
6- बेक किए गए खाद्य पदार्थ – (Baked Food)
बेक की गई चीजें यदि फ्राइड नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं होता की वह आपकी स्किन के लिए अच्छी नहीं है। ऐसे पदार्थों में शुगर की मात्रा अधिक होती है और इनसे आपको हृदय रोग, स्ट्रोक व टाइप 2 डायबिटीज जैसी बीमारियों की सम्भावना काफी हद तक बढ़ जाती है। इसलिए आपको बेक चीजें जैसे बिस्किट, केक भी ज्यादा मात्रा में नहीं खाने चाहिए।